IPL 2019, RCB vs SRH Highlights: शिमरन हेटमायर (75) और गुरकीरत मान (65) की धमाकेदार बल्लेबाजी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लीग का अंत जरूर जीत के साथ किया। बेंगलोर ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, एम. चिन्नास्वामी मैदान
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज हार के साथ करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लीग का अंत जरूर जीत के साथ किया। बेंगलोर ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया। इस हार ने हैदराबाद की प्लेऑफ में जाने की स्थिति को और मुश्किल कर दिया। हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 70) की टिकाऊ पारी के दम पर बेंगलोर के सामने 176 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा जिसे मेजबान टीम ने चार गेंद शेष रहते हासिल कर लिया है। यह हैदराबाद का भी लीग दौर का आखिरी मैच था। उसके 14 मैचों में छह जीत और आठ हार के साथ 12 अंक हैं। अब प्लेऑफ में जाने के लिए हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स की हार की दुआ करनी होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
HYDERABAD 175/7 (20.0)
BANGLORE 178/6 (19.2)11:39 PM चौका! उमेश याद ने मोहम्मद नबी की गेंद पर दो लगातार चौके मार कर हैदराबाद को हराया, आरसीबी ने चार विकेट से मैच जीतकर किया सीजन को समाप्त।
11:37 PM विकेट! अंतिम ओवर करने आए खलील ने किया कमाल, 19वें ओवर में दिए 5 रन व झटके 2 विकेट।
11:30 PM राशिद खान के चार ओवर का स्पेल समाप्त, 4 ओवर में खर्च किए 44 रन और लिया 1 विकेट।
11:28 PM विकेट! राशिद खान की गेंद को छक्का मारने के प्रयास में मिड ऑन में दे बैठे कैच। आरसीबी जीत के करीब 12 गेंदों में चाहिए सिर्फ 12 रन।
11:24 PM छक्का! गुरकीरत मान की आतिशी पारी जारी राशिद खान को मारे दो लम्बे-लम्बे छक्के।
11:22 PM अपने स्पेल का आखिरी ओवर डालने आए भुवनेश्वर कुमार। हैदराबाद को जीत के लिए विकेट की तलाश। भुवी का स्पेल हुआ खत्म चार ओवर में 24 रन देकर झटके 2 विकेट।
11:15 PM चौका! गुरकीरत ने शंकर की गेंद पर पॉइंट की दिशा में गैप का किया इस्तेमाल शानदार चौके के साथ सीजन का पहला अर्धशतक किया पूरा। 39 गेंदों में पूरा किया गुरकीरत ने अपना अर्धशतक।
11:13 PM चौका! पहला ओवर फेंकने आए विजय शंकर का गुरकीरत ने किया स्वागत पहली गेंद पर जड़ा शानदार चौका, कमाल का शॉट।
11:11 PM पारी का पंद्रहवा व अपने स्पेल के आखरी ओवर में थम्पी ने दिए 9 रन, चार ओवर के स्पेल में थम्पी ने दिए 29 रन।
11:08 PM चौका! बेसिल थम्पी की शॉर्ट पिच गेंद पर गुरकीरत सिंह मान ने मारा शानदार चौका, उससे पहेल भी गेंद पर जड़ा था चौका। हेटमायर और गुरकीरत मान सिंह के बीच 100 से अधिक रनों की हुई साझेदारी।
11:06 PM राशिद खान के तीसरे ओवर से आए 10 रन, तीन ओवर में तीस रन दे चुके हैं राशिद। हेटमायर 42 गेंदों में 62 रन बनाकर तोफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
11:04 PM चौका! हेटमायर अलग प्लैनेट में कर रहे हैं बल्लेबाजी, रशीद खान की दूसरी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर में जड़ा शानदार चौका।
11:02 PM भुवी के तीसरे ओवर में छूटा हेटमायर का कैच, खर्च किए 13 रन।
10:59 PM छक्का! हेटमायर ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लेग साइड में मारा शानदार छक्का।
10:58 PM चौका! गुरकीरत सिंह मान ने पॉइंट की दिशा में मारा शानदार चौका, भुवी करा रहे है अपना तीसरा ओवर।
10:55 PM 12वें ओवर से आए 10 रन, बेसिल थम्पी 3 ओवर में दे चुके हैं 20 रन।
10:50 PM फिफ्टी! शिमरन हेटमायर ने 32 गेंदों में जड़ा आईपीएल का पहला अर्धशतक। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और तीन चौके जड़े।
10:48 PM छक्का! शिमरन हेटमायर ने राशिद को डीप मिड विकेट पर जड़ा छक्का।
