A
Hindi News खेल क्रिकेट cricket score, इंडिया Vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत ने छह विकेट से मैच जीतकर की सिरीज़ में बराबरी

cricket score, इंडिया Vs न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत ने छह विकेट से मैच जीतकर की सिरीज़ में बराबरी

Live cricket score, इंडिया वस न्यूज़ीलैंड लाइव क्रिकेट स्कोर:भारत ने आज यहां दूसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली.

Dinesh Karthik- India TV Hindi Dinesh Karthik

पुणे: भारत ने आज यहां दूसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सिरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत के लिए शिखर धवन ने 68 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 64 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने भी 30 रन का योगदान किया. धोनी 18 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूज़ीलैंड के लिए साउदी, मिल्न सेंटनर कॉलिन ने एक-एक विकेट लिया. तीसरा वनडे कानपुर में रविवार को खेला जाएगा.  

लाइव मैच और अपडेट्स:

भारत ने 6 विकेट से दूसरा वनडे मैच जीता. सिरीज़ अब 1-1 से बराबर. भारत ने 231 का लक्ष्य 4 विकेट खोकर 46 ओवर में प्राप्त कर लिया. कार्तिक 64 और धोनी  18 रन बनाकर नाबाद रहे.

धोनी का फिर चौका, बस पंच किया और बॉल सीमा रेखा के पार

धोनी के बैट से एक और चौका, इस बार मिड विकेट पर लगाया. 

चौका...बोल्ट की पैर पर पड़ी बॉल को धोनी ने फ़्लिक किया और चार रन.

  • धोनी है अगले बल्लेबाज़

पंड्या आउट...सेंटनर की फुलटॉस बॉल पर शॉर्ट फ़ाइनलेग पर पकड़े गए. 30 रन बनाए. भारत 204/4

  • भारत को जीत के लिए 60 बॉलों में 27 रनों की दरकार

चौके का साथ कार्तिक ने पूरा किया अर्धशतक

कार्तिक और पंड्या के बीच 50 रन की साझेदारी

एक और चौका, पंड्या ने इस बार पंच करके बॉल को पहुंचाया सीमा पार

चौका...साउदी की छोटी बॉल, पंड्या ने पुल करके लगाया चौका

  • धवन के आउट होने के बाद पिछले पांच ओवर में सिर्फ़ 24 रन ही बने हैं. 

टीम इंडिया 35 ओवर के बाद 168/3, कार्तिक 38, पंड्या 13​

छक्का....हार्दिक ंपड्या ने खोला हाथ, सेंटनर पर मिड विकेट पर छक्का

  • हार्दिक पंड्या आए हैं अब बल्लेबाज़ी करने.

धवन आउट, मिल्न की बॉल पर हुए कैच आउट, 68 रन की शानदार पारी खेली, भारत 145/3

साउदी की गेंद पर शिखर का मिडऑन के ऊपर से शानदार छक्का और इसी शॉट के साथ धवन- कार्तिक के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई.

  • विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी किया करते थे अपने करियर की शुरुआत में 58 का औसत था उनका नंबर 4 पर, जो नंबर 3 से बेहतर है
  • नंबर 4 म्यूजिकल चेयर जैसा हो गया है, नंबर 4 पर काफी बदलाव कर रही है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिरीज़ में नंबर 4 के लिए 3 बार बदलाव किया गया। अब देखना होगा नंबर 4 पर दिनेश कार्तिक को कितने मौके दिए जाएंगे
  • भारत को जीत के लिए 26 ओवरों में 108 रन चाहिए
  • भारत का स्कोर 100 रन के पार, शिखर धवन का अर्धशतक पूरा

मनरो की बॉल पर विकेट के पीछे कैच की अपील, अंपायर ने आउट दिया लेकिन DRS में धवन नॉट आउट

  • दिनेश कार्तिक ने चौके के साथ खाता खोला.

कोहली आउट... ग्रांडहोम की बॉल को ऑन द राइज़ खेलने की कोशिश लेकिन बॉल ने लिया बैट का बाहरी किनारा और विकेट कीपर ने कोई ग़लती नही की. कोहली ने 29 रन बनाए. भारत 79/2

चौका...ख़राब गेंद और धवन ने जड़ा चौका...ऑफ स्टंप के बहुत बाहर थी गेंद, धवन ने जगह बनाई और लगा दिया चौका

  • बॉलिंग में परविर्तनग्रांडहोम को लगाया गया. रन ज़्यादा हैं और न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिए विकेट चाहिए.
  • ​10 ओवर के बाद भारत 64/1, धवन 28, कोहली 24
  • विकेट के पीछे धवन के ख़िलाफ़ कैच की अपील, विलियमसन ने DRS मांगा लेकिन फिर भी नॉटआउट क़रार

छक्का...साउदी के बाउंसर पर धवन का जो़रदार छक्का

  • रोहित का विकेट गिरने के बावजूद भारत पर दबाव में नहीं दिख रही है. बोल्ट के ओवर में कोहली और धवन ने एक-एक चौका जड़ा और फिर साउदी के ओवर में शॉर्ट बॉल को पुल करके कोहली ने चौका जड़ा. बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं कोहली.

