बल्ले से उपयोगी पारी खेलने के बाद तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को 189 रन पर वेस्टइंडीज के आठ विकेट झटक कर उसे संकट में डाल दिया है। भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया था। इसे देखते हुए वेस्टइंडीज अभी भारत के स्कोर के 108 रन पीछे है जबकि उसके दो विकेट ही शेष है। स्टंप्स के समय कप्तान जेसन होल्डर 20 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 और मिग्यूएल कमिंस दो गेंदों पर खाता खोले बिना नाबाद लौटे। ईशांत शर्मा अब तक 5 विकेट झटक चुके हैं।
यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच कब से खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त से खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच कहां खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट एशेज सीरीज का पहला मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेला जायेगा।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 7:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज का पहला मैच सोनी नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के पहले मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट सीरीज के पहले मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप SonyLIV पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News