आईपीएल 2019 सीएसके बनाम आरसीबी: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराकर जीता आईपीएल 2019 का ओपनिंग मैच
लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, (Live IPL 2019 cricket score) आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 1 मैच लाइव क्रिकेट स्कोर, सीएसके बनाम आरसीबी। लाइव मैच स्कोर लेटेस्ट अपडेट पढ़ें इंडिया टीवी पर।
मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले मैच में विजयी शुरुआत करते हुए शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बेंगलोर को 17.1 ओवर में 70 रन पर ढेर कर दिया और फिर तीन विकेट खोकर 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
बेंगलोर से मिले 71 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने आठ रन के स्कोर पर शेन वाटसन (0) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद अंबाती रायडू (28) और सुरेश रैना (19) ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की।
मोइन अली ने रैना को सीमा रेखा पर शिवम दुबे के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। रैना ने 21 गेंदों पर तीन चौके लगाए। रैना ने इसके साथ ही आईपीएल में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
रैना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए केदार जाधव (नाबाद 12) ने रायडू के साथ तीसरे विकेट के लिए 19 रन की साझेदारी की। रायडू टीम के 59 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
रायडू ने 42 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। जाधव ने 19 गेंदों पर एक चौके की मदद नाबाद 13 और रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद छह रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। बेंगलोर की ओर से युजवेंद्र चहल, मोइन और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।
लाइव क्रिकेट स्कोर IPL 2019, लाइव मैच सीएसके बनाम आरसीबी-11:05 PM गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराकर जीता आईपीएल 2019 का ओपनिंग मैच
10:46 PM चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, रायडू 28 रन बनाकर बोल्ड, सीएसके को जीत के लिए चाहिए 12 रन। सिराज ने किया क्लीन बोल्ड।
10:38 PM चहल के 4 ओवर का स्पैल पूरा हुआ। चहल ने मात्र 6 रन देकर एक विकेट झटका।
10:33 PM चौका! अंबाती रायडू के बल्ले से निकला बेहतरीन चौका। चेन्नई आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ती हुई।
10:29 PM चौका! केदार जाधव ने चौका जड़ा। 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 47/2
10:22 PM 40 के स्कोर पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, सुरेश रैना 19 रन बनाकर आउट। बॉलर के सिर के ऊपर से बड़ा शॉट मारना चाहते थे। लेकिन कैच आउट हो गए। मोईन अली ने लिया विकेट।
10:21 PM चौका! सुरेश रैना के बल्ले से निकला एक और चौका। मोईन अली को जड़ा बेहतरीन चौका।
10:17 PM सुरेश रैना के आईपीएल में 5 हजार रन पूरे हो गए हैं। वे इकलौते खिलाड़ी हैं जिसने आईपीएल में 5 हजार रन पूरे किए हैं।
10:12 PM चौका! सुरेश रैना ने मोईन अली को आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन पर चौका जड़ा। रैना ने बैक टू बैक दो चौके जड़े।
10:05 PM मोईन अली ने 2 ओवरों में केवल 3 रन दिए हैं। चहल ने 3 ओवरों में 5 रन देकर एक विकेट लिया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्पिनर्स किस कदर आरसीबी के लिए गम पलट सकते हैं। हालांकि चहल और मोईन अली के अलावा आरसीबी के पास कोई स्पिन विकल्प नहीं है।
09:59 PM 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 14/1, आरसीबी के पास स्पिन ऑप्शन कम हैं। लेकिन चहल और मोईन अली ने अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है।
09:50 PM चेन्नई को लगा पहला झटका, शेन वॉटसन 0 पर क्लीन बोल्ड। चहल ने दिलाया आरसीबी को पहला विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं सुरेश रैना।
09:49 PM छक्का! अंबाती रायडू ने नवदीप सैनी को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बेहतरीन छक्का जड़ा।
09:43 PM पहला ओवर चहल ने मेडन कराया।
09:39 PM 71 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स, शेन वॉटसन और अंबाती रायडू क्रीज पर, आरसीबी ने स्पिन से शुरुआत की है। युजवेंद्र चहल आए हैं गेंदबाजी के लिए।
