A
Hindi News खेल क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप: देखें ENG vs AUS मुकाबला LIVE Online On Hotstar

लाइव स्ट्रीमिंग इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप: देखें ENG vs AUS मुकाबला LIVE Online On Hotstar

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में 26वां मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

Live Streaming, England vs Australia, T20 World Cup, ENG vs AUS, cricket, Live streaming - India TV Hindi Image Source : GETTY England  vs Australia, Live Streaming

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में आज का दूसरा मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-1 में शामिल इन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत कर लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों खेमों की कोशिश होगी की वह तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का करें।

ग्रुप-1 में इंग्लैंड की टीम बेहतर रन रेट के साथ चार अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर विराजमान है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी 4 अंक हैं लेकिन रन रेट के कारण वह इंग्लैंड से नीचे दूसरे स्थान पर कायम है।

ऐसे में इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 26वां मैच कब खेला जाएगा ?

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 26वां मैच, 30 अक्टूबर को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप 2021 का 26वां मैच?

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2021 का 26वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जाएगा।

कब शुरू होगा इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला?

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप यह मैच शाम 07 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा।

कहां होगा टी20 विश्व कप में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।

कहां होगा टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्‍ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन-

इंग्लैंड- जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स।

ऑस्ट्रेलिया- डेविड वार्नर, एरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

Latest Cricket News