A
Hindi News खेल क्रिकेट लाइव ट्विटर रिएक्शन भारत बनाम न्यूजीलैंड: रविंद्र जडेजा की फील्डिंग पर फिदा हुआ ट्विटर, लगा तारीफों का तांता

लाइव ट्विटर रिएक्शन भारत बनाम न्यूजीलैंड: रविंद्र जडेजा की फील्डिंग पर फिदा हुआ ट्विटर, लगा तारीफों का तांता

लाइव ट्विटर रिएक्शन भारत बनाम न्यूजीलैंड: इस सबसे बड़े मुकाबले को लेकर ट्विटर पर फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। इस मैच के दौरान हम आप तक ऐसे ही फनी ट्विटर रिएक्शन पहुंचा रहे हैं।

लाइव ट्विटर रिएक्शन भारत बनाम न्यूजीलैंड: एक दिन एक्सटेंड हुआ सेमीफाइनल मैच, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे - India TV Hindi लाइव ट्विटर रिएक्शन भारत बनाम न्यूजीलैंड: एक दिन एक्सटेंड हुआ सेमीफाइनल मैच, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे लिए मजे

भारतीय गेंदबाजों ने अपनी मारक क्षमता और अनुशासित गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करके विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड पर अपनी टीम का पलड़ा भारी रखा लेकिन बारिश के खलल के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और अब यह आगे बुधवार को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने जब 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन ही बनाये थे तभी बारिश आ गयी जिसके बाद दिन में आगे का खेल नहीं हो पाया। अंपायरों ने भारी बारिश के कारण आउटफील्ड गीली होने से मैच रिजर्व दिन को पूरा करने का फैसला किया। 

सेमीफाइनल और फाइनल के लिये रिजर्व दिन रखा गया है लेकिन इसमें मैच नये सिरे से शुरू नहीं होगा। इस तरह से बुधवार को न्यूजीलैंड बाकी बचे 3.5 ओवर खेलेगा और उसके बाद भारतीय पारी शुरू होगी। अगर कल भी बारिश खलल डालती है और न्यूजीलैंड आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाता है तो डकवर्थ लुईस पद्वति से भारत को 46 ओवरों में 237 रन बनाने होंगे। यदि केवल 20 ओवर का खेल संभव होता है तो भारत के सामने 148 रन क लक्ष्य होगा। बुधवार को भी मैच पूरा नहीं होने की दशा में भारत लीग चरण में अधिक अंक हासिल करने के कारण फाइनल में पहुंच जाएगा। फिलहाल इस सबसे बड़े मुकाबले को लेकर ट्विटर पर फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। इस मैच के दौरान हम आप तक ऐसे ही फनी ट्विटर रिएक्शन पहुंचा रहे हैं। 

जडेजा की फील्डिंग का कमाल

दैट्स रविंद्र जडेजा

संजय माजरेकर हो रहे ट्रोल!

जडेजा बन गए जॉन्टी रोहड्स

बिट्स एंड पीसेस प्लेयर!

ये बारिश भी न!

तो एक दिन के लिए और बढ़ जाएंगी 1 बिलियन लोगों की सिक लीव

अंपायर भी क्या करें!

तो अब ऐसे होगा मैच

माजरेकर और जडेजा विवाद पर बन रहे हैं मजेदार मीम्स

ट्रोलिंग से खिसियाए संजय मांजरेकर ने माइकल वॉन को ट्विटर पर किया ब्लॉक

स्पेशल कीवी टिक्का मसाला, शेफ विराट कोहली

बुमराह की गेंद पर धोनी से छूटा कैच 

मैच के दौरान बीच में डांस करते हुए विराट कोहली 

जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को लेकर सिर्फ विश्व कप ही नहीं बल्कि उन्हें ओलंपिक में भेजने की भी बात कही गई।

इस हालात में खेल रहे हैं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 

जड़ेजा ने लिया विकेट- संजय मांजरेकर को माइकल वॉन ने दिया जवाब 

फैंस की डिमांड- आई लव यू विलियमसन लेकिन अब आउट हो जाओ 

रोहित शर्मा को अभी से याद करने लगे हैं फैंस

जसप्रीत बुमराह का मांझी स्टाइल

ते ये है न्यूजीलैंड की बैटिंग स्ट्रेटजी 

पहला चौका आते ही न्यूजीलैंड के लिए तो चमत्कार हो गया

बुमराह के नाम अद्भुत रिकॉर्ड

मार्टिन गुप्टिल की हो रही है खिंचाई

बल्लेबाजी कर रहे हैं केन विलियमसन

आग उगलती गेंदबाजी कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह 

बुमराह ने चौथे यानी की अपने दूसरे ही ओवर में केवल एक रन देकर मार्टिन गुप्टिल को भेजा पवेलियन।

भारत ने पहली ही गेंद पर अपना रिव्यू गंवा दिया।

 

Latest Cricket News