आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम शुक्रवार से यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर शुरू हो रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेजबान न्यूजीलैंड के सामने उतरेगी। बेसिन रिजर्व मैदान की जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे थे, उसी पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों खासकर कप्तान केन विलियम्सन ने पैर जमाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी टीम को भारत के खिलाफ 51 रनों की बढ़त दिला दी। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने उछाल भरी इस पिच पर भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया। उसके बल्लेबाजों ने हालांकि भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा हावी नहीं होने दिया और दूसरे दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 216 रनों के स्कोर के साथ करते हुए बढ़त ले ली। दिन के आखिरी सत्र का खेल खराब रौशनी के कारण पूरा नहीं हो सका, इसलिए समय से पहले ही स्टम्प की घोषणा कर दी गई। स्टम्प्स की घोषणा तक बीजे वाटलिंग 14 और कोलीन डी गैंड्रहोम चार रन बनाकर खेल रहे हैं। 153 गेंदों पर 89 रन बनाने वाले विलियम्सन का विकेट मोहम्मद शमी के हिस्से आया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके मारे।
IND 165/10 (68.1)
NZ 216/5 (71.1)
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पहला टेस्ट मैच कितने बजे से शुरू होगा?
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 04:00 बजे शुरू होगा। टॉस 03:30 बजे होगा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला टेस्ट मैच बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?
न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला टेस्टमैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखे सकते हैं?
न्यूजीलैंड बनाम भारत पहला टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News