A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus 4th Test, Day 1 Highlights : पहले दिन ऑस्ट्रेलिया (274/5) की आधी टीम लौटी पवेलियन, क्रीज पर पेन और ग्रीन रहे नाबाद

Ind vs Aus 4th Test, Day 1 Highlights : पहले दिन ऑस्ट्रेलिया (274/5) की आधी टीम लौटी पवेलियन, क्रीज पर पेन और ग्रीन रहे नाबाद

Live Cricket Score India vs Australia 2021 4th Test Day 1: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2021 लाइव क्रिकेट स्कोर ब्रिसबेन से इंडिया टी. वी. स्पोर्ट्स पर.

live match score IND vs AUS 2020 India vs Australia 2020 4th Test Day 1 india vs australia Live cr- India TV Hindi live match score  IND vs AUS  2020 India vs Australia 2020 4th Test Day 1 india vs australia Live cricket updates Sydney Cricket Ground
live match score  IND vs AUS 4th Test Day 1 Live cricket updates the Gaba Brisbane Cricket Ground

नमस्कार आपका स्वागत है इंडिया टी.वी. लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में, सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का मानमर्दन करने वाली भारतीय टीम के सामने गाबा की जीवंत पिच पर चुनौती कड़ी होगी क्योंकि उसके शीर्ष खिलाड़ी चोटों के कारण निर्णायक टेस्ट खेलने के लिये उपलब्ध नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिये जीत की जरूरत है लेकिन भारत का काम ड्रॉ से भी चल जायेगा। 

सिडनी में दर्द के बावजूद अपार धैर्य और जुझारूपन का प्रदर्शन करने वाले रविचंद्रन अश्विन, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत ने लाखों क्रिकेटप्रेमियों के दिल जीते। जसप्रीत बुमराह ने पेट की मांसपेशी में खिंचाव के बावजूद खेला और अंगूठा टूटा होने के बावजूद रविंद्र जडेजा उसी तरह खेलने को तैयार थे, जैसे तीन दशक पहले टूटी कलाई के साथ मैल्कम मार्शल खेले थे। 

नयी भारतीय टीम हर तरह की प्रतिकूल परिस्थिति का सामना करने के लिये तैयार है और यही वजह है कि नियमित कप्तान विराट कोहली को इस पर नाज है। अब इस टीम को नये दशक के पहले टेस्ट में ऐसे मैदान पर खेलना है जहां ऑस्ट्रेलिया 1988 से नहीं हारा है । टीम में जडेजा या बुमराह नहीं है और विकेट काफी कठिन है। वहीं मयंक अग्रवाल नेट अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए और अश्विन कमर के दर्द से जूझ रहे हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी विल पुकोवस्की चोट के कारण बाहर हैं जिनकी जगह मार्कस हैरिस ने ली। पेन ने कहा,‘‘हमें यहां खेलना पसंद है क्योंकि यह विकेट शानदार है। मुझे पता है कि यह विकेट कैसी होगी।’’ उन्होंने परोक्ष रूप से भारतीय टीम को चेतावनी दी है लेकिन भारतीय बल्लेबाजी की त्रिमूर्ति अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा इस चुनौती का सामना करने को तत्पर होंगे।

 

टीमें : 

भारत (संभावित) : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, रिधिमान साहा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर। 

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड। 

Latest Cricket News