कोहली के बैट से निकला दूसरा चौका, साउदी की छोटी बॉल को पुल करके मारा चौका

चौका...बोल्ट को धवन ने अपर कट लगाकर स्लिप के ऊपर से चौका लगाया.

बोल्ट की ख़राब बॉल, लेग स्टंप पर, धवन के पैड से लगकर थर्डमैन सीमा रेखा से पार.

चौका ...साउदी की बॉल पर ऑन ड्राइव, फील्डर के पास रोकने का कोई मौक़ा नही था.

  •  नए बल्लेबाज आए हैं कप्तान कोहली

रोहित शर्मा आउट, साउदी की ब़ल पर हुए कैच आउट, 7 रन बनाए, इंडिया 22/1

धवन का एक और चौका, इस बार फिर साउदी को बनाया निशाना

धवन का चौका, बोल्ट की लेग स्टंप की बॉल को फ़िलिक कर पहुंचाया सीमा रेखा के प्यार

चौका..साउदी के दूसरे ओवर की पहली ही बॉल पर स्क्वेयर लेग पर रोहित का चौका

चौका...पहली ही बॉल पर धवन ने लगाया चौका. बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और स्लिप के ऊपर से सीमा रेखा के पार चली गई.

  • ट्रेंट बोल्ट दूसरे छोर से कर रहे हैं बॉलिंग
  • साउदी का मैडन ओवर. रोहित को सारी गेंदे ऑफ स्टंप या इसके बाहर खिलाईं.
  • खिलाड़ी मैदान पर. रोहित शर्मा फेस करेंगे टिम साउदी को

न्यूज़ीलैंड 230/9 (50 ओवर). साउदी नाबाद 25, बोल्ट नाबाद 2

सेंटनर आउट, बूमराह की बॉल पर कोहली ने पकड़ा आसान सा कैच, 29 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड 220/9

छक्का..साउदी ने बूमराह की बॉल पर मिड विकेट पर लगाया छक्का, स्लो बॉल थी जिसे साउदी ने पहले ही भाप लिया.

न्यूज़ीलैंड 45 ओवर के बाद 192/8

  • साउदी हैं नये बल्लेबाज़

एडम मिल्न आउट...चहल ने दो बॉल पर दो विकेट लिए. lbw हुए हालंकि DRS लिया था लेकिन थर्ड अंपायर ने चहल के पक्ष में किया फ़ैसला.

ग्रांडहोम आउट, चहल की बॉल पर कैच आउट, 41 रन बनाए, न्यूज़ीलैंड 188/7

छक्का..सेंटनर ने अक्षर की बॉल पर मिड विकेट पर लगाया शानदार छक्का

न्यूज़ीलैंड 40 ओवर के बाद 168/6, सेंटनर 1, ग्रांडहोम 37

  • मिशेल सेंटनेर हैं नये बल्लेबाज़

निकल्स आउट, भुवी ने तोड़ी साझेदारी, बोल्ड किया, निकल्स ने 42 रन बनाए, न्यूज़ीलैंड 165/6

चौका...ग्रांडहोम ने बूमराह की बॉल पर मिड विकेट और मिड ऑन के बीच लगाया चौका

  • बूमराह वापस आक्रमण पर
  • न्यूज़ीलैंड 36 ओवर के बाद 156/5, निकल्स 40, ग्रांडहोम 28

चौका...ग्रांडहोम ने फिर दिखाए हाथ

  • कप्तान कोहली ने केदार जाधव को फिर थमाई गेंद.

छक्का....ग्रांडहोम ने बॉलर के ऊपर से लगाया गगन चुंबी छक्का, चहल इस ओवर में मंहगे साबित हुए.

अब निकल्स ने जड़ा चौका, चहल की बॉल पर कवर्स और एक्ट्रा कवर्स के बीच से लगाया चौका.

ग्रांडहोम ने फिर जड़ा चौका, वह अपना नैचरल गैम खेल रहे हैं.

ग्रांडहोम ने फिर लगाया चौका.....कोलकता से खेलते हैं IPL में

चौका....ग्रांडहोम ने चहल की बॉल को पहुंचाया सीमा रेखा के पार

  • कोलिन डे ग्रांडहोम हैं नये बल्लेबाज़

लैथम आउट..अक्षर की बॉल को स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हो गए, 38 रन बनाए, न्यूज़ीलैंड 118/5

  • चौका...अक्षर की छोटी बॉल पर निकल्स का सुंदर शॉट. 10 ओवर के बाद बाउंड्री लगी है.
  • लैथम ौर निकल्स के बीच 50 रन की साझेदारी
  • गेंदबाज़ी में एक और बदलाव, चहल को लगाया.

