भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) दूसरा डे- नाईट टेस्ट मैच: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप तक पहली पारी में 46 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर 68 रन की बढ़त बना ली। स्टंप तक विराट कोहली 59 रन और अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर सिमट गयी थी। भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है और साथ ही उसने आईसीसी विश्च चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है।
BAN 106-all out (30.3)
IND 174/3 (46.0)*
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक सुबह 01:00 बजे से देख सकेंगे। टॉस 12:30 बजे होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है। जबकि बांग्लादेश में इसका प्रसारण (Gazi) GTV पर होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News