विशाखापत्तनम। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज की शुरूआत करेगी जिसके जरिये वह इंग्लैंड जाने वाली विश्व कप टीम के लिये बचे अंतिम कुछ उपलब्ध स्थानों पर मुहर लगाना चाहेगी। पिछले कुछ समय से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सात मैचों की सीरीज में दो टी20 इंटरनेशनल और पांच वनडे मैच शामिल है और 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले यह भारत की अंतिम इंटरनेशनल सीरीज होगी।
टीम में ज्यादातर खिलाड़ियों के स्थान सुनिश्चित हैं, केवल दो स्थान ही ऐसे हैं जिसके लिये विराट कोहली और रवि शास्त्री इन दो टी20 मैच से विश्व कप टीम के दावेदारों के प्रदर्शन को देखना चाहेंगे। कप्तान कोहली तीन हफ्ते के ब्रेक के बाद लौटे हैं, वह ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों पर कड़ी निगाहें लगाये होंगे जो इस सूची में जगह बनाने के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं।
विश्व कप की दौड़ में दिनेश कार्तिक को वनडे टीम से बाहर करने के बाद पंत को खुद का दावा मजबूत करने के लिये कुछ और मौके मिलेंगे। विजय शंकर के लिये भी यह खुद का दावा मजबूत करने का अच्छा मौका होगा जो पीठ की चोट के कारण बाहर हुए हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में टीम में हैं। शंकर दिखा चुके हें कि वह बल्ले से आक्रामक प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन सवाल उनकी गेंदबाजी का होगा कि यह कितनी प्रभावशाली हो सकती है।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच 24 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच पहले टी20 मैच का आयोजन विशाखापट्टनम में किया जा रहा है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 07.00 (7:00PM) बजे से लाइव देख सकेंगे।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstarपर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।
(With PTI input)
Latest Cricket News