IND vs AUS 1st ODI, Highlishts : वॉर्नर-फिंच के बीच रिकॉर्ड साझेदारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच स्कोर, 1ST ODI भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच अपडेट 2020 और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर. IND vs AUS live match score: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच स्कोर, India vs Australia Live Match Updates in Hindi, Australia vs India live cricket match Score, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, क्रिकेट लाइव स्कोर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर अपडेट्स: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 49.1 ओवरों में 255 रनों पर रोक दिया। एक बार फिर भारत के शीर्ष क्रम ने अपना काम किया लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा। शिखर धवन ने 74 और लोकेश राहुल ने 47 रनों की पारी खेली। बाकी का कोई और बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका। ऋषभ पंत 28 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस तथा केन रिचर्डसन ने दो-दो और एडम जाम्पा तथा एश्टन अगर ने एक-एक विकेट लिया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाIND 255-all out (49.1)
AUS 258/0 (37.4)
8:28 PM 38वें ओवर में शमी की चौथी गेंद पर चौके के साथ डेविड वॉर्नर ने मैच का अंत किया, इस तरह तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वॉर्नर 128 तो कप्तान फिंच 110 पर नाबाद रहे जबकि भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्टार्क ने लिए।
8:21 PM फिंच के शतक के साथ ही वॉर्नर-फिंच के बीच भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी हुई। 243 रनों के साथ ही इन दोनों ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड। इससे पहले गैरी किर्स्टन और हर्शल गिब्स के बीच भारत में भारत के खिलाफ 235 रनों की साझेदारी हुई है।
8:07 PM 35वें ओवर में जडेजा की पांचवी गेंद पर चौका मारने के साथ फिंच ने अपने करियर का 16वां शतक पूरा किया। 108 गेंदों में 13 चौके 2 चक्कों के साथ पूरा किया शतक।
8:07 PM चौका! 33वें ओवर में बुमराह की पांचवी और छठी गेंद पर वॉर्नर ने मारे दो शानदार चौके, जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 30 रन।
8:00 PM छक्का! 32वें ओवर में कुलदीप यादव की दूसरी गेंद पर फिंच ने मारा लम्बा छक्का, जीत के लिए चाहिए अब सिर्फ 45 रन।
7:57 PM 31वें ओवर में बुमराह की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने चौके के साथ पूरा किया अपना शतक, 89 गेंदों में 12 चौके और मारे तीन छक्के। 200 रनों की पूरी हुई वॉर्नर और फिंच के बीच सलामी साझेदारी।
7:35 PM 28वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की पांची गेंद पर फाइन लेग की दिशा में डेविड वॉर्नर ने जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 8 रन।
7:35 PM चौका! 25वें ओवर में जडेजा की पहली गेंद पर वॉर्नर ने जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 7 रन।
7:33 PM 24वें ओवर में शमी की तीसरी और अंतिम गेंद पर फिंच ने मारे शानदार चौके, जीत के लिए चाहिए 90 रन।
7:19 PM 23वें ओवर में कुलदीप यादव की चौथी गेंद पर फिंच के एक रंलेते ही दोनों के बीच 150 रनों की साझेदारी पूरी हुई. भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए अपने सरे प्रयास कर रहे हैं मगर सभी में अभी तक असफल रहे हैं।
7:19 PM 21वें ओवर में कुलदीप यादव ने दिए सिर्फ 3 रन।
7:16 PM चौका! 20वें ओवर में जडेजा की दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने जड़ा ऑफ स्टंप की तरफ शानदार चौका, ओवर से गए 7 रन ।
7:06 PM चौका! 18वें ओवर में जडेजा की छठी गेंद पर वॉर्नर ने जड़ा शानदार चौका, ओवर से आए 9 रन।
7:00 PM 16वें ओवर में बुमराह की चौथी गेंद पर फिंच ने जड़ा अर्धशतक, 52 गेंद पर 50 रन बनाने के दौरान मारे 8 चौके व 1 छक्का।
6:51 PM 15वें ओवर में कुलदीप की पहली गेंद पर एक रन लेकर डेविड वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतक। 40 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ पूरा किया अर्धशतक।
6:47 PM चौका! 14वें ओवर में बुमराह की पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने जड़ा शानदार चौका।
6:43 PM 12वें ओवर में जडेजा की पांचवी गेंद पर वॉर्नर ने जड़ा शानदार छक्का, ओवर से आए 7 रन।
6:39 PM 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने डाला शानदार ओवर, दिए सिर्फ 3 रन।
