India vs West Indies 2nd ODI Highlights: वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर भारत ने जीता दूसरा वनडे मैच, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त (DLS)
भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर दूसरा वनडे मैच जीत लिया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर दूसरा वनडे मैच जीत लिया। विंडीज को 46 ओवरों में 270 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए पूरी टीम 42 ओवर में 210 के स्कोर पर ढेर हो गई। इससे पहले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली (120) के करियर के 42वें शतक की मदद से भारत ने रविवार को यहां क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 280 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
लाइव क्रिकेट स्कोर वेस्टइंडीज बनाम भारतIND 279/7 (50.0)
WI 182/8 (36.0)
03:46 AM आउट! शमी ने 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर थॉमस को आउट कर वेस्टइंडीज को 210 के स्कोर पर ढेर कर दिया।
03:17 AM आउट! भुवनेश्वर कुमार ने झटका चौथा विकेट, केमार रोच 0 पर आउट, 182 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा
03:12 AM आउट! 180 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा, कार्लोस ब्रैथवेट बिना कोई रन बनाए लौटे पवेलियन। जडेजा की गेंद पर शमी ने लपका एक आसान सा कैच।
03:09 AM आउट! भुवी ने एक ही ओवर में झटका दूसरा विकेट, रोस्टन चेस 18 रन बनाकर आउट, विंडीज का छठा विकेट गिरा। भुवी ने अपनी ही गेंद पर किया कॉट एंड बोल्ड। बेहद अद्भुत कैच था भुवी का। बल्लेबाजी के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट।
03:05 AM आउट! 179 के स्कोर पर आधी वेस्टइंडीज की टीम पवेलियन लौटी, निकोलस पूरन 2 रन बनाकर भुवी का शिकार बने। बल्लेबाजी के लिए आए हैं विंडीज के कप्तान जैसन होल्डर।
02:57 AM चौका! 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरन ने शमी को जड़ा चौका। फाइनल लेग पर लगाया बेहतरीन शॉट। इस ओवर से 10 रन आए।
02:52 AM 32 ओवर का खेल हो चुका है। विंडीज को 84 गेंदों में 105 रन चाहिए जीत के लिए। क्रीज पर रोस्टन चेस और निकोलस पूरन हैं।
02:31 AM आउट! 148 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, ईवन लुईस 80 गेंदों में 65 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने
02:18 AM छक्का! निकोलस पूरन धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। कुलदीप को जड़ा छक्का।
02:13 AM फिफ्टी! ईवन लुईस ने 66 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, लगाए 6 चौके और 1 छक्का।
02:11 AM चौका! निकोलस पूरन ने जड़ा कुलदीप को चौका। 22 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 110/3
02:04 AM चौका! गेंदबाजी के लिए आए हैं केदार जाधव लेकिन निकोलस पूरन ने एक बेहतरीन चौका जड़ा।
01:56 AM आउट! 92 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, शिमरन हेटमायर बने कुलदीप का शिकार। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे हेटमायर लेकिन चूक गए और गेंद काफी ऊंची चली गई। हेटमायर के आईपीएल कप्तान विराट कोहली ने लपका एक आसान कैच।
01:45 AM चौका! हेटमायर ने जड़ा चौका। कुलदीप यादव की गेंद पर जड़ा चौका।
01:33 AM चौका! लुईस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। कुलदीप यादव को जड़ा चौका।
01:29 AM बारिश के बाद फिर शुरू हुआ मैच, विंडीज को 46 ओवरों में बनाने होंगे 270 रन। शिमर हेटमायर और ईवन लुईस क्रीज पर
01:20 AM 46 ओवर का खेल होगा। बारिश की वजह से 4 ओवर काटे गए। विंडीज को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 46 ओवरों में 270 रनों लक्ष्य दिया गया है।
12:57 AM बारिश के कारण फिर रुका मैच, 12.5 ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाए 55/2
12:48 AM आउट! 52 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, शाई होप को खलील अहमद ने किया बोल्ड। प्लेड-ऑन हो गए होप।
12:47 AM 52 के स्कोर पर वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, शाई होप को खलील अहमद ने किया बोल्ड
