India vs Australia:भारत का जीत का सिलसिला रुका, ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीता चौथा वनडे
लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया:ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां भारत को चौथे वनडे में 21 रन से हराकर उसका लगातार जीतने का सिलसिला ख़त्म कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां भारत को चौथे वनडे में 21 रन से हराकर उसका लगातार जीतने का सिलसिला ख़त्म कर दिया. भारतीय टीम जीत के लिए 335 के स्कोर का पीछा करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 313 रन ही बना सकी. इस तरह कप्तान कोहली का लगातार दस मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाने का सपना भी टूट गया.
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, केन रिचर्डसन, नाथन कल्टर-नाइल,पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टॉइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जाम्पा.
क्रिकेट समाचार: लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:- अक्षर पटेल आउट
- शमी हैं नए बल्लेबाज़, उनके साथ हैं अक्षर पटेल
भारत को जीत के लिए 12 बॉलों पर 34 रनों की ज़रुरत
- धोनी आउट, रिचर्डसन की बॉल पर बोल्ड
छक्का....धोनी ने तीन डॉट बॉल के बाद लगाया छक्का
- चौका, धोनी ने लगाया चौका, लेग स्टंप की बॉल को फ़्लिक किया.
पांडे आउट, कमिंस ने किया बोल्ड, 33 रन बनाए
भारत को जीत के लिए 25 बॉलों में 48 रन की ज़रुरत.
- धोनी हैं नए बल्लेबाज़.
- जाधव आउट, रिचर्डसन की बॉल पर चकमा खा गए और कैच दे बैठे, 67 रन बनाए.
भारत को जीत के लिए 30 बॉलों पर 53 रन बनाने हैं. हर ओवर में 10 रन बनाने ही बनाने होंगे भारतीय बल्लेबाजों को.
- चौका...जाधव ने स्क्वैयर कट कर लगाया चौका
- कमिंस की पहली ही बॉल पर दो रन
- कमिंस को लगाया अटैक पर
- रिचर्डसन का अच्छा ओवर, 5 रन दिए
- कप्तान स्मिथ ने रिचर्डसन को थमाई बॉल
भारत को 42 बॉलों पर जीत के लिए 66 रन चाहिए
छक्का...मनीष पांडे ने नायल की बॉल पर लगाया मिड विकेट के ऊपर से छक्का
- कुल्टर नायल आक्रमण पर
- चौका....पांडे ने जंपा की बॉल पर आगे निकलकर लगाया चौका, महत्वपूर्ण रन, भारत को 10 रन प्रति ओवर बनाने हैं.
- ज़ंपा बॉलिंग कर रहे हैं.
खिलाड़ी मैदान पर, दोनों बल्लेबाज़ भी क्रीज़ पर, ओवर्स में कोई कटौती नहीं की गई है.
बारिश की वजह से खेल रुक गया है. इस समय जाधव 53 और मनीष पांडे 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 53 बॉस पर 84 रन बनाने है.
- मनीष पांडे हैं नए बल्लेबाज़
पंड्या आउट...ज़ंपा की बॉल पर छक्का लागने की कोशिश में लॉंग ऑफ़ पर कैच आउट, 41 रन बनाए.
भारत 37 ओवर के बाद 225/3, पंड्या 41, जाधव 41
- चौका....पैरों पर पड़ी बॉल को पहुंचाया सीमा रेखा के पार
कुछ डॉट बॉल्स के बाद जाधव ने आगे निकलकर स्टॉयनिस पर लगाया छक्का
- भारत 33 ओवर के बाद 204/3, पंड्या 32, जाधव 29.
पंड्या और जाधव के बीच 48 बॉलों पर 55 रन की साझेदारी.
- जाधव ने स्टॉयनिस पर लगाए दो चौके. पहले रन के लिए जूझ रहे थे.
- कमिंस को कट कोरने की कोशिश की जाधव ने लेकिन बॉल बैट का किनारा लेकर स्लिप से सीमा रेखा पार.
- चार रन...स्टॉयनिस की छोटी बा़ल पर जाधव ने पुलकर लगाया छक्का
भारत 29 ओवर के बाद 175/3, पंड्या 27 जाधव 8
- गेंदबाज़ी में परिवर्तन, कमिंस वापस आक्रमण पर
एक और छक्का, प्ंड्या ने खोले हाथ
- छक्का...पंड्या ने ज़ंपा को बनाया निशाना
- जाधव ने ज़ंपा की पहली ही बॉल पर एक रन लेकर स्ट्राइक पंड्या को दे दिया लेकिन पंड्या भी संबलकर खेल रहे हैं.
