इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला साउथहैंपटन में 21 अगस्त से खेला जाना है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर ही खराब रोशनी और बारिश के कारण ड्रॉ हुआ था। खराब मौसम के कारण खराब होने वाले समय की भरपाई दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू करके कर पायेंगे। मैच शुरू होने के समय को लेकर लचीलापन बरतने की घोषणा तीसरे और अंतिम टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले गुरूवार को की गयी। इसी के साथ इंग्लैंड ने बिना किसी बदलाव के तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। बात अगर इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की करें तो उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है। टीम में सैम कुर्रन की जगह जोफ्रा आर्चर को जगह मिल सकती है। आर्चर अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर सकते हैं।
यहां जानिए मैच से जुड़ी अहम जानकारी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच 21 से 25 अगस्त तक खेला जाएगा।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच का आयोजन कहां हो रहा है?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच का आयोजन इंग्लैंड के द रोज़ बाउल, साउथम्पटन में होगा।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण आप भारतीय समय के मुताबिक दोपहर के 3:30 बजे से देख सकेंगे। टॉस 3 बजे होगा
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट मैच आप सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स चैनल पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'SonyLiv' App पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News