A
Hindi News खेल क्रिकेट LIVE Score ICC Champions Trophy, England vs Pakistan: पाकिस्तान इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर फ़ाइनल में

LIVE Score ICC Champions Trophy, England vs Pakistan: पाकिस्तान इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर फ़ाइनल में

अज़हर अली और फ़ख़र ज़मां के शानदार अर्धशतक की बदौलत आज यहां पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले फ़ाइनल में ख़िताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया।

Fakhar Zaman- India TV Hindi Fakhar Zaman

कार्डिफ़:अज़हर अली और फ़ख़र ज़मां के शानदार अर्धशतक की बदौलत आज यहां पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले फ़ाइनल में ख़िताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर  फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया। फ़ाइनल में उसका मुक़ाबला गुरुवार को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल के विजेता से होगा। पाकिस्तान ने 1999 विश्व कप के बाद आईसीसी के 50 ओवरों के किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार प्रवेश किया है। 

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोए रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, लियाम प्लंकट, मार्क वुड, जैक बाल, जॉनी बेयर्सटो, आदिल रशीद, एलेक्स हेल्स। 

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, बाबर आजम, फखर ज़मां, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद हफीज, शादाब खान और शोएब मलिक, रुमान रईस। 

लाइव अपडेट्स:

  • 21:40- पाकिस्तान 215/2 (37.1), बाबर नाबाद 38, हफ़ीज़ 31
  • 21:23- राशिद की बॉल पर स्टंप होने से बचने के बाद हफ़ीज़ ने जड़ा छक्का
  • 21:19- मोहम्मद हफ़ीज़ आए हैं बाबर का साथ देने जो 31 रन पर खेल रहे हैं.
  • 21:17- अज़हर अली आउट, बॉल के स्लो बाउंसर को पिट करने के चक्कर में विकेट पर खेल गए, 76 रन बनाए, पाकिस्तान 173/2
  • 21:07- पाकिस्तान 30 ओवर के बाद 166/1, अज़हर 72, बाबर 27
  • 20:49-पाकिस्तान 25 ओवर के बाद 142/1, अज़हर 63, बाबर 13
  • 20:37- बाबर आज़म हैं नये बल्लेबाज़
  • 20:35- फ़ख़र ज़मां आउट, स्टंप आउट हुए, 57 रन बनाए. पाकिस्तान 118/1
  • 20:30- पाकिस्तान 20 ओवर के बाद 111/0, अज़हर 47, फ़ख़र 56
  • 20:21- पाकिस्तान को जीत के लिए 31 ओवर में 104 रन बनाने हैं। यहां से पाकिस्तान को बस पाकिस्तान ही हरा सकता है.

पाकिस्तान ने दो साल पहले ज़िंबाब्वे के ख़िलाफ़ 100 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.

  • 20:13- फ़खर ज़मां का अर्धशतक, 49 बॉल में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से बनाए हैं. ये उनका दूसरा अर्धशतक है.

फ़ख़र ज़मां की बैटिंग की तारीफ़ हो रही है लेकिन तारीफ़ कप्तान की भी होनी चाहिये जिन्होंने उन्हें उनका नैचुरल गेम खेलने की छूट दी है।

  • 20:06- पाकिस्तान 15 ओवर के बाद 88/0, अज़हर अली 37, फख़र 43
  • 20:05- फ़ास्ट बॉलर से निराश होने के बाद मॉर्गन ने बॉल थमाई स्पिनर आदिल राशिद को.
  • 19:51- दूसरे छोर से भी बॉलिंग में परिवर्तन, प्लंकेट को दी बॉल.
  • 19:49- बेन स्टोक्स पर लगाया गया है आक्रमण पर.
  • 19:46- पाकिस्तान 10 ओवर के बाद 49/0, अज़हर अली 14, फख़र 28
  • 19:41- पाकिस्तान 9 ओवर के बाद 41/0, अज़हर 13, फ़ख़र 21
  • 19:25- पाकिस्तान 5 ओवर के बाद 26/0, अज़हर 6, फ़ख़र 14

पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पारी के दौरान 6 अतिरिक्त रन दिए थे जबकि इंग्लैंड पहली 7 बॉलों पर ही 6 अतिरिक्त रन दे चुकी है.

  • 19:12- दूसरे छोर से जैक बाल बॉलिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान 16/0
  • 19:04- फ़ख़र ज़मां और अज़हर अली क्रीज़ पर. बॉलिंग की ज़िम्मेदारी मार्क वुड
  • 18:38- इंग्लैंड ऑल आउट 211 (49.5)
  • 18:30- प्लंकेट आउट, रईस को मिला उनका दूसरा विकेट, मिड विकेट पर पकड़े गए.

पिछले दस ओवर में एक भी चौका नहीं लगा है.

  • 18:25- मार्क वुड हैं नये बल्लेबाज़. इंग्लैंड 201/8 (48 ओवर)
  • 18:23- स्टोक्स आउट, हसन की बॉल पर कैच आउट, 34 रन बनाए
  • 18:20- इंग्लैंड 47 ओवर के बाद 196/7, स्टोक्स 34, प्लंकेट 2
  • 18:06- प्लंकेट साथ देने आए हैं स्टोक्स का जो 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
  • 18:04- आदिल राशिद रन आउट, इंग्लैंड 177/7 (43.3)
  • 17:43- मोईन अली आउट, शॉर्ट बॉल पर हुक करने की कोशिश में कैच आउट, 11 रन बनाए
  • 17:36- 37 ओवर के बाद इंग्लैड 155/5, स्टोक्स 9. मोईन अली 6
  • 17:33- मोईन अली हैं नये बल्लेबाज़.

