भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) पहला टेस्ट मैच: इंदौर। भारत ने शनिवार को यहां बांग्लादेश को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही पारी और 130 रन से करारी शिकस्त दी। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गयी थी जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 493 रन बनाकर समाप्त घोषित की। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 213 रन ही बना पायी। भारत ने इस तरह से दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी। दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा जो दिन रात्रि मैच होगा।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से खेला जाएगा।
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का आयोजन इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से देख सकेंगे। टॉस 9:00 बजे होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है। जबकि बांग्लादेश में इसका प्रसारण (Gazi) GTV पर होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News