भारतीय कप्तान विराट कोहली की 76 रन और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की अर्धशतकीय पारी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे विश्व चैम्पियनशिप टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक पांच विकेट पर 264 रन बनाये। सबीना पार्क की पिच पर बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने शुरूआती सत्र में 46 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे लेकिन कोहली और अग्रवाल (55) ने सतर्क होकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिये 69 रन की भागीदारी निभायी। कोहली ने इसके बाद पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अजिंक्य रहाणे (24) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिये 49 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने दूसरे सत्र में रन गति बढ़ायी, जिसमें टीम ने 29 ओवर में 85 रन जोड़े। लेकिन अंतिम सत्र में कोहली और रहाणे के दो बड़े विकेट गिरने से उसकी स्कोरिंग गति पर ब्रेक लग गया। कोहली ने 163 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके जमाये।
स्टंप तक ऋषभ पंत 27 और हनुमा विहारी 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये अभी तक 17.5 ओवरों में नाबाद 62 रन की साझेदारी कर ली है।
यहां पढ़ें लाइव क्रिकेट स्कोर कार्ड IND vs WI 2nd Test Day 2
Latest Cricket News