श्रीलंका के फास्ट बॉलर और टी-20 के कप्तान लसिथ मलिंगा के बॉलिंग ऐक्शन की तरह पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है। क्रिकेट पिच पर ओपन चेस्ट बॉलिंग ऐक्शन से पंजा तोड़ू बॉलिंग करने वाले मलिंगा बस तानिया मिनोली पेरेरा की एक मुस्कान पर क्लीन बोल्ड हो गए थे।
दरअसल लसिथ मलिंगा एक ऐड की शूटिंग कर रहे थे जिसकी इवेंट की मैनेजर तानिया थीं। बस एड इवेंट शादी के इवेंट में तब्दील हो गया।
क्रिकेट आया आड़े तानिया और मलिंगा के बीच
मलिंगा की पत्नी तानिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लसिथ मलिंगा और उनकी पहली मुलाकात हिक्कदुवा के एक होटल में हुई थी। वहां मलिंगा एक ऐडशूट के सिलसिले में आए हुए थे। उस समय वह वहां इवेंट मैनेजर थी।
उन्होंने बताया, ''मेरे लिए यह सिर्फ एक छोटी सी मुलाकत थी लेकिन वे मुझे पहली नजर में ही भा गए। मुझे क्रिकेट में दिलचस्पी कम थी इसलिए कम बातचीत हुई।"
Latest Cricket News