10:45 PM 10वें ओवर में 5 रन आए। आरसीबी का स्कोर 77/3 है। अब जीत के लिए 60 गेंदों में 99 रन चाहिए। अब गेंदबाजी के लिए राशिद खान आए हैं।
10:39 PM छक्का! बड़े विकेट जल्दी खोने के बाद शिमरन हेटमायर पारी को अच्छे से आगे बढ़ा रहे हैं। नबी को डीप मिड विकेट पर जड़ा एक शानदार छक्का।
10:30 PM चौका! हेटमायर ने नबी को 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा चौका।
10:28 PM पॉवरप्ले का आखिरी ओवर डालने आए खलील ने की शानदार गेंदबाजी दिए सिर्फ चार रन।
10:23 PM राशिद खान के ओवर से आए 10 रन। हेट्मेयर 19 तो गुरकीरत 5 रन बनाकर क्रीज पर।
10:20 PM छक्का! हेट्मेयर ने राशिद खान पर किया करार प्रहार मिड विकेट पर मारा शानदार छक्का।
10:19 PM तेज गेंदबाजों के बाद अब हैदराबाद ने स्पिन गेंदबाजों को लगाया, रशीद खान डालने आए पहला और पारी का पांचवा ओवर।
10:17 PM लगातार तीन विकेट गिरने के बाद आरसीबी के बल्लेबाजो ने बनाया मोमेंटम, खलील के दूसरे ओवर में मारे तीन चौकें, बनाए 15 रन।
10:12 PM भुवनेश्वर कुमार ने अपने दो ओवर के स्पेल में 7 रन देकर चटकाएं 2 विकेट। शिमरोन हेट्मेयर और गुरकीरत मान सिंह क्रीज पर मौजूद।
10:07 PM ए बी डिविलियर्स 1(2) बने भुनेश्वर कुमार का शिकार,आरसीबी को लगा तीसरा बड़ा झटका ए बी डिविलियर्स 1(2) बने भुनेश्वर कुमार का शिकार, स्लिप में मौजूद गप्टिल को थमा बैठे कैच।
10:05 PM विकेट! खलील की बाहर जाती गेंद को मारने के चक्कर में कोहली ने गंवाया अपना विकेट, रिद्धिमान साहा ने विकटों के पीछे लपका शानदार कैच।
10:02 PM छक्का! कोहली ने आते ही आतिशबाजी की शुरू, पहले चौका फिर खाल्लेल अहमद को गेंद पर मारा सीधा छक्का। क्रीज पर कोहली के साथ मौजूद है एबी डिविलियर्स।
09:48 PM विकेट! भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंद का पार्थिव बने शिकार, शून्य पर हुए पवेलियन रवाना।
09:43 PM केन विलियमसन (70*) की कप्तानी पारी, सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को जीत के लिए दिया 176 रनों का लक्ष्य
09:41 PM चौका! आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर भुवी ने जड़ा चौका। उमेश के इस ओवर से 28 रन आए।
09:38 PM चौका! विलियमसन के बल्ले से निकली चौथी बाउंड्री। उमेश यादव का ये ओवर खासा महंगा साबित होता हुआ।
09:37 PM छक्का! विलियमसन के बल्ले से निकला एक और छक्का। उमेश यादव को जड़ी लगातार तीसरी बाउंड्री।
09:36 PM चौका! छक्के के बाद विलियमसन ने जड़ा चौका।
09:36 PM छक्का! 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर केन विलियमसन ने उमेश यादव को जड़ा छक्का।
09:27 PM विकेट! 139 के स्कोर पर हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, राशिद खान 0 पर आउट। खेजरोलिया ने लिया विकेट।
09:24 PM विकेट! 137 के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, मोहम्मद नबी 4 रन बनाकर आउट। नवदीप सैनी की गेंद पर गुरकीरत सिंह ने लपका एक शानदार कैच।
09:22 PM चौका! मोहम्मद नबी ने लॉन्ग ऑफ पर जड़ा चौका।
09:20 PM चौका! केन विलियमसन ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर फाइन लेग पर चौका जड़ा।
09:16 PM विकेट! 127 के स्कोर पर आधी हैदराबाद की टीम पवेलियन लौटी, युसुफ पठान 3 रन बनाकर आउट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे पठान लेकिम टाइमिंग सही नहीं कर पाए और चहल को उनका पहला विकेट दे बैठे। वैसे बता दें कि वीवो आईपीएल में चहल की 100वीं विकेट है।
09:11 PM छक्का! केन विलियमसन के बल्ले से निकला एक और शानदार छक्का।
09:08 PM छक्का! केन विलियमसन ने डीप स्क्वायर लेग पर जड़ा शानदार छक्का।
09:05 PM विकेट! 106 के स्कोर पर हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर 27 रन बनाकर आउट। इससे पहले शंकर ने लगातार दो छक्के जड़े थे लेकिन तीसरी गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलना चाहते थे और चूक गए। सुंदर के खाते में गया तीसरा विकेट। शंकर ने 18 गेंदों में बनाए 27 रन।
