IND vs BAN, Day-Night Test Match Day 2 Highlights: दूसरी पारी में इशांत की घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश (152/6), जीत से चार कदम दूर भारत
इंडिया बनाम बांग्लादेश पिंक बॉल दूसरा टेस्ट मैच बांग्लादेश बनाम भारत स्कोर देखे, अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.
नमस्कार! इंडिया टी. वी. आपका स्वागत करता है। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ शनिवार को यहां दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में छह विकेट पर 152 रन बना लिये। दिन का खेल समाप्त होने तक मुशफिकुर रहीम 59 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 347 रन पर घोषित की थी जबकि बांग्लादेश ने पहली पारी में 106 रन बनाये थे। जिसके चलते भारत का बांग्लादेश पर गुलाबी गेंद से खेल जा रहे दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत का इंतजार तीसरे दिन तक बढ़ा दिया। कोहली ने 194 गेंदों पर 136 रन बनाये और वह दिन रात्रि टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश डे-नाईट टेस्ट दूसरे दिन का स्कोर
BAN 106-all out (30.3)
IND 347/9 decl (89.4)
BAN 2nd inn 152/6 (32.3)
दूसरे दिन का खेल समाप्त
08:40 PM दूसरे दिन भी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के हाथों से पिंक बॉल का जादू छाया रहा, जिसके चलते बांग्लादेश के 152 रन के स्कोर पर 6 विकेट गिरे। इस तरह बांग्लादेश अभी भी भारत से 89 रन पीछे हैं जबकि भारत को जीत के लिए 4 विकेट और लेने हैं। भारत के लिए इशांत ने 4, उमेश ने दो जबकि बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम 59 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
08:38 PM मैच के अंत में यानी पारी के 33वें ओवर मकी तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने तैजुल इस्लाम का विकेट झटका, जिसके बाद अम्पायर ने आज के खेल के समापी की घोषणा की।
08:20 PM बांग्लादेश 5 विकेट के नुक्सान पर 150 रनों के पार जा चुका है. ऐसे में वो अभी भारत से 90 रन पीछे हैं। मुश्फिकुल रहीम 59 तो तैजुल इस्लाम 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
08:00 PM रहीम की फिफ्टी के बाद उसी ओवर में इशांत की आखिरी गेंद पर मेहदी हसन भारतीय कप्तान विराट कोहली को स्लिप में कैच दे बैठे। जिसके चलते उनकी 15 रनों की छोटी सी पारी का अंत हुआ।
मुशफिकुर ने जड़ी फिफ्टी
07:50 PM 26वें ओवर में इशांत शर्मा की दूसरी गेंद पर रहीम ने शानदार चौका मारकर अपने करियर का अर्धशतक पूरा किया. इस तरह रहीम ने 55 गेंदों में 9 चौके के साथ पचासा पूरा किया।
07:31 PM बांग्लादेश अभी भी भारत से 143 रन पीछे है जबकि उसके हाथ में 6 विकेट है। जिसके चलते बांग्लादेश का मैच में वापसी करना नामुमकिन नजर आ रहा है।
07:25 PM ओस के कारण मैच में भारतीय गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में हो रही है दिक्कत, जिसका फायदा उठाते हुए बंगलादेशी बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश का तीसरा खिलाड़ी हुआ मैच में चोटिल
07:20 PM महमुदुल्लाह के हैमस्ट्रिंग में खिचांव लगने के कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा है जिसके बाद मेहदी हसन बल्लेबाजी करने आए हैं। इस तरह महमुदुल्लाह 39 रन बनाकर रिटायर्ड हार्ट हुए।
07:00 PM 4 विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 16* और महमुदुल्लाह 28* नाबाद ने संभाली पारी, दोनों बल्लेबाजों का पिंक बॉल से संघर्ष जारी।
दूसरी पारी में इशांत ने लिया तीसरा विकेट
06:13 PM बांग्लादेश की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई और पिंक बॉल से इशांत शर्मा कहर बनकर बरस रहे हैं। पारी के 7वें ओवर में चौथी गेंद पर इशांत ने कायस को किया चलता। इस तरह उन्होंने अपना अभी तक का तीसरा विकेट हासिल कर लिया है। जबकि मैच में कुल मिलाकर तीसरा विकेट ले चुके हैं।
06:02 PM चाय के तुरंत बाद गेंदबाजी करने आए उमेश ने छठे ओवर में दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद मिथुन का विकेट लेकर उन्हें किया चलता, जीत के लिए भारत को चाहिए और 7 विकेट।
चाय
05:40 PM दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजी का पिंक बॉल से जलवा जारी रहा, इशांत शर्मा ने आते ही शादमान और कप्तान मोमिनुल हक़ को चलता किया। इस तरह भारत को जीत के लिए अभी 8 विकेट की और दरकार है। क्रीज पर कायस 3 तो मिथुन 4 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
05:26 PM पिंक बॉल से एक बार फिर इशांत शर्मा का जादू चलना शुरू हो गया है, उन्होंने आते ही अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश को दूसरी पारी के महज तीसरे ओवर में ही दूसरा झटका दे दिया है. इशांत ने पहले शादमान और अब कप्तान मोमिनुल हक़ को शून्य पर आउट किया।
दूसरी पारी में बांग्लादेश को लग पहला झटका