6:29 PM चौका! 9वें ओवर में शमी की पहली और तीसरी गेंद पर फिंच ने मारे शानदार चौके, ओवर से आए 10 रन।
6:25 PM छक्का! 8वें ओवर शार्दुल ठाकुर की पहली और तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने मारे दो शानदार चौके, जबकि पांचवी गेंद पर वॉर्नर ने मारा लम्बा छक्का, इस तरह ओवर से गए 15 रन।
6:12 PM 7वें ओवर में बुमराह की दूसरी गेंद पर चौके के साथ डेविड वॉर्नर ने चौके के साथ अपने वनडे क्रिकेट में 5 हजार अंतराष्ट्रीय रन पूरे किये, इस तरह वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेजी से 115 पारी में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
6:12 PM 6वें ओवर में शार्दुल की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने हुक शॉट खेली, अम्पायर ने उन्हें आउट दे दिया। जिसके बाद रिव्यु लेकर वॉर्नर ने बचाया अपना विकेट।
6:09 PM 6वें ओवर में कप्तान कोहली ने किया गेंदबाजी में बदलाव, बुमराह की जगह शार्दुल ठाकुर को थमाई गेंद।
6:02 PM चौका! चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह की तीसरी गेंद पर फिंच ने मारा कवर्स की दिशा में चौका, उसके बाद पांचवी गेंद पर फिर से बैकफूट पॉइंट की दिशा में पंच के साथ मारा चौका। ओवर से आए 11 रन।
5:54 PM चौका! तीसरे ओवर में शमी की दूसरी गेंद पर फिंच ने मारा शानदार चौका। ओवर से आए 6 रन।
5:54 PM पहले ओवर में शमी ने 5 तो दूसरे ओवर में बुमराह ने शानदार शुरुआत करते हुए दिए सिर्फ 3 रन।
5:47 PM ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच क्रीज पर उतरें, पहला ओवर डाल रहे हैं शमी। भारत को बल्लेबाजी के बाद एक झटका लगा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के हेलमेट पर गेंद लगी थी. जिसके चलते वो चोटिल हुए और अब कीपिंग नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह के. एल. राहुल ग्लव्स पहनकर मैदान में उतरें हैं।
5:19 PM 50वें ओवर की पहली गेंद पर शमी हुए आउट, रिचर्डसन ने बनाया अपना शिकार। इस तरह भारतीय पारी 255 रनों पर समाप्त हुई, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्टार्क ने लिए।
5:12 PM चौका! 49वें ओवर में स्टार्क की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने मारा शानदार चौका।
4:56 PM 45वें ओवर में स्टार्क ने अपनी खतरनाक गेंद से शर्दुक ठाकुर का उड़ाया ऑफ स्टंप, 13 रन पर हुए पवेलियन रवाना।
4:49 PM चौका! 44वें ओवर में पंत का विकेट गिरने के बार शार्दुल ठाकुर ने मारे दो लगातार चौके, ओवर से आए 11 रन और एक विकेट।
4:46 PM 44वें ओवर में कमिंस की दूसरी गेंद पर पंत ओउल शॉट मारने के चक्कर में दे बैठे कैच, 28 रन बनाकर कमिंस का बने शिकार।
4:37 PM केन रिचर्डसन ने भारतीय टीम को दिया छठा झटका, रवींद्र जडेजा 32 गेंद में 25 रन बनाकर हुए आउट।
4:33 PM 41वें ओवर में रिचर्डसन ने दिए 5 रन।
4:26 PM 39वें ओवर में कमिंस ने दिए सिर्फ 3 रन, पंत 13 और जडेजा 17 रन बनाकर नाबाद।
4:20 PM 38वां ओवर एगर ने डाला मेडन, जडेजा नहीं बना पाए एगर के खिलाफ एक भी रन।
4:16 PM 37वें ओवर में स्टार्क की की चौथी गेंद पर जडेजा ने मारा शानदार चौका , ओवर से आए 6 रन।
4:13 PM 36वें ओवर में एगर की पांचवी गेंद पर जडेजा ने मारा शानदार छक्का, ओवर से आए 8 रन।
4:11 PM 35वें ओवर में स्टार्क ने दिए सिर्फ 3 रन।
4:07 PM 33वें ओवर में स्टार्क की पांचवी गेंद पर श्रेयस अय्यर हुए आउट, 4 रन बनाकर पवेलियन रवाना, क्रीज पर आए जडेजा।
3:56 PMचौका! 32वें ओवर में तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने आते ही मारा शानदार चौका, ओवर से आए 11 रन और एक विकेट।
3:40 PM 29वें ओवर में कमिंस की पांचवी गेंद पर शिखर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में एगर को दे बैठे कैच, 74 रन बनाकर हुए पवेलियन रवाना, क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर।
3:33 PM विकेट! 28वें ओवर में एगर की पहली गेंद पर ड्राइव मारने के चक्कर में कवर फील्डर को राहुल दे बैठे कैच, 47 रन बनकर हुए पवेलियन रवाना, कप्तान कोहली ने मारी चार नंबर पर एंट्री।
3:29 PM 27वें ओवर में आए केन रिचर्डसन ने दिए 5 रन।
3:25 PM 25वें ओवर में एगर की तीसरी गेंद पर शिखर ने मारा शानदार छक्का, ओवर से आए 9 रन।
3:18 PM राहुल और धवन के बीच शतकीय साझेदारी से मजबूत स्थिति में भारत, शिखर 63 तो राहुल 41 रन बनाकर नाबद खेल रहे हैं।
3:08 PM 22वें ओवर में जैम्पा ने दिए 4 रन, राहुल और धवन के बीच हो चुकी है 96 रनों की साझेदारी।
