पार्ल (दक्षिण अफ्रीका)। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद डेविड मलान के अर्धशतक से इंग्लैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली।
दक्षिण अफ्रीका के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मलान की 40 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी की बदौलत 19.5 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान इयोन मोर्गन 26 रन बनाकर नाबाद रहे। मलान और मोर्गन ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।
AUS v IND : IPL में इस वजह से नहीं चला था स्टीव स्मिथ का बल्ला, अब किया खुलासा
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम छह विकेट पर 146 रन ही बना सकी। कप्तान क्विंटन डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 18 गेंद में सर्वाधिक 30 रन बनाए। रेसी वान डेर डुसेन (नाबाद 25) और जॉर्ज लिंडे (29) ने भी 20 रन के आंकड़े को पार किया लेकिन टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
इंग्लैंड की ओर से लेग स्पिनर आदिल राशिद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए। जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
Latest Cricket News