A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AFG, U 19: मानव सुथार की धमाकेदार गेंदबाजी से चौथे वनडे में भारत ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

IND vs AFG, U 19: मानव सुथार की धमाकेदार गेंदबाजी से चौथे वनडे में भारत ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

भारत अंडर 19 क्रिकेट टीम ने चौथे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।

 Manav Suthar, India vs Afghanistan, IND vs AFG, India vs Afghanistan cricket- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ACB Manav Suthar

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अटल बिहारी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंडिया अंडर-19 टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है।

मानव सुथार के पांच विकेट के दम पर भारत की युवा टीम ने अफगानिस्तानी युवा बल्लेबाजों को 35 ओवरों में 113 रनों पर ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को इंडिया अंडर-19 टीम ने पांच विकेट खोकर 28.1 ओवरों में हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान के लिए ओपनर बल्लेबाज इमरान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। कप्तान फरहान जाखिल ने 23 रनों का योगदान दिया। रहमानुल्लाह ने 15 रन बनाए। इन तीनों के अलावा अफगानिस्तान का कोई और बल्लेबजा दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

इससे पहले भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत की। कुमार कुशाग्र (29) और दिव्यांश सक्सेना (21) पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। दिव्यांश पहले विकेट के लिए पवेलियन लौटे और इसके बाद कुशाग्र 55 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए। अर्जुन मुर्थी एक रन ही बना सके। शाश्वत रावत ने 17 रनों का योगदान दिया। वह 82 के कुल स्कोर पर टीम के चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए।

कार्तिक कृष्णा (5) के रूप में भारत ने अपना पांचवां विकेट खोया। विकेटों के इस गिरते सिलसिले के बीच नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए सौरभ डागर ने नाबाद 24 रनों की पारी खेल भारत को जीत दिलाई। उनके साथ कप्तान शुभांग हेग्ड़े छह रन बनाकर नाबाद रहे।

Latest Cricket News