- भारत 27 ओवर के बाद 158/3, पंड्या 13, जाधव 5
देखना ये है कि अब हार्दिक पंड्या कैसे खेलते हैं, ख़ासकर ज़ंपा को किस तरह से ट्रीट करेंगे.
कोहली आउट, कुल्टर की बॉल पर बोल्ड हो गए, कट करने की कोशिश में बॉल स्टंप पर खेल गए, 21 रन बनाए. भारत 147/3
- हार्दिक पंड्या ने आते ही जड़ा गगनचुंबी छक्का, हेड थे बॉलर
रोहित शर्मा आउट, कोहली के साथ ग़फ़लत में रन आउट हुए. रोहित का शॉट था. दोनों ही बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए. रोहित ने फिर दूसरे छोर पर पहुंचने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.65 रन बनाए जिसमें 1 चौका और पांच छक्के शामिल. भारत 135/2
- कोहली को रिचर्डसन की पैरों पर बॉल, चौका
छक्का.....रोहित ने हेड की बॉल पर आगे निकलर सिर के ऊपर से लगाया छक्का, उनका पांचवा छक्का है
- भारत 21 ओवर के 119/1, रोहित शर्मा 56, कोहली 9
मार्क्स स्टोइनिस मैदान पर वापस आ गए हैं लेकिन वह अब भी लंगड़ा कर चल रहे हैं.
कप्तान विराट कोहली हैं नए बल्लेबाज़
राहणे आउट, केन रिचर्डसन का शिकार बने, बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कैच हुए, 53 रन बनाए
भारत 18 ओवर के बाद 106/0, रहाणे 53, रोहित 52
42 गेंदों पर चार छक्के और एक चौके की मदद से रोहित ने पूरे किए 50 रन.
- रोहित ने भी जड़ा अर्धशतक
- रहाणे ने 58 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक
- 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85 रन
- दूसरे छोर से ट्रेविस हेड को लगाया गया है
- अर्धशतक से 4 रन दूर अजिंक्य रहाणे
- सलामी जोड़ी तोड़ने के लिए एडम जाम्पा को गेंदबाजी के लिए लेकर आए हैं
- स्टॉयनिस 11वां ओवर पूरा नहीं डाल पाए, मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा
भारत 10 ओवर के बाद 65/0, रहाणे 38, रोहित 26
- रहाणे ने चौके के साथ स्टॉयनिस का स्वागत किया.
- रहाणे ने भी खेले हाथ, छोटी बॉल पर मिच विकेट पर चौका
- रोहित का एक और छक्का. फिर छोटी बॉल को पहुंचाया सीमा पार, इस बार शिकार बने रिचर्डसन
रहाणे ने इंदौर में तीसरे वनडे में रोहित ने 71 रन की शानदार पारी खेली थी और आज भी उनकी वही फॉर्म जारी है.
- भारत 7 ओवर के बाद 44/0, रहाणे 27, रोहित 17
छक्का....रहाणे ने कुल्टर की बॉल पर कवर पाइंट के ऊपर से मारा छक्का.
- भारत 5 ओवर के बाद 33/0, रहाणे 17, रोहित 16
रोहित ने जड़ा कमिंस को छक्का, छोटी बॉल थी, पुल करके सीमा रेखा के ऊपर पहुंचा दिया.
भारत 4 ओवर के बाद 25/0, रहाणे 16, रोहित 9
- कुल्टर की बॉल पर रोहित का बैकफुट पंच, चार रन
भारत तीन ोवर के बाद 19/0, रहाणे 16, रोहित 4
रहाणे का एक और चौका, कमिंस ने पैरों पर गेंद डाली, रहाणे ने फ़्लिक किया और चार रन.
भारत दो ओवर के बाद बिना कीसी नुकसान के 12 रन
- कुल्टर की बॉल ने रहाणे के बैट का बाहरी किनारा लिया और स्लिप और गली के बीच से चार रन
- दूसरे छोर से कुल्टर नायल बॉलिंग कर रहे हैं.
- रहाणे का चौका, गेंद ऑफ़ स्टंप के बाहर थी, कट किया, बॉल हवा में थी लेकिन सीमा पार.
