IND vs SA sceond Test, दूसरा दिन, Highlights: भारत के 601 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका का स्कोर 36/3
भारत बनाम साउथ अफ्रीका लाइव मैच स्कोर, क्रिकेट स्कोर टुडे अपडेट इंडिया टीवी हिंदी और हॉटस्टार पर
भारत ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका को खराब स्थिति में पहुंचा दिया है। अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित करने वाली भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट 36 रनों पर ही चटका दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक थेयुनिस डी ब्रूयन आठ और एनरिक नोर्टजे दो रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए दो विकेट उमेश यादव ने और एक विकेट मोहम्मद शमी ने लिया। इससे पहले, भारत ने दूसरे दिन के आखिरी सत्र में अपनी पहली पारी घोषित कर दी। कप्तान विराट कोहली 254 रनों पर नाबाद लौटे।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा दिनIND 601/5 decl (156.3)
RSA 53/4 (20.2)*
दूसरे दिन का खेल खत्म
05:00 PM जडेजा का ओवर खत्म होते ही दूसरे दिन का खेल खत्म होने की घोषणा। साउथ अफ्रीका 15 ओवर में 3 विकेट पर 36 रन। डी ब्रूयन 20 और नॉर्टजे 2 रन पर नाबाद लौटे। उमेश यादव को मिली 2 सफलता। वहीं, शमी के खाते में आया 1 विकेट।
04:58 PM शमी के तीसरे ओवर से आया सिर्फ 1 रन। 14 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 3 विकेट पर 36 रन। डी ब्रूयन 20 और नॉर्टजे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
04:38 PM शमी 10वां ओवर लेकर आए और ओवर की पहली हीं गेंद पर बावुमा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बावुमा महज 8 रन बनाकर आउट हुए।
04:35 PM 9 ओवर की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका 2 विकेट पर 33 रन। थ्यूनिस डी ब्रूयन 19 और बावुमा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
04:15 PM उमेश ने एल्गर को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। एल्गर 6 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
04:00 PM मार्करम के आउट होने के बाद यूनिस डे ब्रुइन बल्लेबाजी करने आए, साउथ अफ्रीका को मैच में वापसी करनी है तो किसी बल्लेबाज को मैराथन पारी खेलनी होगी।
साउथ अफ्रीका को पहला झटका
04:00 PM साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर और एडेन मार्करम मैदान में बल्लेबाजी करने जैसे ही उतरे भारत की तरफ से दूसरे ओवर में उमेश यादव ने मार्करम की शून्य पर बनाया अपना शिकार।
601 पर पारी घोषित
चौथे गियर में खेल रहे रवींद्र जडेजा के 91 रन पर आउट होते ही 254 रन पर नाबाद खेल रहे कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी।
03:37 PM एल्गर की चौथी गेंद में चौके के साथ कोहली ने अपने करियर में पहली बार पूरे किए 250 रन। इसी के साथ भारत ने छुआ 600 रनों का आंकड़ा।
03:26 PM मुथुस्वामी की चौथी गेंद पर चौके के साथ भारतीय कप्तान कोहली ने टेस्ट करियर का बनाया 246 रन सर्वोच्च स्कोर, इससे पहले कोहली के नाम 242 रन थे जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2017-18 में बनाया था।
03:26 PM चौका, जडेजा ने एल्गर की गेंद पर मारा शानदार शॉट, हासिल किये चार रन। इस तरह चौके के साथ कप्तान कोहली और जडेजा के बीच 200 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है।
03:18 PM कप्तान विराट कोहली 234 तो जडेजा 81 रन पर नाबाद खेल रहे हैं दोनों के बीच 210 गेंदों में 196 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
03:14 PM कोहली और जडेजा ने बदला बल्लेबाज करने का गियर, पिछले 3 ओवर में जड़ चुके हैं 46 रन।
02:55 PM 148वें ओवर में मार्करम की चौथी गेंद पर 2 रन के साथ जडेजा ने अपने करियर की 12वीं फिफ्टी पूरी की। इससे पहले जडेजा ने मार्करम के इसी ओवर में दो शानदार चौके जिसके चलते 79 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
कोहली को मिला जीवनदान
02:55 PM 146वें ओवर में मुथुस्वामी की पांचवी गेंद पर कोहली स्लिप में कैच दे बैठे लेकिन अम्पायर द्वारा चेक किये जाने पर गेंद नो बॉल निकली और कोहली को 209 के स्कोर पर जीवनदान मिला।
सचिन-सहवाग को छोड़ा पीछे
02:47 PM कोहली ने 7वें दोहरे के साथ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है, इन दोनों के नाम 6 दोहरे शतक शामिल हैं।
02:44 PM भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 7वां दोहरा शतक मारने के साथ टेस्ट क्रिकेट में 7 हजार रन भी पूरे किये, इस तरह कोहली टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे मारने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने 7वां दोहरा 295 गेंदों में 28 चौकों के साथ पूरा किया।
01:53 PM आज के दिन के दोनों सेशन भारत के नाम रहे, चाय तक कप्तान विराट कोहली 194 पर नाबाद खेल रहे हैं। जबकि उनके साथ रवींद्र जडेजा 25 रन पर नाबाद हैं।
