ICC T20 वर्ल्ड कप के 35वें मुकाबले में वेस्टइंडीज का सामना श्रीलंका से होगा। मौजूदा चैंपियन वेस्टइंडीज को अगर T20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीदों को बरकरार रखना है तो उसको बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करके श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। पहले दो मैचों में हार के बाद वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन रन की करीबी जीत से अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं।
वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये न सिर्फ अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि नेट रन रेट में सुधार के लिये बड़े अंतर से मैच जीतने होंगे। इसके अलावा उसे अन्य मैचों में अपने अनुकूल परिणामों के लिये भी दुआ करनी होगी।
ऐसे में इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 35वां मैच कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 35वां मैच, 04 नवंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंकाके बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 35वां मैच?
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप 2021 का 35वां मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच का मुकाबला?
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप यह मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा।
कहां होगा टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News