पहले टेस्ट में एकतरफा जीत हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से सबीना पार्क मैदान पर मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे एवं आखिरी टेस्ट में अपने मौजूदा प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी। वहीं, विंडीज टीम चाहेगी कि उसके खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म करें। पहले टेस्ट में भारत ने विंडीज को खेल के सभी विभागों में मात दी थी। हालांकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए थे। ऐसे में पंत अब दूसरे टेस्ट मैच में टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। इससे पहले टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 318 रन से जीता था।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कब खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कहां खेला जा रहा है?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच सबीना पार्क, किंग्सटन, जमैका में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLIV पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News