श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में मध्यक्रम के बिखरने के बाद भारत के लिए मनीष पांडे ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मनीष ने इस मुकाबले में भारत के लिए 18 गेंद में 31 रनों की नाबाद पारी खेली जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में श्रीलंका को 202 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। इस मैच को भारत ने में 78 रनों से जीतकर 2-0 से सीरीज अपने नाम किया।
इस शानदार पारी के बाद मनीष ने कहा, ''मैं काफी समय प्लेइंग इलेवन में मौका पाने के लिए इंतजार कर था। हालांकि इस दौरान कोच ने मुझसे से कहा कि तुम्हें मौका मिलेगा और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार था।''
उन्होंने कहा, ''मुझे आज के मैच में खेलने का मौका मिला और मैंने शार्दुल के साथ एक अच्छी पार्टनरशिप की और मैं आगे भी टीम के लिए अपना ऐसा ही योगदान देना चाहता हूं।''
मनीष पीछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। इस साल सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी भी उनके लिए बेहतरीन रहा जबकि इंडिया ए के लिए उन्होंने अच्छा खेल दिखाया।
घरेलू सर्किट पर शानदार बल्लेबाजी करने वाले मनीष पांडे ने कहा, ''इस साल सैयद मुश्ताक अली का सीजन मेरे लिए काफी अच्छा रहा। इसके अलावा कर्नाटक के लिए भी मैंने रन बनाए।''
उन्होंने कहा, ''मैंने नेट में काफी अच्छे से प्रैक्टिस की। कहीं ना कहीं मुझे पता था कि मुझे मौका मिलेगा और मैं उसके लिए तैयार रहना चाहता था। इसके साथ मैं अपने ऑफ साइड के खेल में सुधार करना चाहता हूं जिसके लिए मैं नेट में प्रैक्टिस पर काफी समय दे रहा हूं।''
Latest Cricket News