Cricket India U19 vs Bangladesh U19 Final under 19 world cup when and where to watch on Live cricket hotstar Star Sports 1
बांग्लादेश ने यहां सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में रविवार को मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चार बार की चैंपियन भारत को 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 23 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बांग्लादेश की ओर से प्रवेज हुसैन इमोन ने 47, कप्तान अकबर अली ने नाबाद 43 और तंजीद हसन ने 17 रन बनाए।
भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 10 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा सुशांत मिश्रा ने दो और यशस्वी जयसवाल ने एक विकेट हासिल किया।
(Live Cricket Score INDu19 vs BANu19)
INDU19 177-all out (47.2)
BANU19- 170/7 (42.1)
आइए जानते हैं दूसरे टी-20 मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारी- कब खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच?
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच 09 फरवरी को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच?
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच का आयोजन सेनवेस पार्क, पोटशेफरूम में होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से देख सकेंगे जबकि टॉस 1 बजे होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 वर्ल्ड कप 2020 का फाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
इसके अलावा मैच की पल-पल की डिटेल व लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी पर पढ़ सकते हैं।
Latest Cricket News