05:19 PM दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज शादमान पहले ओवर में ही इशांत शर्मा की पांचवी गेंद पर आवर होकर पवेलियन चलते बने। जीत के लिए 9 विकेट और लेने होंगे।
भारत ने की पहली पारी घोषित
04:55 PM मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा के द्वारा क्रीज पर समय की बर्बादी देखते हुए कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी की घोषित। जिसके चलते टीम इंडिया अब 241 रनों से आगे है। ऐसे में उसके पास एक पारी से जीतने का सुनहरा मौका है।
04:55 PM छक्का! 89वें ओवर में जाएद की पांचवी गेंद पर शमी ने किया हवाई फायर, मारा शानदार छक्का।
04:47 PM 88वें ओवर में अल-अमीन की तीसरी गेंद पर इशांत शर्मा एलबीडबल्यू हुए आउट।
04:40 PM पारी के 87वें ओवर में कोलकाता के दर्शकों को उमेश के बल्ले से लम्बे-लम्बे छक्के नहीं दिखे और वो शून्य बनाकर जाएद की गेंद पर कैच दे बैठे।
अश्विन हुए आउट
04:24 PM पारी के 86वें ओवर में अल अलीन की आखिरी गेंद पर रिव्यु लेने के बावजूद अश्विन बने अल-अमीन का शिकार, इस तरह 9 रन बनकर अशिवं हुए पवेलियन रवाना। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आए उमेश यादव।
04:24 PM चौका! 85वें ओवर में हुसैन की पहली और दूसरी गेंद पर अश्विन ने मारे दो लगातार चौके।
04:17 PM भारतीय कप्तान कोहली के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन उतरे मैदान पर।
भारत 300 के पार लेकिन कप्तान कोहली हुए आउट
04:06 PM भारतीय टीम ने 300 का आकड़ा पार कर लिया लेकिन इसी बीच कप्तान विराट कोहली के रूप में उसके बड़ा झटका लगा। पारी के 81वें ओवर में एबादत हुसैन की तीसरी गेंद पर लेग साइड में कोहली ने फ्लिक शॉट मारा मगर डीप में खादें तैजुल इस्लाम ने शानदार कैच लपक कर कोहली को चलता किया।
03:52 PM जडेजा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा, अब भारतीय टीम का लक्ष्य यही होगा कि बड़ा स्कोर खड़ा करके बांग्लादेश को दूसरी पारी का न्यौता दिया जाए।
लंच के तुरंत बाद गिरा जडेजा का विकेट
03:47 PM लंच के बाद डाली गई पारी के 77वीं ओवर में अबु जाएद की दूसरी गेंद को जडेजा समझ नहीं पाए और गेंद ने उनकी गिल्लियां उखाड़ फेंकी, इस तरह जडेजा 41 गेंदों में 12 रन बनाकर चलते बने।
03:10 PM डे-नाईट टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक भारत ने 183 रनों की बढत हासिल कर ली है, कप्तान विराट कोहली (130*) और रवीन्द्र जडेजा (12*) क्रीज पर नाबाद हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट एबादत हुसैन ने लिए।
02:50 PM 73 ओवर बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 281 रन। विराट 124 और जडेजा 10 रन पर खेल रहे हैं। भारत की बढ़त 175 रन पहुंच गई है।
02:30 PM तैजुल के ओवर में 2 रन लेते ही कोहली ने 27वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। बतौर कप्तान कोहली का ये 20वां टेस्ट शतक है और इस मामलें में उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है।
02:05 PM 62वें ओवर में भारत को चौथा झटका लग गया है। तैजुल ने रहाणे को 51 रन के निजी स्कोर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
01:53 PM इस्लाम के ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही रहाणे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टेस्ट में रहाणे का ये 22वां अर्धशतक है।
01:34 PM अल अमीन के 19वें की दूसरी गेंद पर कोहली के 2 रन लेते ही भारत का स्कोर 200 रन हो गया है। भारत की बढ़त भी 100 के करीब पहुंच गई है।
01:20 PM 51वें ओवर में 2 चौके के साथ कोहली और रहाणे के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है। कोहली भी अपने शतक के करीब पहुंच रहे हैं।
01:15 PM तैजुल इस्लाम के 10वें ओवर से आया सिर्फ 1 रन। 50 ओवर बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 185 रन। कोहली 69 और रहाणे 24 रन पर खेल रहे हैं।
01:08 PM 48वें ओवर में कोहली के बल्ले से निकला चौका। इसके साथ ही भारतीय कप्तान 64 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। इस ओवर से आए 5 रन।
01:00 PM भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मैदान में उतर चुके हैं। भारत के पास अभी 68 रनों की बढ़त है।
12:20 PM भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत:- मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (w), उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, कुलदीप यादव।
बांग्लादेश:- शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमिनुल हक (c), मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (w), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, अबू जायद, एबादत हुसैन, मोसादेक हुसैन, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफ, मुस्तफ हसन।