लाइव स्ट्रीमिंग न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया T20 वर्ल्ड कप: देखें NZ vs NAM मुकाबला LIVE Online On Hotstar
आईसीसी टी-2021 का 36वां मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट में यह चौथा मुकाबला होगा।
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 अब नॉकआउट के करीब पहुंच गया है। टूर्नामेंट में लगभग टीमें चार-चार मैच खेल चुकी है या फिर खेलने वाली है। ऐसा ही एक मैच ग्रुप-2 में न्यूजीलैंड और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में आज 36वां मैच खेला जाएगा जबकि दोनों टीमों का यह चौथा मैच होगा।
टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन अबतक औसत रहा है। किवी टीम ने तीन में अपने दो मुकाबले जीते हैं जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं नामीबिया ने को तीन में से एक मैच में जीत मिली है।
ऐसे में इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 36वां मैच कब खेला जाएगा ?
न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 36वां मैच, 05 नवंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 36वां मैच?
न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 का 36वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जाएगा।
कब शुरू होगा न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया के बीच का मुकाबला?
न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया के बीच टी20 विश्व कप यह मैच दोपहर 03 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे होगा।
कहां होगा टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया के बीच मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन-
न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (सी), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।
नामीबिया- स्टीफ़न बार्ड, माइकल वैन लिंगन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड विसे, जे जे स्मिट, जान फ्रिलिंक, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बेन शिकोंगो।