3:03 PM 20वें ओवर की पहली गेंद पर 1 रन लेने के साथ ही धवन ने अपन अर्धशतक पूरा कर लिया है। धवन ने 66 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।
2:56 PM जम्पा का सफल ओवर जिससे आए मात्र 4 रन। 17 ओवर बाद भारत 1 विकेट पर 86 रन। धवन 46 रन के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं। वहीं, केएल राहुल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2:52 PM कप्तान एरोन फिंच ने गेदंबाजी में बदलाव करते हुए 17वें ओवर में गेंद एश्टन एगर को थमाई है। एगर के पहले ओवर से आए 6 रन। धवन अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
2:49 PM 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रिचर्डसन ने अपने 5वें ओवर में 8 रन लुटा दिए हैं। इस ओवर में राहुल के बल्ले से निकला 1 चौका।
2:42 PM जम्पा के दूसरे ओवर का राहुल ने चौके स्वागत किया। आखिरी चार गेंदों में आए सिर्फ 2 रन। इसी के साथ 15 ओवर का खेल समाप्त। भारत 1 विकेट पर 72 रन।
2:36 PM केन के चौथे ओवर से आए 7 रन। 14 ओवर बाद भारत 1 विकेट पर 66 रन। धवन 37 और राहुल 16 रन पर पहुंचे।
2:34 PM गेंदबाजी में बड़ा बदलाव। कप्तान एरोन फिंच ने अब 13वें ओवर में गेंद स्पिनर एडम जम्पा को सौंपी है। जम्पा के पहले ओवर से आए सिर्फ 4 रन।
2:28 PM 12वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों धवन के बल्ले से निकले चौके। इसी के साथ भारतीय टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। धवन 34 के स्कोर पर और राहुल 9 रन पर पहुंचे।
2:26 PM केन ने अपने तीसरे ओवर में दिए सिर्फ 2 रन। 11 ओवर बाद भारत 1 विकेट पर 47 रन।
2:18 PM कमिंस के चौथे ओवर से आए 7 रन। 10 ओवर बाद भारत 1 विकेट पर 45 रन। शिखर 25 रन और केएल राहुल 8 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं।
2:14 PM रिचर्डसन का दूसरा ओवर महंगा साबित हुआ जिससे आए 2 चौके। धवन 20 रन पर खेल रहे हैं और राहुल 6 रन के निजी स्कोर पर हैं। 9 ओवर बाद भारत का स्कोर 1 विकेट पर 38 रन।
2:08 PM स्टार्क का चौथा ओवर और धवन ने तीसरी-चौथी गेंद को सीमा रेखा के पार भेज दिया है। लगातार 2 चौकों की मदद से शिखर 12 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं। 8 ओवर बाद भारत 1 विकेट पर 30 रन।
2:06 PM ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और शानदार ओवर जिससे आए सिर्फ 2 रन। 7 ओवर बाद भारत 1 विकेट पर 21 रन। धवन 3 और राहुल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
2:03 PM गेंदबाजी में बदलाव। 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हैं केन रिचर्डसन। अभी तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत पर शिकंजा कस रखा है।
1:58 PM छठे ओवर में धवन कैच आउट होने से बाल-बाल बचे। कमिसं का एक और सफल ओवर समाप्त। इस ओवर से आए सिर्फ 2 रन।
1:53 PM भारत को लगा पहला झटका। स्टार्क ने 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित को वॉर्नर के हाथों कैच आउट करा दिया है।
1:49 PM चौथा ओवर मेडन साबित हुआ। इसी के साथ कमिंस के 2 ओवर खत्म हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अब अपनी लय पकड़ रहे हैं।
1:45 PM स्टॉर्क ने शानदार वापसी करते हुए अपने दूसरे ओवर में दिए सिर्फ 2 रन। रोहित 10 रन और धवन 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
1:40 PM पैट कमिंस के पहले ओवर से आए मात्र 3 रन। 2 ओवर बाद भारत का स्कोर 11 रन बिना किसी नुकसान के।
1:37 PM दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए पैट कमिंस आए हैं जो 59 वनडे मैचों में 96 विकेट चटका चुके हैं।
1:35 PM रोहित ने स्टॉर्क के पहले ओवर का स्वागत चौके से किया है। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं। ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित के बल्ले से निकला एक और चौका। पहले ओवर से आए 8 रन।
1:30 PM भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर उतर चुके हैं। वहीं, मिशेल स्टॉर्क गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा।
01:05 PM ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन आज के मैच में अपना वनडे डेब्यू करेंगे।
01:00 PM ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
12:15 PM भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच में टॉस 1 बजे होगा।
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन अगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशैन, केन रिचर्डसन, डी आर्की शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।