A
Hindi News खेल क्रिकेट Live Score: इंडिया vs बांग्लादेश लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत और पाकिस्तान फिर भिड़ेंगे, बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया

Live Score: इंडिया vs बांग्लादेश लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत और पाकिस्तान फिर भिड़ेंगे, बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दूसरे सेमीफ़ाइनल में आज यहां भारत ने रोहित शर्मा (123), विराट कोहली (96) और धवन (46) की बैटिंग की बदौलत बांग्लादेश को एक तरफा मैच में 9 विकेट से हरा दिया।

Rohit Sharma- India TV Hindi Rohit Sharma

बर्मिंघम: चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दूसरे सेमीफ़ाइनल में आज यहां भारत ने रोहित शर्मा (123), विराट कोहली (96) और धवन (46) की बैटिंग की बदौलत बांग्लादेश को एक तरफा मैच में 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने 265 का लक्ष्य एक विकेट खोकर 40.1 ओवर में पूरा कर लिया। अब रविवार को फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला पाकिस्तान से होगा। 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), महामुदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मुस्ताफीजुर रहमान, रूबेल हुसैन, सब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, तमीम इकबाल, तस्कीन अहमद।

​लाइव अपडेट्स:

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया. रोहित नाबाद 123, कोहली नाबाद 96. भारत 265/1 (40.1 ओवर)

कोहली वनडे में तेज़ी से  8000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ बने.

  • 21:31- भारत 38 ओवर के बाद 249/1 , रोहित 120, कोहली 83
  • 21:15- भारत 33 ओवर के बाद 212/1 , रोहित 102, कोहली 64
  • 21:01- भारत 30 ओवर के बाद 188/1 , रोहित 90, कोहली 52
  • 20:22- भारत 20 ओवर के बाद 124/1, रोहित 65, कोहली 13
  • 20:00- कोहली नये बल्लेबाज़. भारत 87/1
  • 19:57- धवन आउट, मुर्तुज़ा की बॉल पर कैच आउट, 46 रन बनाए.
  • 19:51- शाकिब अल हसन को बॉलिंग पर लगाया गया है.

जिस तरह से रोहित और धवन खेल रहे हैं उससे तो लगता है कि रविवार को फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान ही आमने सामने होंगी.

  • 19:38- भारत 10 ओवर के बाद 63/0, रोहित 31, धवन 32

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 9 पारियों में 91.9 की औसत से 735 रन बनाए हैं.

  • 19:17- भारत 8 ओवर के बाद 56/0, रोहित 26, धवन 30
  • 19:17- भारत 6 ओवर के बाद 36/0, रोहित 21, धवन 15
  • 19:07- भारत 4 ओवर के बाद 25/0, रोहित 15, धवन 10
  • 19:05- मुस्तफ़िजुर रहमान ने रोहित शर्मा को तीन बार ाउट किया है.
  • 18:57- भारत 2 ओवर के बाद  11/0 , रोहित शर्मा 2, शिखर धवन 9

बांग्लादेश 264/7 (50 ओवर), मुर्तजा 30, तस्कीन 11

  • 18:14- बांग्लादेश 49 ओवर के बाद 258/7, मुर्तजा 27, तस्कीन 9
  • 18:11-बांग्लादेश 48 ओवर के बाद 248/7, मुर्तजा 18, तस्कीन 8
  • 18:03-बांग्लादेश 46 ओवर के बाद 231/7, मुर्तजा 13, तस्कीन 1
  • 18:00- स्कीन अहमद नये बल्लेबाज़.
  • 17:58- महामुदुल्लाह आउट, बूमरा ने बोल्ड किया. 21 रन बनाए.
  • 17:53- बांग्लादेश 44 ओवर के बाद 226/6, महामुदुल्लाह 19, मुर्तजा 6
  • 17:50- मशरफे मुर्तजा हैं नये बल्लेबाज़
  • 17:46- मोसाद्देक हुसैन आउट, बूमरा ने अपनी ही बॉल पर कैच किया, बांग्लादेश 218/6 (42.3)
  • 17:36- बांग्लादेश 40 ओवर के बाद 207/5, महामुदुल्लाह 11, मोसाद्देक 10
  • 17:28-  महामुदुल्लाह को  जीवनदान, थर्डमैन पर अश्विन ने कैच छोड़ा
  • 17:26- बांग्लादेश 37 ओवर के बाद 191/5, महामुदुल्लाह 4, मोसाद्देक 9
  • 17:24- अश्विन को वापस आक्रमण पर लगाया गया है.
  • 17;21- महामुदुल्लाह और मोसाद्देक हुसैन दो नये बल्लेबाज़ हैं क्रीज़ पर
  • 17:19- मुश्फ़िकुर आउट, जाधव को मिला विकेट, 61 रन बनाए
  • 17:17-बांग्लादेश 35 ओवर के बाद 179/4. मुश्फिकुर रहीम 61,  महामुदुल्लाह 1
  • 17:15-  महामुदुल्लाह नये बल्लेबाज़
  • 17:14- शाकिब अल हसन आउट, जडेजा को कट करने कोशिस मे धोनी को कैच दे बैठे. 15 रन बनाए. बांग्लादेश 177/4 (34.2)
  • 17:02- बांग्लादेश 30 ओवर के बाद 161/3. मुश्फिकुर रहीम 55, शाकिब 4
  • 16:57- शाकिब अल हसन हैं नये बल्लेबाज़.
  • 16:56- तमीम बोल्ड, केदार को एक्रॉस द लाइन खेलने की कोशिश में बोल्ड हुए, 70 रन बनाए.
  • 16:54- जडेजा ने पांच ओवर में 28 रन दिए हैं.
  • 16:51- ​मुश्फ़िकुर के 50 रन, बांग्लादेश 151/2, 27 ओवर

तमीम और मुश्फिकुर के बीच 111 रनों की साझेदारी हो चुकी है. केदार जाधव को बॉलिंग पर लाया गया.

