न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें अपने पहले टी20 खिताब को जीतने पर होगी। 2007 से शुरू हुए इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही है, वहीं न्यूजीलैंड पहली बार खिताबी मुकाबला खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला खेला था जहां इंग्लिश टीम ने उन्हें 7 विकेट से धूल चटाई थी। इस अहम मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं आइए इसके बारे में जानते हैं।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा ?
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जाएगा।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच कब शुरू होगा?
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच शाम 07 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, टॉस 7 बजे होगा।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री में होगा।
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (c), टिम सीफर्ट (wk), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, टॉड एस्टल, काइल जैमीसन, मार्क फेरीवाला
ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (wk), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, केन रिचर्डसन, एश्टन एगर, मिशेल स्वेपसन , जोश इंगलिस
Latest Cricket News