12:43 AM 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हैं कुलदीप यादव।
12:33 AM आउट! भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई भारत को पहली सफलता, क्रिस गेल 11 रन बनाकर आउट। LBW आउट हुए गेल। विंडीज ने अपना रिव्यू भी गंवाया।
12:31 AM चौका! ईवन लुईस का करारा शॉट! भुवी की गेंद पर जड़ा एक धमाकेदार चौका।
12:28 AM चौका! क्रिस गेल के बल्ले से निकला मैच का पहला चौका। गेल का शानदार शॉट।
12:27 AM क्रिस गेल ने 7 रन पूरे करते ही ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। गेल अब विंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन:
10349* क्रिस गेल
10348 ब्रायन लारा
8778 एस चंद्रपाल
8648 डेसमंड हेन्स
6721 विव रिचर्ड्स
6248 रिची रिचर्डसन
12:24 AM का! 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर लुईस ने भुवी को जड़ा चौका। फाइन लेग पर लगाया शानदार शॉट।
12:18 AM चौका! ईवन लुईस को मिला चौका। हालांकि ये खलील की बेहतरीन गेंद थी लेकिन बल्ले से लगने के बाद उछाल लेते हुए चौके के लिए चली गई।
12:16 AM 7वें ओवर में कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए खलील अहमद को अटैक पर लगाया है।
12:09 AM चौका! ईवन लुईस के बल्ले से निकला एक बेहतरीन चौका। शमी की गेंद पर जड़ा चौका।
12:08 AM 5वें ओवर में भुवी ने 6 रन दिए। विंडीज का स्कोर 20/0
11:57 PM छक्का! ईवन लुईस के बल्ले से निकला विंडीज की पारी का पहला छक्का। भुवी को डीप स्क्वायर लेग पर जड़ा छक्का।
11:50 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज, क्रिस गेल और ईवन लुईस क्रीज पर। भारत की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने कराया।
11:15 PM आखिरी ओवर से आए 7 रन और इस तरह भारत ने विंडीज के सामने रखा 280 रन का लक्ष्य।
11:03 PM 48वें ओवर की चौथी गेंद पर भुवी आउट हुए तो अगली ही गेंद पर जडेजा ने जड़ दिया शानदार चौका।
10:57 PM 47वें ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुए जाधव बनाए 16 रन।
10:50 PM 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर होल्डर ने अय्यर को 71 के निजी स्कोर पर किया बोल्ड। भारत को लगा पांचवा झटका।
10:46 PM छक्का! 45वें ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर ने खोले अपने हाथ और लॉन्ग ऑन की दिशा में जड़ दिया 86 मीटर लंबा छक्का।
10:36 PM वेस्टइंडीज की टीम के साथ मैदान पर वापस उतरी केदार-अय्यर की जोड़ी
10:33 PM बारिश रुक चुकी है और पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं। उम्मीद है मैच जल्द ही शुरु होगा।
10:13 PM बारिश की वजह से खेल रुका, 42.2 ओवर के बाद भारत 233/4
10:07 PM 42वां ओवर लेकर आए कार्लोस ब्रेथवेट की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए कोहली 120 के निजी स्कोर पर हुए आउट। भारत की चौथी विकेट गिरी। केदार जाधव बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए।
10:04 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को मिला भाग्य का साथ गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए थर्ड मैन पर बाउंड्री के पार गई। कोहली अब 120 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
10:02 PM चौका! 41वें ओवर की दूसरी गेंद पर ओशेन थॉमस लाइन से भटके और विराट कोहली ने इसका फायदा उठाते हुए जड़ दिया अपनी पारी का 12वां चौका।
09:58 PM चौका! 40वें ओवर की पांचवी गेंद पर अय्यर ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा एक और चौका।
09:56 PM विराट कोहली के शतक के बाद अय्यर ने पूरा किया अपना अर्धशतक। अय्यर ने अपनी इस पारी में चार चौके लगाए हैं।
09:52 PM चौका! 39वां ओवर लेकर आए कॉट्रेल की दूसरी गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ा शानदार चौका। कोहली अब रनों की गति को तेजी से बढ़ाने की कोशिश करेंगे।
09:49 PM शतक! विराट कोहली ने 38वें ओवर की पहली ही गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया अपने वनडे करियर का 42वां शतक।
09:37 PM 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा चौका। कोहली अब 95 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