- रहाणे ने लेग साइड पर फ़्लिक कर दो रन लेकर खाता खोला.
ऑस्ट्रेलिया की पारी के बाद भारत की पारी शुरु. मैदान पर रहाणे और रोहित शर्मा. रहाणे सामना करेंगे पैट कमिस का.
ऑस्ट्रेलिया 334/5, स्टॉयनिस नाबाद 15, वेड नाबाद 3
भारत ने 11 बार 300+ के स्कोर की सफलतापूर्वक पीछा किया है जबिक ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार ऐसा किया है.
हैंड्सकॉंब आउट, उमेश ने किया बोल्ड, उमेश की चौथी सफलता, हैंड्सकॉंब ने 43 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया 319/5
हैंड्सकॉंब का उमेश की बॉल पर छक्का
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रन के पार पहुंच चुका है. अब आखिरी के दो ओवर बचे हैं. स्टोइनिस और हैंड्सकॉब क्रीज पर है.
हेड आउट, ुउमेश ने लिया अपना तीसरा विकेट, हेड ने 29 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 299/4
- जब फिंच और वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 रन के पार जाएगा, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया का 300 रन बनाना ही मुश्किल लग रहा है।
- 45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया- 276/3
- 44वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं उमेश यादव, रिवर्स स्विंग मिल रहा है उमेश को, उमेश का दूसरा स्पैल शानदार रहा, लगातार दो विकेट लेकर भारत को मैच में लेकर आएं हैं।
- दबाव बढ़ता जा रहा ऑस्ट्रेलिया के ऊपर, लगातार विकेट गिरने से रन रेट में आई गिरावट
- शमी के 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार फील्डिंग की यजुवेन्द्र चहल ने, 4 रन बचाए भारत के लिए
- एमएसके प्रसाद ने कहा चयनकर्ता गेंदबाजों को रोटेट करने की रणनीति अपना रहे हैं इसलिए गेंदबाजी डिपार्टमेंट में इतने परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं
- 4.89 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बना रही है ऑस्ट्रेलिया
- 42वें ओवर की चौथी गेंद केदार जाधव ने फुलटॉस डाली और शानदार चौका लगाया पीटरहैंड्सकोम्ब
- ऑस्ट्रेलिया 40 ओवर के बाद 248/3, ट्रेविस हेड 7, हैंड्सकॉंब 5
ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन के अंतराल में तीन विकेट खोए हैं. उसका बिना नुकसान के 230 स्कोर था और फिर तीन विकेट रक 237 हो गया.
- पीटर हैंड्सकॉंब हैं नये बल्लेबाज़
स्मिथ आउट, यादव ने लिया दूसरा विकेट. ऑस्ट्रेलिया 236/3
- क्रीज़ पर दो नए बल्लेबाज़, भारत को पास मौक़ा दबाव बनाने का. 37 ओवर हो चुके हैं.
एरॉन फ़िंच आउट, उमेश यादव की बॉल पर आसान सा कैच दिया. 94 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया 232/2
ट्रेविस हेड हैं नये बल्लेबाज़
- वार्नर आउट, केदार की छोटी बॉल को सीमा पार पहुंचाने की कोशिश में कैच हुए. शानदार 124 रन बनाए.
अश्रर पटेल के 10वें ओवर में वार्नर का गगनचुंबी छक्का
- वार्नर ने 10 चौकों और तीन छक्के की मदद से शतक लगाया है. वनड में ये उनका 14वां शतक है.
वार्नर ने अपने 100वें वनडे में ठोका शतक
केदार जाधव को लगाया आक्रमण पर. कोहली शिद्दत से विकेट तलाश रहे है.
- फ़िंच का एक और चौका, अक्षर की बॉल पर आराम से लगाया चौका.
चहल मंहगे साबित हो रहे हैं, अपने 6 ओवर में 43 रन दे चुके हैं.
फ़िंच और वार्नर भारतीय बॉलरों पर पूरी तरह हावी हैं और लगभग हर ओवर में चौके छक्के लगा रहे हैं.
- अक्षर पटेल की बॉल पर फ़िंच का शानदार छक्का
ऑस्ट्रेलिया 25 ओवर के बाद 148/0, फ़िंच 50, वार्नर 86.
चहल के ओवर में फ़िंच का विकेट मिल सकता था लेकिन धोनी बॉल पकड़ नहीं पाए वर्ना स्टंप हो जाते.
