लाइव स्ट्रीमिंग इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप: देखें ENG vs SA मुकाबला LIVE Online On Hotstar
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 का आज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के लिए यह मैच करो या मरो का हो गया है।
आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में आज दूसरा मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में लगातार चार मैचों में जीत दर्जकर लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो चुका है।
साउथ अफ्रीकी टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका सिर्फ इंग्लैंड को हराने के बाद ही मिलेगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच खेले जाने वाला यह काफी रोमांचक हो सकता है।
इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 39वां मैच कब खेला जाएगा ?
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 39वां मैच, 06 नवंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 39वां मैच?
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2021 का 39वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जाएगा।
कब शुरू होगा इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच का मुकाबला?
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप यह मैच शाम 07 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा।
कहां होगा टी20 विश्व कप में इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।
कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन-
इंग्लैंड - जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड/डेविड विली, आदिल राशिद।
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।