09:23 PM आपना पहला ही ओवर लेकर आए डीजे ब्रावो ने पहली ही गेंद पर पार्थिव पटेल को चलता किया। इसी के साथ आरसीबी की टीम 70 पर ढेर हो गई।
09:22 PM 70 के स्कोर पर ढेर हुई आरसीबी की टीम, चेन्नई को मिला 71 रनों का लक्ष्य, ताहिर और हरभजन ने झटके 3-3 विकेट
09:18 PM 70 के स्कोर पर आरसीबी का 9वां विकेट गिरा, जडेजा ने उमेश यादव को किया क्लीन बोल्ड। उमेश एक रन बनाकर चलते बने।
09:15 PM इमरान ताहिर ने अपने 4 ओवर के स्पैल में मात्र 8 रन देकर तीन विकेट झटके। 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 69/8
09:08 PM चौका! बड़ी देर बाद आरसीबी के लिए बाउंड्री आई। पार्थिव ने जडेजा को फाइन लेग पर चौका बटोरा।
09:06 PM 59 के स्कोर पर आरसीबी का 8वां विकेट गिरा, चहल 4 रन बनाकर इमरान ताहिर का शिकार बने। बड़ा शॉ खेलना चाहते थे चहल लेकिन भज्जी ने एक शानदार कैच लपका।
09:04 PM टाइम-आउट! एक छोर से आरसीबी के ओपनर पार्थिव पटेल डटे हुए हैं लेकिन उन्हें केवल 25 गेंदें ही खेलने को मिली हैं लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिर रहे हैं।
09:00 PM सीएसके के गेंदबाजों ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी की है। शुरुआत में दीपक चाहर ने केवल अपना स्पैल डाला था तब से अभी तक सभी स्पिन के ओवर हुए हैं। धोनी ने विकेट को बेहतरीन तरीके से पढ़ा है।
08:57 PM आरसीबी का सातवां विकेट गिरा, नवदीप सैनी 2 रन बनाकर लौटे पवेलियन। इमरान ताहिर ने झटका दूसरा विकेट। LBW के लिए रिव्यू लिया था धोनी ने लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गई थी शेन वॉटसन के हाथों में और उन्होंने एक बेहतरीन कैच लपका।
08:52 PM एक के बाद एक आरसीबी को लगा छठा झटका, ग्रैंडहॉम 4 रन बनाकर आउट। जडेजा ने झटका पहला विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं नवदीप सैनी।
08:46 PM 45 के स्कोर पर आधी आरसीबी की टीम पवेलियन लौटी, शिवम दूबे 2 रन बनाकर आउट। इमरान ताहिर ने दूसरी ही गेंद पर झटका विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं कॉलिन डी ग्रैंडहॉम।
08:45 PM अब स्पिन गेंदबाजी के लिए आए हैं इमरान ताहिर। आज कमाल की स्पिन गेंदबाजी हो रही है। सीएसके के पास कई स्पिन ऑप्शन हैं।
08:40 PM हेटमायर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम डूबे, आरसीबी ने उन्हें 5 करोड़ रुपए की बोली लगाकर किया था अपनी टीम में शामिल।
08:39 PM बहती गंगा में हाथ धोने आए सुरेन रैना। ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें भी मिली बेहतरीन टर्न।
08:38 PM हरभजन सिंह का बेहतरीन स्पेल समाप्त, अपने चार ओवर में 3 विकेट लेकर दिए मात्र 20 रन।
08:37 PM आउट! हेटमायर बने आयाराम गया रान, अपने डेब्यू आईपीएल मैच में रन आउट हुए हेटमायर, रैना ने दिखाई लाजवाब फील्डिंग। आरसीबी की चौथी विकेट गिरी।
08:33 PM बल्लेबाजी करने अब क्रीज पर आए शिमरोन हेटमायर।
08:33 PM आउट! हरभजन सिंह को मिली तीसरी सफलता, डी विलियर्स बने उनका तीसरा शिकार। डी विलियर्स ने बनाए 9 रन।
08:30 PM चहर के आखिरी ओवर से आए मात्र 3 रन। अपने 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने दिए 18 रन। 7 ओवर के बाद आरसीबी 36/2
08:28 PM हरभजन सिंह वीवो आईपीएल में सबसे ज्यादा कॉट एंड बोल्ड लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह उनका 11वां कॉट एंड बोल्ड विकेट था। हरभजन सिंह के पीछे ड्वेन ब्रावो 10 कॉट एंड बोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
08:27 PM अपने स्पेल का आखिरी ओवर लेकर आए दीपक चहर। पहले तीन ओवर में दिए हैं मात्र 15 रन लेकर नहीं मिली सफलता।
08:26 PM लाजवाब गेंदबाजी कर रहे हैं हरभजन सिंह, अपने तीसरे ओवर से दिए मात्र 5 रन।
08:24 PM अब बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए एबी डी विलियर्स।
08:23 PM आउट! हरभजन सिंह को मिली एक और सफलता, इस बार मोइन अली को अपने जाल में फसाया और किया कॉट एंड बोल्ड आउट।
08:22 PM पावर प्ले का आखिरी ओवर लेकर आए हरभजन सिंह, पिछले ओवर में लिया था कोहली का विकेट।
08:21 PM चहर के ओवर से आए 6 रन, पार्थिव 11 और मोइन अली 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
08:20 PM दीपक चहर ने स्विंग ना मिलने के बावजूद अच्छी गेंदबाजी की है, पहले पांच गेंदों पर पांच सिंगल दिए हैं।
08:19 PM दीपक चहर लेकर आए पारी का पांचवा और अपनी तीसरा ओवर।