जिस तरह ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी खेल रही है लगता है कि ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है.
- वार्नर ख़तरनाक मूड में. चहल को फिर जड़ दिया एक और छक्का
- वार्नर पूरे रंग में, चहल की बॉल पर लगाया छक्का
चहल को गेंदबाज़ी पर लगाया गया.
16वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे.
वार्नर का छक्का, अक्षर की छोटी बॉल पर पुल लगाकर मिड विकेट पर लगाया छक्का, फिर अगली बॉल पर चौके के साथ 50 रन पूरे किए.
ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी 81 रन बना चुकी हैं. पिछले पांच ओवरों में 32 रन बने हैं.
- पटेल की ऑफ़ स्टंप पर छोटी बॉल, वार्नर ने जमा दिया चौका.
ऑस्ट्रेलिया 12 ओवर के बाद 73/0, फ़िंच 37, वार्नर 32.
- पंड्या का मंहगा पहला ओवर, 9 रन दिए.
- फ़िंच का चौका, ऑफ़ स्टंप पर बॉल थी, सिर्फ पुश करके कवर्स क्षेत्र में बॉल सीमा रेखा के पार करा दी.
दूसरे छोर से भी बॉलिंग में बदलाव, उमेश की जगह हार्दिक पंड्या को सौंपी बॉल.
- पटेल का अच्छा पहला ओवर, सिर्फ़ एक रन दिया.
बॉलिंग में परिवर्तन, शमी के स्थान पर स्पिनर अक्षर पटेल को लगाया गया.
- यादव ने अपने पांच ओवर में 37 रन दिए हैं.
- फ़िंच ने भी यादव पर हाथ खोले, कवर्स पर चौका लगाया.
- वार्नर ने उमेश की दो बॉल पर दो चौके जड़े. वार्नर का 100वां वनडे है.
- चौथी बॉल को भी फिंच ने सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया. शॉर्ट बॉल थी, पुल किया.
- शमी की पहली बॉल पर फिंच का चौका,
ऑस्ट्रेलिया 6 ओवर के बाद 36/0, फ़िंच 18, वार्नर 15
- उमेश की बॉल पर वार्नर ने लॉंग ऑफ के ऊपर से चौका लगाया., बॉल सीमा रेखा से कुछ अंदर गिरी.
- फिंच का उमेश पर दूसरा चौका, पैरों पर पड़ी गेंद को फिंच ने कलाई का इस्तेमाल किया और चौका लगाया.
- उमेश की ऑफ स्टम्प पर गेंद पर फिंच ने पॉइंट की दिशा में लगाया चौका.
- शमी के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर वार्नर का थिक ऐज, छर्च मैन पर चौका. ऑस्ट्रेलिया 3 ओवर के बाद बिना नुकसान के 19 रन.
- वार्नर का शमी पर स्ट्रेट ड्राइव, चार रन.
- उमेश यादव का अच्छा ओवर, सिर्फ़ चार रन दिए.
उमेश यादव ने 71 वनेड में 98 विकेेट लिए हैं.
पिच में स्विंग तो है लेकिन वाउंस नही है.
- दूसरे छोर से उमेश यादव बॉलिंग कर रहे हैं.
- शमी का पहला ओवर समाप्त, 5 रन दिए.
- शमी की ऑफ़ स्टंप पर फुल लेंथ बॉल, फिंच ने पाइंट पर चौका लगाकर खाता खोला.
- भारतीय गेंदबाज़ी की शरुआत मोहम्मद शमी कर रहे हैं, सामने हैं एरॉन फ़िंच.
- नेशनल एंथम के लिए दोनों टीमें मैदान पर पहुंची
- क्रिकेट एक्सपर्ट ब्रेट ली और सुनील गावस्कर ने बेंगलुरु के विकेट के बारे में कहा था कि ये बैटिंग फ्रेंडली पिच है और यहां बहुत ज्यादा रन बन सकते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों टीमों के कप्तानों का मानना है कि ये विकेट स्पिनर्स के लिए मददगार है। पिच सूखी है और इसमें थोड़ी बहुत दरारें भी हैं। जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ेगी बल्लेबाजों के लिए विकेट मुश्किल होता चला जाएगा।
- टॉस होने में पांच मिनट रह गए हैं और इस बीच फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने सेंटर विकेट पर अपने रनअप को मार्क किया। लगता है कि टीम इंडिया में आज बदलाव हो सकते हैं.