मॉर्गन के विकेट के साथ ही हसन अली वनड में पदार्पण के बाद मिडिल ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। 20 मैच में 16 विकेट ले चुके हैं।

  • 17:25- बटलर आउट, जुनैद ने विकेट के पीछे कैच करवाया, 4 रन बनाए. इंग्लैंड 148/5
  • 17:10- जोस बटलर हैं नये बल्लेबाज़
  • 17:09- हसन की बॉल ऑफ स्टंप से थोड़ी बाहर थी, मॉर्गन ने बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल मोटा किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में.
  • 17:08- मॉर्गन आउट, हसन ने फिर दिलाई सफलता, विकेट के पीछे लपके गए, 33 रन बनाए.
  • 17:02-इंग्लैंड 30 ओवर के बाद 136/3, मॉर्गन 31. स्टोक्स 3
  • 16:58- पाकिस्तान की मैच पर पकड़ बन रही है. स्पिनरों ने लग़ाम कस दी है.
  • 16:53- दुनिया से सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर बेन स्टोक्स क्रीज़ पर
  • 16:51- जो रुट आउट, विकेटकीपर सरफ़राज़ ने शादाब की गेंद पर कैच पकड़ा, 46 रन बनाए
  • मॉर्गन आउट, DRS मांगा, नॉट आउट, बॉल बैट से दूर
  • 16:42- इंग्लैंड 25 ओवर के बाद 118/2, रुट 42, मॉर्गन 19
  • 16:33- इंग्लैंड 23 ओवर के बाद 108/2, रुट 38, मॉर्गन 13
  • 16:21- इंग्लैंड 20 ओवर के बाद 93/2, रुट 31, मॉर्गन 5
  • 16:11- हफ़ीज़ मोहम्मद को दूसरे छोर से लगाया गया है.
  • 16:09- कप्तान मॉर्गन हैं नये बल्लेबाज़.
  • 16:05-बेयरस्टो आउट, कैच आउट, हसन अली ने लिया विकेट, 43 रन बनाए.
  • 16:02- इंग्लैंड 15 ओवर के बाद 77/1, बेयरस्टो 41, रुट 23
  • 15:55- इमाद वसीम बहुत कसी हुई गेंदबाज़ी कर रहे है, 4 ोवर में सिर्फ़ 12 रन दिए हैं.
  • ​15:52- 18 साल के स्पिनर शादाब ख़ान को आक्रमण पर लगाया है. पिच पर रुक कर गेंद आ रही है.
  • 15:51- इंग्लैंड 11 ओवर के बाद 58/0, बेयरस्टो 32, रुट 13

क्या इंग्लैंड पहले बल्लेबाज़ी देकर सरफ़राज़ ने भूल की क्योंकि 2015 के बाद पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड का औसत 306 रहा है.

  • 15:45- बेयरस्टो को जीवन दान, शॉर्ट मिड विकेट पर कैच छूटा, ताक़तवर शॉट था, अज़हर की अच्छी कोशिश, रईस दूसरे विकेट से चूके
  • 15:35- रईस बॉलिंग जारी ऱकेंगे. रईस बॉल अंदर लेकर आते हैं जिससे बल्लेबाज़ों को परेशानी होती है.
  • 15:32- सरफ़राज़ ने स्पिनर इमाद को लगाया. रुट हैं नये बल्लेबाज़. दोनों ही बल्लेबाज़ स्पिन के अच्छे बल्लेबाज़ हैं.
  • 15:30- हेल्स आउट, रईस का पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट, बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कवर में कैच थमा बैठे, 16 रन बनाए
  • 15:25- इंग्लैंड 5 ओवर के बाद 29/0, बेयरस्टो 15 , हेल्स 13

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में तीन खिलाड़ियों को पहली बार मौक़ा दिया है। इस मैच में रुमान रईस को खिलाया है जबकि साउथ अफ़्रीका के साथ मैच में फ़ख़र ज़मां और श्रीलंका के ख़िलाफ़ फ़हीम को मौक़ा दिया गया था।

  • 15:19- हेल्स lbw, DRS मांग, रईस ने किया है lbw....अंपायर को फ़ैसला बदलना पड़ा, बॉल लेग स्टंप से बाहर थी, हेल्स सुरक्षित.
  • 15:15- इंग्लैंड 3 ओवर के बाद 20/0, बेयरस्टो 14 , हेल्स 6
  • 15:07- रुमान रईस को दूसरे छोर से लगाया गया है. उन्हें आमिर की जगह टीम में रखा गया है.
  • 15:05- एलेक्स हेल्स हैं दूसरे ओपनर
  • 15:02- बेयरस्टो के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने नकारी, पाकिस्तान ने लिया DRS, फ़ैसला बेयरस्टों के हक़ में.
  • 15:00- जुनैद ख़ान कर रहे हैं बॉलिंग की शुरुआत, सामने हैं जॉनी बेयरस्टो
  • 14:54- दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान में.
  • 14:45- चैंपियंस ट्रॉफ़ी के इतिहास में इंग्लैंड और पाकिस्तान पहली बार भिड़ रहे हैं.

Latest Cricket News