A
Hindi News खेल क्रिकेट Eng vs WI, 2nd Test : देखें इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच SonyLiv और SonySix पर

Eng vs WI, 2nd Test : देखें इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच SonyLiv और SonySix पर

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टाइमिंग: कब कहां और कैसे देखें।

Live streaming and timing of England vs West Indies second Test match: when and how to watch- India TV Hindi Live streaming and timing of England vs West Indies second Test match: when and how to watch

कप्तान जो रूट की वापसी से उत्साहित इंग्लैंड की टीम गुरुवार से यहां ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में सीरीज बराबर करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। वहीं, दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुई है और अब उसकी कोशिश सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने पर लगी हुई है। रूट के बिना पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। रूट अब टीम में जो डेनली की जगह ले सकते हैं। जैक क्रॉवले ने दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे और इससे उनका टीम में स्थान पक्का है। जबकि इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को भी बाहर कर दिया है। उनकी जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कर्र्न की एंट्री हुई हैं।

वहीं वेस्टइंडीज को इंग्लैंड में 32 साल में पहली सीरीज जीतने के लिये इनमें से केवल एक मैच में जीत की जरूरत है। इंग्लैंड ने पिछली दस सीरीज में आठवीं बार पहला टेस्ट मैच गंवाया और यह कहा जा सकता है कि वह ऐसी परिस्थितियों में वापसी करने का आदी है। हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद उसने शानदार वापसी करके 3-1 से जीत दर्ज की थी। विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने पहले मैच में तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल पर भरोसा दिखाया था जबकि उन्हें रिजर्व के तौर पर मुख्य टीम में रखा गया था। गैब्रियल कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने नौ विकेट लेकर मैन आफ द मैच हासिल किया था। लेकिन अगर वेस्टइंडीज को 32 साल बाद में इंग्लैंड में पहली सीरीज जीतनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा तथा क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शमर ब्रूक्स, होप आदि को लंबी साझेदारियां निभानी होंगी। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :- 

वेस्टइंडीज - जेसन होल्डर, जर्मेन ब्लैकवुड, क्रैग ब्रैथवेट, नक्रमा बोनर, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रखीम कॉर्नवाल, शैनन गेब्रियल, शेन डाउरिच, रोस्टन चेज़. केमर होल्डर, शाई होप, रेमोन रिफर, अल्जाररी जोसेफ और केमार रोच।

इंग्लैंड - जो रूट (कप्तान), डोम सिबली, रोरी बर्न्स, जो रूट, जॉक क्रॉउली, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जो डेनली में से। 

यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच 16 से 20 जुलाई तक खेला जाएगा।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच का आयोजन कहां हो रहा है?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच का आयोजन इंग्लैंड के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान, मैनचेस्टर में होगा।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर के 3:30 बजे से देख सकेंगे। 

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच आप सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं। 

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'SonyLiv' App पर देख सकते हैं।

Latest Cricket News