A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs WI 2nd Test, Day 4 Highlights : पहली पारी में वेस्टइंडीज 287 पर ढेर, इंग्लैंड 219 रनों से आगे

ENG vs WI 2nd Test, Day 4 Highlights : पहली पारी में वेस्टइंडीज 287 पर ढेर, इंग्लैंड 219 रनों से आगे

मैनचेस्टर में खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं।

England vs West Indies 2nd Test Day 4- India TV Hindi Image Source : GETTY England vs West Indies 2nd Test Day 4
England vs West Indies 2nd Test Day 4 Highlights : 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 37 रन बनाये। इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 219 रन की हो गयी है। वेस्टइंडीज की पहली 287 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से क्रेग ब्रैथवेट ने 75, शमर ब्रूक्स ने 68 और रोस्टन चेज ने 51 रन की पारी खेली।

बता दें, इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स (176) और डोमिनिक सिबली (120) के शानदार शतकों के दम पर 469 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इन दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 260 रन की विशाल साझेदारी भी की। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले मेजबानों ने 9 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी घोषित कर दी और दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने विंडीज को जॉन कैंपबेल (12) के रूप में शुरुआती झटका भी दिया। 

दूसरी पारी 

ENG 37/2 (8.0)*

पहली पारी

ENG 469/9 decl

WI 287/10 (99.0)

 

Latest Cricket News

Live updates : Live Score England vs West Indies 2nd Test Day 4 Live Cricket Updates From Old Trafford Manchester

  • 11:42 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौथे दिन का खेल समाप्त

    8 ओवर की समाप्ति के साथ ही अंपायर्स ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दूसरी पारी में 8 विकेट पर 37 रन। इस तरह मेजबान टीम के पास 219 रन की बढ़त हो गई है।

  • 11:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड की बढ़त 219 रन हुई

    इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 ओवर खेल लिए हैं और उनका स्कोर 2 विकेट पर 37 रन पहुंच गया है। इसी के साथ उनकी बढ़त 219 रन हो गई है।

  • 11:27 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड की बढ़त 200 के पार

    गैब्रियल ने अपने तीसरे ओवर में दिए 7 रन जिसकी मदद से इंग्लैंड की बढ़त 209 रन हो गई है।

  • 11:15 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड को दूसरा झटका

    चौथे ओवर में जैक क्रॉले भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। केमार रोच ने इस तरह दूसरी पारी में अपना दूसरा विकेट झटका।

  • 11:06 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    क्रॉले मैदान में

    बटलर के पवेलियन लौटने के बाद जैक क्रॉले नए बल्लेबाज के रुप में मेदान में आए हैं। क्रॉले पिछले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।

  • 10:59 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बटलर डक पर आउट

    दूसरी पारी का आगाज करने आए बटलर बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्हें केमार रोच ने अपना शिकार बनाया।

  • 10:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड की दूसरी पारी का आगाज

    इंग्लैंड की दूसरी पारी का आगाज करने के लिए बेन स्टोक्स और जोस बटलर मैदान पर आए हैं। मेजबान इंग्लैंड अभी भी 182 रन आगे चल रहा है।

  • 10:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    वेस्टइंडीज 287 रन पर ढेर

    गैब्रियल के पवेलियन लौटने के साथ ही वेस्टइंडीज की पूरी टीम 99 ओवर में 287 रन पर ऑलआउट हो गई है। पहली पारी के स्कोर के चलते इंंग्लैंड अभी भी 182 रन आगे हैं।

  • 10:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    रोस्टन चेज अर्धशतक बनाकर लौटे पवेलियन

    रोस्टन चेज ने जैसे ही अपना अर्धशतक पूरा किया वैसे ही वह पवेलियन लौट गए। चेज 51 रन के निजी स्कोर पर वोक्स का शिकार बने। ये विंडीज को लगा 9वां झटका है।

  • 10:28 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    50 के करीब चेज

    रोस्टन चेज काफी देर से एक छोर संभाले हुए हैं और अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। इस दौरान वह कुल 7 चौके लगा चुके हैं।

  • 10:26 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    सैम कर्रन का महंगा ओवर

    96वें ओवर में गेंदबाजी करने आए सैम कर्रन महंगे साबित हुए। अपने 19वें ओवर में कर्रन ने 2 चौके समेत कुल 11 रन लुटा दिए। इसी के साथ वेस्टइंडीज 8 विकेट पर 283 रन।

  • 10:17 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चेज ने मारा एक और चौका

    चेज के बल्ले से निकला एक और चौका। इसी के साथ चेज 39 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। हालांकि केमार रोच अभी तक अपना खाता नहीं खोल सके हैं।

