नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने 2 विकेट खोकर 98 रन बना लिए है। चेतेश्वर पुजारा 9 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रनों के टारगेट से 309 रन पीछे है। भारत ने दूसरी पारी में रोहित (52) और शुभमन गिल (31) का विकेट खो दिए हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारत 244 रन ही बना सकी थी। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (84 रन), स्टीव स्मिथ (81 रन) और मार्नस लाबुशेन (73 रन) की बदौलत 6 विकेट खोकर 312 रनों पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत को जीत के लिए 407 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित और गिल ने 71 रन की साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दिलाई। भारत को पहला झटका 23वें ओवर में शुभमन गिल के रुप में लगा। हेजलवुड की गेंद पर गिल ने विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमाया। गिल ने डीआरएस लिया लेकिन उन्हें वापस जाना पड़ा। इसके बाद रोहित ने नाथन लियोन के ओवर में चौके के साथ अर्धशतक जड़ा। हालांकि अगले ही ओवर में रोहित मिशेल स्टार्क को कैच दे बैठे। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक रहाणे और पुजारा ने भारत का कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया।
Latest Cricket News