A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs BAN, Day Night Test Day 3 Highlights: भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से दी मात, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

IND vs BAN, Day Night Test Day 3 Highlights: भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से दी मात, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया।

india vs bangladesh pink ball test 2nd test 3rd Day live cricket score match update from Eden Garden- India TV Hindi Image Source : AP IMAGES india vs bangladesh pink ball test 2nd test 3rd Day live cricket score match update from Eden Gardens Kolkata on IndiaTV  
india vs bangladesh pink ball test 2nd test match from Eden Gardens Kolkata

कोलकाता| भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 106 रनों पर आउट किया और फिर कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन शनिवार को खेल खत्म होने तक 152 रनों पर बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी। बाकी की औपचारिकता रविवार को पूरी हुई। बांग्लादेश टीम अपनी दूसरी पारी में 195 रन बना सकी।

भारत बनाम बांग्लादेश डे-नाईट टेस्ट तीसरे दिन का स्कोर 

BAN 106-all out (30.3)

IND 347/9 decl (89.4)

BAN 2nd inn 195 all out  (41.1)

01:55 PM 42वें ओवर की दूसरी पर उमेश यादव ने अल-अमीन को बनाया अपना शिकार और इसी के साथ भारत ने पारी और 46 रनों से डे-नाइट टेस्ट अपने नाम कर लिया है। साथ ही टेस्ट सीरीज में 2-0 से मेहमान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया है।

01:40 PM उमेश को मिली चौथी सफलता। रहीम 74 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं। 

01:28 PM 38वें ओवर में रहीम और अल अमीन ने चौका जड़ बटोरे 8 रन। अब बांग्लादेश भारत से 66 रन पीछे है। 

01:15 PM उमेश यादव अपना 12वां ओवर फेंकने आए और पहली ही गेंद पर भारत को सफलता दिला दी है। हुसैन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। 

01:10 PM इशांत का 10वां ओवर मेडन साबित हुआ। इशांत दूसरी पारी में 4 विकेट ले चुके हैं और 1 विकेट लेते ही वह इस मैच में 10 विकेट पूरे कर लेंगे। 

01:00 PM बांग्लादेश के एबादत हुसैन और मुशफिकुर रहीम मैदान में उतर चुके हैं। भारत जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर है।

12:30 PM भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 1 बजे से शुरू होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:- 

भारत:- मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रिद्धिमान साहा (w), उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, कुलदीप यादव।

बांग्लादेश:- शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, मोमिनुल हक (c), मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, लिटन दास (w), मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, अबू जायद, एबादत हुसैन, मोसादेक हुसैन, अल-अमीन हुसैन, मुस्तफ, मुस्तफ हसन।

 

Latest Cricket News