A
Hindi News खेल क्रिकेट महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने कोरोना से प्रभावित लोगों के लिये ‘गेमचेंजर’ नाम से शुरू किया राहत कोष

महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने कोरोना से प्रभावित लोगों के लिये ‘गेमचेंजर’ नाम से शुरू किया राहत कोष

नौशाद के साथ कुछ खिलाड़ी जुड़े हुए है जिनमें तेज गेंदबाज निखित धूमल, सूरज शिंदे (महाराष्ट्र अंडर -23), यश क्षीरसागर (अंडर-23 कप्तान और रणजी खिलाड़ी) और शुभम चौहान (रणजी टीम का मालिशिया) शामिल हैं।

Maharashtra, Ranji Trophy, Cricket, Covid19, Coronavirus, Lockdown- India TV Hindi Image Source : GETTY Ceicket

पिछले रणजी सत्र में कुछ समय के लिये महाराष्ट्र रणजी टीम का नेतृत्व करने वाले नौशाद शेख की अगुवाई में खिलाड़ियों ने मैदानकर्मियों सहित जरूरतमंदों के लिये एक कोष तैयार किया है जिससे कोविड-19 महामारी के कारण तीन सप्ताह के बंद में उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

नौशाद के साथ कुछ खिलाड़ी जुड़े हुए है जिनमें तेज गेंदबाज निखित धूमल, सूरज शिंदे (महाराष्ट्र अंडर -23), यश क्षीरसागर (अंडर-23 कप्तान और रणजी खिलाड़ी) और शुभम चौहान (रणजी टीम का मालिशिया) शामिल हैं। इन सभी ने ‘गेमचेंजर राहत कोष’ नाम से कोष तैयार किया है। नौशाद ने कहा कि उन्होंने स्थानीय स्कोररों से प्रेरित होकर यह कदम उठाया। 

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने अब तक 1.50 लाख रुपये जुटाये हैं और अब मैदानकर्मियों और झुग्गियों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों में राशन के पैकेट बांटने का काम शुरू करेंगे। ’’ 

नौशाद ने कहा, ‘‘केवल महाराष्ट्र के खिलाड़ी ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों-संघों के खिलाड़ी भी मदद के लिये आगे आ रहे हैं। ’’ 

Latest Cricket News