  • 16:46- बांग्लादेश 24 ओवर के बाद 142/2. तमीम 66, मुश्फीकर रहीम 46
  • 16:40- बांग्लादेश 23 ओवर के बाद 130/2. तमीम 63, मुश्फीकर रहीम 37
  • 16:30- बांग्लादेश 20 ओवर के बाद 105 /2. तमीम 50, मुश्फीकुर रहीम 25
  • 16:20- बांग्लादेश 17 ओवर के बाद 90/2. तमीम 41 ,मुश्फीकुर रहीम 19
  • 16:12- बांग्लादेश 15 ओवर के बाद 71/2, तमीम 26, मुश्फीकुर रहीम 15
  • 16:06- पंड्या का मंहगा ओवर, 14 रन दिए. बांग्लादेश 13 ओवर के बाद 63/2, तमीम 22, मुश्फीकुर रहीम 13
  • 16:04- तमीम बोल्ड लेकिन नो बॉल, पंड्या की बॉल पर हुए थे बोल्ड.

बॉलिंग में परिवर्तन, बूमरा की जगह अश्विन को लगाया गया

  • 15:55- भुवनेश्वर मुश्फिकुर को शॉट खेलने की जगह नहीं दे रहे हैं. बांग्लादेश 11 ओवर के बाद 47/2, तमीम 11, मुश्फीकुर रहीम 12
  • 15:55- तमीम काफी धीमा खेल रहे हैं लेकिन उनका विकेट पर टिका रहना ज़रुरी.

पहला पॉवरप्ले समाप्त.

  • 15:52-बांग्लादेश 10 ओवर के बाद 46/2. तमीम 10, मुश्फीकुर रहीम 12
  • 15:48- बांग्लादेश 9 ओवर के बाद 45/2. तमीम 9, मुश्फीकुर रहीम 12
  • 15:47- मुश्फीकुर रहीम का गंदा शॉट, बाग्यशाली रहे कि बॉल भीतरी किनारा लेकर फ़ाइन लेग बाउंड्री के पार चली गई।
  • 15:44- मुश्फीकुर रहीम हैं नए बल्लेबाज़, बांग्लादेश 8 ओवर के बाद 32/2, तमीम 8, मुश्फीकुर रहीम 0
  • 15:40- शब्बीर का ख़राब शॉट, बॉल ऑफ़ स्टंप के काफी बाहर थी लेकिन छोड़ने की बजाय शॉट खेल गए और अपने विकेट से क़ीमत चुकानी पड़ी. बांग्लादेश 31/2
  • 15:39- शब्बीर आउट, भुवनेश्वर को मिला दूसरा विकेट.
  • 15:36- शब्बीर बाहर निकलकर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं जो ठीक रणनीति नहीं लगती.
  • 15:35- बांग्लादेश 6 ओवर के बाद 31/1, तमीम 7, शब्बीर 19
  • 15:29- बांग्लादेश 4 ओवर के बाद 26/1, तमीम 6, शब्बीर 19

भुवनेश्वर ने दस बार पहले ही ओवर में विकेट लिया है और 9 बार भारत जीती है.

  • 15:24- बांग्लादेश 3 ओवर के बाद 21/1, तमीम 6, शब्बीर 15
  • 15:22- शब्बीर आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं, भुवी को लगाया चौका, इसके पहले बूमरा पर भी लगाया था चौका.

हल्की सी बूंदाबांदी फिर शुरु लेकिन खेल जारी है.

  • 15:16- बांग्लादेश 2 ओवर के बाद 11/1
  • 15:16- शब्बीर हैं नये बल्लेबाज़. बूमरा कर रहे हैं दूसरे छोर से गेंदबाज़ी.
  • 15:14- सरकार बोल्ड, बॉल ऑफ़ स्टंप के बाहर थी, सरकार ने ड्राइव लगाने की कोशिश लेकिन बॉल बैट का भीतरी किनारा लेकर स्टंप पर लग गई. बांग्लादेश 1/1
  • 15:09- तमीम इक़बाल और सौम्य सरकार क्रीज़ पर, गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी भवनेश्वर पर.
  • 15:02- दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर
  • 14:59- पिच के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें ख़ूब रन हैं. तो तैयार हो जाइये हाई स्कोरिंग मैच के लिए.
  • 14:54- बारिश की वजह से मैच शुरु होने में देरी हो रही है.

बांग्लादेश टीम इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाज़ो से जल्द से जल्द पिंड छुड़ाना चाहेगी और फिर मिडिल ऑर्डर पर हमला करेगी। टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की अभी तक परीक्षा नहीं हुई है। केदार जाधव ने 13 बॉलों का सामना किया है हालंकि आउट नहीं हुए हैं। हार्दिक पंड्या ने 11 बॉल खेली हैं और धोनी ने सिर्फ़ एक बार बैटिंग की है।

  • 18:11-बांग्लादेश 48 ओवर के बाद 248/7, 

Latest Cricket News