08:45 PM 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर आगे की गेंद को पुल शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए पंत, बनाए 20 ही रन।
08:27 PM 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंत ने एक बार फिर अपने हाथ खोले और बैकवर्ड प्वॉइंट की दिशा में जड़ दिया एक और चौका। पंत अब 13 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
08:21 PM चौका! 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने डीप मिड विकेट में लगाया अपनी पारी का पहला चौका।
08:16 PM आउट! 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए रोहित शर्मा। बनाए 18 रन। रोस्टन चेज को मिली सफलता। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत।
08:10 PM 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने चौका लगाकर पूरा किया अपना 55वां अर्धशतक।
07:55 PM थॉमस ने 11वें ओऴर से दिए 6 रन। रोहित 14 और कोहली 39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
07:52 PM चौका! 11वां ओवर लेकर आए थॉमस की पहली ही गेंद पर रोहित ने खोले अपने हाथ और सामने की तरफ जड़ा चौका। रोहित अब 13 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
07:50 PM चौका! 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने जड़ा अपनी पारी का 5वां चौका। कोहली अब 38 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। इसी चौके के साथ रोहित और कोहली के बीच 50 रन की साझेदारी भी पूरी हो गई है।
07:43 PM नॉ बॉल! 9वां ओवर लेकर आए ओशेन थॉमस ने ओवर की दूसरी गेंद नॉ बॉल डाली और कोहली इसका फायदा नहीं उठा पाए।
07:38 PM पारी का 8वां ओवर लेकर आए होल्डर की दूसरी गेंद पर कोहली ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ दिया एक और करारा चौका।
07:32 PM गेंदबाजी में बदलाव, पारी का 7वां ओवर लेकर आए ओशेन थॉमस।
07:25 PM विराट कोहली ने हासिल किया एक और रिकॉर्ड, बने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी।
07:22 PM रोच ने चौथे ओवर से दिए 6 रन।
07:20 PM चौका! पारी का चौथा ओवर लेकर आए रोच की चौथी गेंद पर कोहली ने कलाइयों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए लेग साइड की दिशा में जड़ दिया एक और चौका। कोहली की पारी का यह तीसरा चौका है और वो अब 15 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
07:18 PM कॉट्रेल ने डाला पारी का तीसरा ओवर और दिया मात्र एक ही रन।
07:14 PM दूसरे ओवर से आए 10 रन। क्रीज पर कोहली 10 रन बनाकर मौजूद।
07:11 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर इस बार कोहली को भाग्य का साथ मिला और अंदरूनी किनारा लेकर गेंद फाइन लेग की दिशा में बाउंड्री के पार गई।
07:09 PM चौका! पारी का दूसरा ओवर लेकर आए किमरा रोच की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने ड्राइव लगाकर बटोरे चार रन। यह भारत की पारी का पहला चौका है।
07:08 PM पहले ओवर से आए तीन रन। कोहली के साथ रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद।
07:03 PM रिव्यू! ओवर की तीसरी गेंद पर वेस्टइंडीज ने लिया शिखर धवन के खिलाफ रिव्यू और भारत को लगा पहला झटका। धवन दो रन बनाकर लौटे पवेलियन।
07:00 PM वेस्टइंडीज की टीम के साथ मैदान पर उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज। कॉट्रेल करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।
06:34 PM ये है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (डब्ल्यू), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर (सी), कार्लोस ब्रैथवेट, केमर रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, के खलील अहमद
6:32 PM भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय, कोहली ने कहा पंत ही नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे। कोहली ने यह लगातार पांचवी बार टॉस जीता है।
इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के पास इतिहास रचने का मौका है। एक तरफ कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 रन बनाते ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं गेल आज अपना 300वां वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे।