A
Hindi News खेल क्रिकेट WT20 WC, IND vs Eng, 1st Semifinal: भारत पहुंचा फ़ाइनल, बारिश के चलते रद्द हुआ सेमीफाइनल मैच

WT20 WC, IND vs Eng, 1st Semifinal: भारत पहुंचा फ़ाइनल, बारिश के चलते रद्द हुआ सेमीफाइनल मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप पहला सेमीफाइनल, आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी लाइव अपडेट और रोचक ख- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप पहला सेमीफाइनल, आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी लाइव अपडेट और रोचक खबरें इंडिया टीवी हिंदी पर.
Women's T20 World Cup 1st semifinal, India vs England From Sydney

नमस्कार! आपक स्वागत है इंडिया टी. वी. लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट में, पहली बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने सभी चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां अब उसके सामने एक ऐसी प्रतिद्वंद्वी खड़ी है, जिससे उसे अपनी पिछली कई हार का बदला चुकता करना है।

 

Latest Cricket News

Live updates : Live cricket score Womens T20 world cup 1st semifinal India vs England From Sydney

  • 10:46 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    बारिश के कारण रद्द हुआ मैच

    भयंकर बारिश के कारण मैच हुआ रद्द, अंको के आधार पर टीम इंडिया 11 साल बाद पहली बार टी20 विश्वकप के फ़ाइनल में पहुंची है। जबकि इंग्लैंड बिना खेले बाहर हो गई है। वहीं दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में भी बारिश का साया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम भारत से खिताबी जंग में भिड़ने के लिए आगे आती है। 

  • 9:16 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    बारिश जारी

    बारिश के चलते टॉस में देरी, इतना ही नहीं मैच 10-10 ओवर का भी हो सकता है। भारतीय समयानुसार टॉस की अधिकतम सीमा 11:06 बजे तक है। इस तरह अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो भारतीय महिला और साउथ अफ्रीका महिला टीम फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब होंगी। जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बिना खेले ही बाहर हो जाएंगी।

  • 8:10 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    टॉस अपडेट

    भारतीय समयानुसार टॉस सुबह 9 बजे जबकि मैच की शुरुआत 9:30 बजे होगी।

  • 8:09 AM (IST) Posted by Shubham Pandey

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

    भारतीय महिला टीम:- ​शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (c), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (wk), वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, और ऋचा घोष।

    इंग्लैंड महिला टीम:- डेनियल व्याट, टैमी ब्यूमोंट, नताली स्कीवर, हीथर नाइट (c), फ्रान विल्सन, एमी एलेन जोन्स (wk), कैथरीन ब्रंट, आन्या श्रूबसोले, मैडी विलियर्स, सोफी एफक्लस्टोन, सारा ग्लेन, जॉर्जिया एल्विस, लॉरेन विनफील्ड, केट क्रॉस, फ्रीया डेविस।