न्यूज़ीलैंड 20 ओवर के बाद 76/4, लैथम 20, निकल्स 7

  • हार्दिक की जगह अक्षर पटेल को लगाया गया है.
  • चौका....हार्दिक की लेग स्ख़टंप के बाहर ख़राब बॉल, लैथम ने जड़ा चौका.
  • चौका....जाधव की छोटी बॉल, निकल्स ने कट किया और बॉल सीमा रेखा के पार.
  • हेनरी निकल्स हैं नये बल्लेबाज़.
  • भारतीय गेंदबाज़ अभी पूरी तरह न्यूज़ीलैंड पर हावी हैं.

टैलर आउट...हार्दिक की लेग स्टंप की बॉल को हुक करने की कोशिश की, बॉल ने लिया बैट का किनारा और धोनी ने पकड़ा आसान सा कैच. 21 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड 58/4

चौका....रॉस टैलर ने हार्दिक की छोटी बॉल को बैकफुट ड्राइव लगाकर सीमा रेखा पार पहुंचाया.

  • न्यूज़ीलैंड 15 ओवर के बाद 53/3, लैथम 11, टैलर 17
  • न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर और टॉम लाथम को अहम साझेदारी करनी होगी
  • दबाव पूरी तरह से न्यूजीलैंड के ऊपर, इसी तरह से लय बरकरार रखनी होगी भारतीय गेंदबाजों को
  • स्कवॉयर कट से 23 प्रतिशत रन बनाते हैं रॉस टेलर
  • 3.26 रन प्रति ओवर के रन रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं न्यूजीलैंड की बल्लेबाज
  • गेंदबाजी में बदलाव, हार्दिक पंड्या को बुलाया है
  • 11 ओवर के बाद36/3 न्यूजीलैंड
  •  3 पारियों में 2 बार केदार जाधव का शिकार बने हैं टॉम लाथम
  • चौका....लैथम का शानदार शॉट, मिड ऑफ़ पर ड्राइव लगाकर मारा चौका

भुवी और बूमराह बहुत ही कसी हुई गेंदबाज़ी कर रहे हैं औक किवी बल्लेबाज़ों को शॉट खेलने की जगह नहीं दे रहे हैं.

  • अब मैदान में उतरे हैं पिछले मैच के हीरो टॉम लैथम

मनरो आउट....भुवी ने किया बोल्ड, स्विंग से हो गए बीट, 10 रन बनाए, न्यूज़ीलैंड 27/3 

  • रॉस टैलर हैं अगले बल्लेबाज़, पहले मैच में बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की थी.

विलयमसन आउट....lbw क़रार लेकिन DRS लिया. DRS में भी आउट, बूमराह ने लिया विकेट, 3 रन बनाए, न्यूज़ीलैंड 25/2

  • न्यूज़ीलैंड 5 ओवर के बाद 24/1, मनरो 9, विलियमन 3
  • कप्तान केन विलियमसन हैं नए बल्लेबाज़

गप्टिल आउट, भुवी की बॉल पर धोनी को कैच थमा बैठे, 11 रन बनाए, न्यूज़ीलैंड 20/1

  • छक्का...मनरो ने भुवी को आगे निकलकर सिर के ऊपर से मारा छक्का
  • बूमराह का मंहगा ओवर, 11 रन दिए.
  • फिर चौका....पाइंट से लगाया इस बार, गप्टिल ने छोटी बॉल को ्अच्छे से भुनाया.
  • चौका...गप्टिल ने पंच करते कवर और पाइंट्स के बीच से मारा करारा शॉट.
  • दूसरे छोर से जसप्रीत बूमराह बॉलिंग कर रहे हैं.
  • भुवी का कसा हुआ ओवर, पहले ओवर से ही लाइन लैंथ पकड़ ली है. सिर्फ़ दो रन दिए.
  • खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं. न्यूज़ीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो भी क्रीज़ पर आ चुके हैं. बॉलिंग की शुरुआत भुवनेश्वर कर रहे हैं.
  • राष्ट्रगान के लिए टीमें मैदान पर
  • आज अगर न्यूज़ीलैंड जीतती है 42 साल बाद यह पहला मौका होगा जब वह  भारत में वनडे सिरीज़ जीतेगी.

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. उसकी टीम में कोई बदलाव नही है जबकि टीम इंडिया में कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को लाया गया है.

 

Latest Cricket News