मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के चयन पर उठाए सवाल, की लाइव प्रसारण की ये खास मांग
2012 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके इस खिलाड़ी ने 2019 वर्ल्ड कप में भारत की हार का ठिकरा भी चयन समिति पर फोड़ा है।
भारतीय टीम के बल्लेबाज मनोज तिवारी ने हाल ही में टीम की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इस चयन प्रकिया का लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए ताकी पता चल सके कि खिलाड़ी को किस आधार पर चुना जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि जब चयन समिति से टैलेंटिड खिलाड़ी की अनदेखी के बारे में पूछा जाता है तो वह एक दूसरे पर आरोप ही लगाते हुए दिखाई देते हैं।
मनोज तिवारी ने एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पर लाइव पर कहा ''टीम का चयन लाइव होना चाहिए, ताकि पता चले कि किस खिलाड़ी को किस आधार पर चुना जा रहा है। इससे हमें पता चलेगा कि चयन उचित है या अनुचित। सामान्य तौर पर जब पूछा जाता है कि उन्हें क्यों अनदेखा किया गया तो वह एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखाई देते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि चयन समिति की बैठक का लाइव प्रसारण होना चाहिए।''
2012 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके इस खिलाड़ी ने 2019 वर्ल्ड कप में भारत की हार का ठिकरा भी चयन समिति पर फोड़ा है। तिवारी ने नंबर चार के बल्लेबाज पर सवाल उठाए हैं।
मनोज तिवारी ने कहा ''उन्होंने चार साल नंबर चार की पोजिशन तय करने में लगाए, लेकिन फिर वह तय नहीं हो पाया। जब वे एक जगह भरने के लिए इतना समय लगाते हैं तो कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। इससे पता चलता है कि चयन में कंसीस्टेंसी की कमी है।''
ये भी पढ़ें - अमिताभ बच्चन के स्वस्थ होने की दुआ करने पर पाकिस्तान के शोएब अख्तर हुए ट्रोल
2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मनोज तिवारी ने भारत के लिए अभी तक कुल 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं। वहीं बात आईपीएल की करें तो पिछले दो साल से उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल रहा है। तिवारी के नाम आईपीएल के 98 मैचों मेें 1695 रन दर्ज है।
जब 2019 में उन्हें आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिला था तो वो इस चीज से काफी नाखुश थे। तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा था ''उन्होंने चार साल नंबर चार की पोजिशन तय करने में लगाए, लेकिन फिर वह तय नहीं हो पाया। जब वे एक जगह भरने के लिए इतना समय लगाते हैं तो कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। इससे पता चलता है कि चयन में कंसीस्टेंसी की कमी है।''
वहीं जब इस साल भी उन्हें नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला तो उन्होंने दुख नहीं बल्कि जश्न मनाया। तिवारी ने इस साल की नीलामी में नहीं बिकने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा "जीवन केवल जीने के लिए ही नहीं, बल्कि सेलिब्रेट करने के लिए है। लिहाजा मैं आईपीएल 2020 में खरीददार न मिलने को सेलिब्रेट कर रहा हूं।"