09:03 PM छक्का! विजय शंकर के बल्ले से निकला एक और छक्का। वाशिंगटन सुदंर को जड़ा दूसरा छक्का।
09:03 PM छक्का! विजय शंकर ने वाशिंगटन सुदंर को जड़ा एक 73 मीटर लंबा छक्का।
08:58 PM छक्का! विजय शंकर ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा एक धमाकेदार छक्का। शंकर के बल्ले से निकली पहली बाउंड्री।
08:54 PM 11वें ओवर में उमेश यादव ने केवल 8 रन दिए।
08:48 PM चौका! केन विलियमसन के बल्ले से निकला पहला चौका। डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर खेला गया एक शानदार शॉट।
08:40 PM विकेट! एक के बाद एक हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, मनीष पांडे 9 रन बनाकर आउट। वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में झटका दूसरा विकेट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे मनीष पांडे लेकिन बाउंड्री के करीब शिमरन हेटमायर ने लपका एक बेहद ही सनसनीखेज कैच।
08:35 PM विकेट! 60 के स्कोर पर हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, मार्टिन गुप्टिल 30 रन बनाकर आउट। वाशिंगटन सुंदर ने लिया विकेट।
08:30 PM चौका! मनीष पांडे ने कुलवंत खेजरोलिया की पहली ही गेंद पर जड़ा एक शानदार चौका।
08:23 PM चौका! 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर गुप्टिल ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ दिया।
08:21 PM विकेट! नवदीप सैनी ने दिलाई आरसीबी को पहली सफलता, रिद्धिमान साहा 20 रन बनाकर आउट। नवदीप सैनी की गेंद पर साहा एक बार फिर से आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे उमेश ने लपका एक आसान सा कैच।
08:16 PM चौका! चौकों की हैट्रिक। रिद्दिमान साहा ने चहल को जड़े लगातार तीन चौके। हैदराबाद की धमाकेदार शुरुआत।
08:15 PM चौका! एक के बाद एक साहा ने दो गेंदों पर दो चौके जड़ दिए।
08:14 PM चौका! चौथा ओवर लेकर आए चहल को पहली ही गेंद पर रिद्धिमान साहा ने चौका जड़ दिया।
08:09 PM छक्का! तीसरा ओवर लेकर आए उमेश यादव को पहली ही गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने एक लंबा छक्का जड़ा।
08:08 PM चौका! इस बार साहा के बल्ले से निकला एक पावरफुल शॉट और स्वीपर कवर के ऊपर से जड़ा चौका। दूसरे ओवर से 19 रन आए।
08:06 PM छक्का! गुप्टिल ने पहले चौका और फिर जड़ा छक्का। शानदार शॉट था।
08:05 PM चौका! गुप्टिल के बल्ले से निकला पहला चौका। सैनी की गेंद पर फाइन लेग पर जड़ा चौका।
08:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी सनराइजर्स हैदराबाद, मार्टिन गुप्टिल और रिद्धिमान साहा क्रीज पर। पहला ओवर करा रहे हैं उमेश यादव।
07:36 PM रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (कीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, शिमरन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल।
07:35 PM सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (कीपर), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, बासिल थम्पी।
07:30 PM आरसीबी ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
आरसीबी टीम: - पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, हेनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत काजरोलिया, युजवेंद्र चहल, शिमरॉन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, हिम्मत सिंह, हिम्मत सिंह, हिम्मत सिंह , वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, मिलिंद कुमार, प्रार्थना बर्मन, अक्षदीप नाथ, टिम साउदी, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद:- रिद्धिमान साहा (w), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, केन विलियमसन (c), विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, के खले अहमद, बासिल थम्पी, संदीप शर्मा, सिद्दार्थ कौल, दीपक हुड्डा, रिकी भुई, श्रीवत्स गोस्वामी, शाहबाज़ नदीम, यूसुफ पठान, बिली स्टानलेक, टी नटराजन