08:17 PM विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोइन अली ने हरभजन सिंह की आखिरी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया आईपीएल 2019 का पहला छक्का।
08:15 PM चौथा ओवर लेकर आए हरभजन सिंह की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए कप्तान कोहली। आरसीबी को लगा पहला झटका।
08:13 PM नॉ बॉल का फायदा नहीं उठा सके कप्तान कोहली, दीपक चहर ने डाली शानदार यॉर्कर। चहर के ओवर से आए 3 रन।
08:12 PM नॉ बॉल! दीपक चहन ने ओवर की आखिरी गेंद नॉ बॉल डाली, गेंद डालने के बाद उन्होंने अपना रुमाल निकाला, शायद वो बताना चाहते हैं कि गेंद पर ओस लगने के कारण गेंद गिली हो गई है।
08:11 PM शानदार लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए चहर, पहली गेंद पर दो रन देने के बाद अगली तीन गेंद कोहली से निकाली खाली। कोहली को इस तरह टी20 में रोकना बड़ी बात है।
08:09 PM दीपक चहल लेकर आए पारी का तीसरा ओवर, अभी तक चहर को स्विंग नहीं मिली है।
08:08 PM हरभजन सिंह के ओवर से आए 7 रन। दो ओवर के बाद बैंगलोर 12 रन।
08:07 PM पॉइंट की दिशा में इस बार दीपक चहन ने की मिस फील्ड, पार्थिव पटेल के खाते में दो रन और। धोनी इस तरह की फील्डिंग से काफी नराज होंगे।
08:04 PM पारी का दूसरा ओवर लेकर आए स्पिनर हरभजन सिंह।
08:03 PM पहले ओवर से आए 5 रन। कोहली 1 और पार्थिव 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
08:02 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर खड़े शर्दुल ठाकुन ने की मिस फील्ड और पार्थिव को मिले चार रन।
08:01 PM चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह आईपीएल का 50वां मैच खेला जा रहा है।
08:00 PM कोहली ने पहले गेंद पर फ्लिक करके लिए एक रन। यह आईपीएल 2019 का पहला रन है।
07:59 PM चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे दीपक चहर।
07:58 PM मैदान पर आ चुके हैं खिलाड़ी, दर्शकों ने मैदान में माहौल बना रखा है।
07:55 PM 5 मिनट बाद धोनी की टीम के साथ विराट कोहली और पार्थिव पटेल मैदान पर उतरेंगे। सीट बैल्ट बांध लीजिए क्योंकि कुछ ही देर में आईपीएल की पहली घमासान शुरु होने वाली है।
07:32 PM चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेट कीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर
07:31 PM आरसीबी की प्लेइंग इलेवन पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), विराट कोहली (कप्तान), मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमायर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी
07:27 PM टॉस के बाद कोहली ने कहा हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे, पिछले कुछ दिनों से यहां बहुत ओस देखने को मिली है। मैं आज पार्थिव पटेल के साथ पारी की शुरुआत करूंगा। हमारे चार विदेशी खिलाड़ी डि विलियर्स, हेटमेयर, मोइन अली और ग्रैंडहोम हैं। मैच की स्थिति के आधार पर या तो डिविलियर्स या मोइन तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
07:25 PM चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय।
07:19 PM पिच रिपोर्ट! चेपक के इस मैदान पर पिच सूखी हुई नजर आ रही है। पहले बैटिंग करने वाली टीम का स्कोर 170 के करीब पहुंच सकती है। मतलब ये कि बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। हालांकि स्पिनर्स को तेज गेंदबाजों की जगह मदद मिल सकती है।
07:00 PM नमस्कार, दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच गई हैं। कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। आप बने रहें हमारे साथ।
लाइव क्रिकेट मैच स्कोर, चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, पहला आईपीएल मैच स्कोर, IPL 2019 Live Streaming, CSK vs RCB Live Score, Match 1: Hotstar और Jio पर ऐसे फ्री में देख सकते हैं आईपीएल 2018 लाइव स्ट्रीमिंग। बेंगलोर के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स फिट हैं। इसके अलावा उसके पास शिमरोन हेटमेयर भी है। चेन्नई के पास दीपक चहर जैसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाया था। इसके अलावा उसके पास सुरेश रैना और केदार जाधव जैसे पार्ट टाइम स्पिनर भी है। बल्लेबाजी में अगर बेंगलोर के पास उसका रन मशीन कोहली है तो चेन्नई के पास अनुभवी धोनी है। धोनी ने बेंगलोर के खिलाफ अब तक 710 रन बनाए हैं, जो बेंगलोर के खिलाफ चेन्नई के किसी भी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा रन है।