दोहरे शतक के करीब विराट कोहली
01:53 PM चौका, जडेजा तो नहीं लेकिन कोहली ने केशव महाराज की गेंद पर जड़ा लगातार एक के बाद एक चौका, इस तरह 180 के पार पहुंचे कोहली सिर्फ 12 रन दूर है अपने दोहरे शतक से।
01:52 PM कोहली और जडेजा धीरे-धीरे भारत को विशाल स्कोर की तरफ लेकर जाते हुए, अब दोनों में से किसी एक को तेज खेलना होगा जिससे जल्द से जल्द बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके।
कोहली ने डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
01:30 PM 150 रन की पारी खेलते ही कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 9वीं बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया जबकि डॉन ने अपने करियर में बतौर कप्तान 8 बार 150 से अधिक का स्कोर बनाया था।
01:23 PM जडेजा को 6 नंबर पर तेज खेलने के लिए भेजा गया लेकिन उनके बल्ले से बड़े शॉट्स नहीं लग रहे हैं जिसके चलते टीम इंडिया को तेजी से रन बटोरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
400 पार भारत, 150 पूरे कप्तान कोहली के
01:03 PM भारतीय टीम के विकेट हासिल करने के लिए बीते दिन से साउथ अफ्रीकी गेंदबाज झुझते नजर आ रहे हैं। जिसके चलते भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर विशाल स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिया है और टीम का स्कोर 400 के पार जा चुका है। भारत की तरफ से कोहली 241 गेंदों में 151 जबकि 4 रन बनकर जडेजा नाबाद हैं।
12:38 PM रहाणे के आउट होने के बाद टीम मैनजेमेंट ने रवींद्र जडेजा को नंबर 6 पर भेजा है. जबकि रिद्धिमान साहा का आना बनता था। ऐसे में साफ़ है की कप्तान कोहली समेत टीम मैनेजमेंट जल्द से जल्द रन बना कर पारी घोषित करना चाहता है जिसके चलते जडेजा का चयन उपर किया गया है।
12:34 PM 117वें ओवर में महाराज की आखिरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे विकेटकीपर डी कॉक को कैच दे बैठे, इस तरह 59 रन पर आउट होने के साथ रहाणे केशव महाराज का 100वां शिकार बने।
12:15 PM लंच के बाद पहला ओवर लेकर आए मुथुस्वामी दिए 3 रन।
11:37 AM लंच तक कप्तान विराट कोहली 104 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 58 रन बनाकर नाबाद है। साउथ अफ्रीका एक बार फिर मैच में काफी पीछे चला गया है अब भारत जल्द से जल्द विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित करना चाहेगा।
11:20 AM कोहली का ये 69वां अंतराष्ट्रीय शतक, 12वां भारत में, तीसरा साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 14वां एशिया में, साल का पहला, बतौर कप्तान 19वां शतक, 8वां शतक पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए जमाया है। इस तरह कोहली ने एक शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
11:04 AM 109वें ओवर में फिलेंडर की चौथी गेंद पर कोहली ने शानदार चौका जड़कर शतक पूरा किया, इस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 26वन जबकि बतौर कप्तान 19वां शतक मारते ही रिकी पोंटिंग की बराबरी की। कोहली ने 173 गेंदों में शतक पूरा किया इस दौरान उन्होंने 16 चौके मारे।
11:04 AM भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 141 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसके चलते टीम इंडिया अब 400 से 500 का विशाल स्कोर खड़ा करना चाहेगी। रहाणे का टेस्ट क्रिकेट में ये 20वां अर्धशतक है।
10:43 AM DRS, मैच में DRS वापस आ चुका था, जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बाल-बाल बचे और साउथ अफ्रीका ने रिव्यु गंवाया।
10:24 AM भारतीय कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच 100 रनों की पूरी हुई साझेदारी, इस तरह भारत का स्कोर 300 के पार पहुंचा। कोहली 84 तो रहाणे 30 रन पर नाबाद खेल रहे हैं।
10:05 AM सिस्टम खराब होने की वजह से मैच के दूसरे दिन DRS काम नहीं कर रहा है, जिसकी जानकारी अम्पायर नाईजेल लोंग ने दी है।
10:00 AM साउथ अफ्रीका को अगर भारत को 400 जैसे विशाल स्कोर से पहले रोकना है तो विराट कोहली का विकेट उनके लिए काफी अहम है।
09:49 AM कोहली को आउट करने का मौका गंवाया
चौका, कप्तान कोहली के बल्ले से गेंद ने बाहरी किनारा लिया लेकिन विकेटकीपर डी कॉक मुश्किल कैच नहीं पकड़ पाए और साउथ अफ्रीका ने मौका गंवाया।
09:35 AM दूसरे दिन के पहले ओवर से आए 5 रन जिसकी पहली गेंद कल खेली गई थो और आज 5 गेंदे और डालकर ओवर पूरा किया गया।
09:31 AM भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 63 रन पोर अजिंक्य रहाणे 18 रन पर नाबाद, रबाडा कर रहे हैं पहला ओवर।
08:30 AM मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (wk), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, थ्यूनिस डी ब्रूयन, टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस (c), क्विंटन डी कॉक (wk), सेनुरन मुथुसामी, वर्नोन फिलेंडर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनिचर नॉर्टजे।