  • 10:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    सैम कर्रन का 18वां ओवर जिसका रोस्टन चेज ने चौके से स्वागत किया। इस तरह वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट पर 266 रन पहुंच गया है।

  • 9:59 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    बेन स्टोक्स के ओवर से आया सिर्फ 1 चौका जिसकी मदद से वेस्टइंडीज पहुंची 290 रन के स्कोर के करीब। मेहमान टीम अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 209 रन पीछे है।

  • 9:42 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ब्रॉड को मिली तीसरी सफलता

    ब्रॉड ने तीसरे सेशन में विकटों की झड़ी लगा दी है। ब्रॉड ने अपने 22वें ओवर में डोरिच को एलबीडब्लू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। डोरिच अपना खाता भी नहीं खोल सके।

  • 9:30 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ब्लैकवुड डक पर आउट

    पहले टेस्ट के हीरो ब्लैकवुड इस बार कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले आउट हो गए। इस तरह विंडीज को छठा झटका लगा है। वहीं, ब्रॉड ने अपने खाते में दूसरा विकट जोड़ा।

  • 9:24 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ब्लैकवुड से होंगी उम्मीदें

    ब्रूक्स के मैदान छोड़ने के बाद पहले मैच के हीरो जर्मेन ब्लैकवुड क्रीज पर नए बल्लेबाज के रुप में आए। एक बार फिर टीम को उनसे पिछली पारी की उम्मीद होगी। विंडीज अभी भी इंग्लैंड के 469 रन के स्कोर से 223 रन पीछे है।

  • 9:19 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ब्रॉड को मिली पहली सफलता!

    स्टुअर्ट ब्रॉड को अपने 20वें ओवर में आखिरकार पहली सफलता मिल ही गई। ब्रूक्स (68) को lbw आउट कर ब्रॉड ने अपना खाता खोल लिया है। इस तरह विंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गई है।

  • 9:10 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेंदबाजी में सैम कर्रन की वापसी

    सैम कर्रनी की 81वें ओवर में वापसी। कर्रन अभी तक इस मैच में 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ये उनका 14वां ओवर है।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चौका!

    डॉम बेस के 21वें ओवर की चौथी गेंद को चेज ने सीमा रेखा के पार भेजने के साथ ही 4 रन जुटा लिए हैं। इस ओवर से आए कुल 5 रन। विंडीज 80 ओवर के बाद 4 विकेट पर 235 रन।

  • 8:52 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चायकाल के बाद मैच फिर शुरु

    चायकाल के बाद मैच फिर से शुकु हो चुका है। वेस्टइंडीज अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 242 रन पीछे चल रहा है।

  • 8:32 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चायकाल का ऐलान

    76वें ओवर से आए 3 रन और इसी के साथ चायकाल का ऐलान। वेस्टइंडीज ने 76 ओवर के खेल में 4 विकेट खोकर 227 रन बना लिए हैं। ब्रूक्स 60 और चेज 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

  • 8:26 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ब्रॉड ने लुटाए 7 रन

    ब्रॉड अपना 16वां ओवर फेंकने आए और 7 रन लुटा दिए। इसी के साथ वेस्टइंडीज का स्कोर 75 ओवर में 224 रन हो गया है। ब्रूक्स 59 और रोस्टन चेज 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 8:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    वोक्स का महंगा ओवर

    वोक्स का 15वां ओवर विंडीज के लिए फायदेमंज साबित हुआ। इस ओवर से बल्लेबाजों ने 2 चौके लगाकर जुटाए कुल 8 रन।

  • 8:01 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विंडीज 200 के पार

    69 ओवर खत्म होने के साथ ही वेस्टइंडीज का स्कोर 200 के पार पहुंच गया हैं। हालांकि टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं।

  • 7:57 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विंडीज को चौथा झटका लगा

    स्टोक्स 69वें ओवर में गेदबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर ब्रेथवेट का शिकार कर लिया है। ब्रेथवेट 75 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। इस तरह इंग्लैंड को चौथी सफलता मिल गई है।

  • 7:54 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    200 से 1 रन दूर विंडीज

    वोक्स के 14वेें ओवर में चौके और सिंगल के साथ वेस्टइंडीज 200 रन से एक रन दूर हैं। ब्रूक्स भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

  • 7:46 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    गेंदबाजी में बदलाव

    66वें ओवर में कप्तान जो रूट ने वोक्स को गेंद थमाई है जो इससे पहले तक 12 ओवर डाल चुके हैं और उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है। इस बीच विंडीज का स्कोर 200 के करीब पहुंच गया है।

  • 7:38 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ब्रेथवेट के बल्ले से निकला 1 और चौका

    डॉम बेस का 17वां ओवर अच्छा जा रहा था लेकिन ब्रेथवेट ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ ओवर से 5 रन बटोर लिए। बेस अब तक 53 रन देकर 1 विकेट झटक चुके हैं।

  • 7:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    स्टोक्स का मेडन ओवर

    स्टोक्स नें अपने छठे ओवर में नहीं खर्च किया एक भी रन। इस मेडन ओवर के साथ ही विंडीज का 61 ओवर बाद स्कोर 3 विकेट पर 178 रन। ब्रूक्स 34 और ब्रेथवेट 65 रन पर खेल रहे हैं।

  • 7:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ब्रेथवेट ने ब्रूक्स के साथ 50 रन की साझेदारी की पूरी

    स्टोक्स के चौथे ओवर से आए सिर्फ 3 रन जिसकी बदौलत ब्रूक्स और ब्रेथवेट के बीच 71 गेंदों मे शानदार 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है। 

  • 7:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बेस का मंहगा ओवर समाप्त

    वेस्टइंडीज के लिए बेस का 13वां ओवर शानदार रहा। इस ओवर से बल्लेबाजों ने बटोरो कुल 7 रन। 56 ओवर बाद वेस्टइंडीज 3 विकेट पर 170 रन।

  • 7:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ब्रूक्स ने जड़ा चौका

    समर ब्रूक्स सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट के साथ मिलकर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और तेजी से रन जुटा रहे हैं। ब्रूक्स ने स्टोक्स की चौथी गेंद पर चौका जड़ा जिसके साथ ही उनका निजी स्कोर 33 गेंदों मे 24 रन हो गया है।

  • 6:51 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विंडीज का स्कोर 150 के पार

    इंग्लैंड की ओर से 2 विकेट ले चुके सैम कर्रन लागातार एक छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं। हालांकि कर्रन ने अपने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका खा लिया है।। इस के साथ विंडीज ने 150 का स्कोर पार कर लिया है।

  • 6:47 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    स्टोक्स का चौके से स्वागत

    51वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए बेन स्टोक्स का स्वागत चौके के साथ हुआ। गेंद ब्रेथवेट के बल्ले का किनारा लेकर सीमा रेखा के पार चली गई।

  • 6:43 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    50 ओवर का खेल समाप्त

    वेस्टइंडीज का 50 ओवर बाद स्कोर 3 विकेट पर 141 रन। ब्रेथवेट 56 और ब्रूक्स 8 रन पर खेल रहे हैं।

  • 6:34 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    समर ब्रूक्स ने चौके से खोला खाता

    होप के आउट होने के बाद मैदान में आए समर ब्रूक्स ने चौके से अपना खाता खोल लिया है। विंडीज की टीम अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 334 रन पीछे है।

  • 6:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ब्रैथवेट ने जड़ा अर्धशतक

    ब्रॉड का 13वां ओवर मंहगा साबित हुआ जिसमें उन्होंने कुल 8 रन खर्च कर दिए। इस बीच क्रैग ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

  • 6:26 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    कर्रन ने विंडीज को दिया तीसरा झटका

    लंच के तुंरत बाद सैम कर्रन ने इंग्लैंड को तीसरी सफलता दिला दी है। कर्रन ने होप को 25 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की ओर भेज दिया है।

  • 6:20 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    होप और ब्रैथवेट के बीच 50 रन की साझेदारी

    ब्रॉड के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रैथवेट ने चौका जड़ दिया है और इसी के साथ उन्होंने होप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी भी पूरी कर ली है।

  • 6:18 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लंच के बाद खेल फिर शुरू

    लंच खत्म होने के बाद विंडी के बल्लेबाज ब्रैथवेट और शे होप एक बार फिर मैदान में आ गए हैं। वहीं, ब्रॉड गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं।

  • 5:35 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    लंच का समय!

    पहले सेशन विंडीज के बल्लेबाजों के नाम रहा। विंडीज ने इस सेशन में एक विकेट खोकर 86 रन बनाए। इस समय क्रीज पर शे होप 25 और ब्रेथवेट 41 रन बनाकर मौजूद हैं। इंग्लैंड को अगर वेस्टइंडीज को फोलोओन देना है तो उन्हें 269 रन के अंदर समेटना होगा, लेकिन जिस अंदाज में ये दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यह काम आसान नहीं लगता।

  • 5:31 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    जो रूट गेंदबाजी करने आए!

    डोम बेस्स की लागातार घूमती हुई गेंदों से प्रभावित होकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

  • 5:27 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    अंपायर ने पेपर से साफ की गेंद!

    मैदान पर एक अजीबो-गरीब दृश्य देखने को मिला। अंपायर ने एक कागज से गेंद को साफ किया। बताया जा रहा है कि अंपायर ने गेंद को सेनेटाइज किया है।

  • 5:24 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 5:11 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    ब्रेथवेट ने अगली दो गेंदों पर लगाए लगातार दो चौके। इसी के साथ विंडीज का स्कोर 100 के पार पहुंचा। क्रीज पर ब्रेथवेट 35 और होप 20 रन बनाकर मौजूद हैं।

  • 5:08 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इंग्लैंड ने किया डीआरएस का इस्तेमाल!

    पारी का 37वां ओवर लेकर आए वोक्स की दूसरी गेंद पर इंग्लैंड ने ब्रैथवेट को विकेट के पीछे कैच आउट होने की अपील की। अंपायर का फैसला नॉटआउट था। इंग्लैंड ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन थर्ड अपायर ने भी इसे नॉटआउट करार दिया।

  • 5:06 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 4:52 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    33वां ओवर लेकर आए डोम बेस्स की तीसरी गेंद पर शे होप ने खूबसूरत कवर ड्राइव लगाते हुए बटौरे चार रन। होप अब 16 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 4:44 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    डोम वेस्स को अच्छी खासी स्पिन मिलते हुए दिखाई दे रही है। अगर इंग्लैंड यहां एक और स्पिन गेंदबाज खिलाता तो उसे ज्यादा फायदा मिल सकता था।

  • 4:31 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    पांचवी गेंद पर एक बार फिर शे होप ने शानदार टाइमिंग के साथ उसी दिशा में लगाया चौका। इस ओवर का यह दूसरा चौका है।

  • 4:29 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    28वां ओवर लेकर आए सैम कुर्रन की पहली ही गेंद पर शे होप ने ऑफ साइड में शानदार चौका लगाकर खोला अपना खाता।

  • 4:21 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 4:20 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    आउट!

    पारी का 25वां ओवर लेकर आए डोम बेस्स ने दूसरी ही गेंद पर अल्जारी जोसेफ को भेजा पवेलियन। 32 के निजी स्कोर पर शॉर्ट लेग की दिशा में कैच आउट हुए। शे होप अब बल्लेबाजी करने मैदान पर आ चुके हैं।

  • 4:08 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 3:57 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    चौका!

    अल्जारी जोसेफ ने स्टुअर्ट ब्रॉड को लगाए लगातार दो चौके। जोसेफ अब 36 गेंदों पर 29 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 3:53 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    अल्जारी जोसेफ को फिर मिला जीवन दान!

    19वां ओवर लेकर आए अल्जारी जोसेफ एक बार फिर रन आउट होते-होते बचे। आज के दिन में यह दूसरी बार है जब उन्हें जीवन दान मिला है। ब्रेथवेट 15 और जोसेफ 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 3:45 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    छूटा कैच!

    17वां ओवर लेकर आए वुड्स की चौथी गेंद पर स्लिप में बेन स्टोक्स ने अल्जारी जोसेफ का कैच छोड़ा। वहीं आखिरी गेंद पर ब्रेथवेट ने फाइन लेग की दिशा में चौका भी लगाया। विंडीज के लिए यह अच्छा ओवर रहा। इस ओवर से आए 13 रन।

  • 3:38 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

  • 3:38 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मेडन ओवर!

    वोक्स ने की मेडन ओवर से शुरुआत, दूसरे छोर से गेंदबाजी करेंगे स्टुअर्ट ब्रॉड।

  • 3:31 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मैदान पर लौटे खिलाड़ी!

    इंग्लैंड की टीम के साथ विंडीज के बल्लेबाज ब्रैथवेट और अल्जारी जोसेफ मैदान पर उतर गए हैं। क्रिस वोक्स गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे और इंग्लैंड की नजरें सबसे पहले नाइट वॉचमैन को आउट करने पर होगी।

  • 3:21 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    98 ओवर डलेंगे आज!

    कल का खेल बारिश की वजह से धुल जाने के कारण खबर है कि आज सेशन के समय को थोड़ा बढ़ाया जाएगा और दिन में 90 की जगह 98 ओवर डलेंगे।

  • 2:06 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    दिन की पहली अच्छी खबर यह आई है कि मैदान पर बादल नहीं दिखाई दे रहे हैं और मैच समय पर शुरू होने की संभावनाएं हैं।