A
Hindi News खेल क्रिकेट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स Highlights: आंद्रे रसल (13 गेंदों में 48*) की विस्फोटक पारी, केकेआर ने आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स Highlights: आंद्रे रसल (13 गेंदों में 48*) की विस्फोटक पारी, केकेआर ने आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा

आंद्रे रसेल ने गुरुवार को 13 गेंदों पर सात छक्के और एक चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में पहली जीत से महरूम रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

लाइव क्रिकेट स्कोर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2019 RCB vs KKR Live: ब- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM लाइव क्रिकेट स्कोर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2019 RCB vs KKR Live: बेंगलोर (RCB) बनाम कोलकाता (KKR) लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया टीवी

आंद्रे रसेल ने फिर से डेथ ओवरों में अपनी पावर हिटिंग का जबर्दस्त नमूना करके विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के अर्धशतकीय प्रयासों पर पानी फेरा और कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल मैच में शुक्रवार को यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलोर पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलायी। रसेल ने केवल 13 गेंदों पर एक चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाये और बेंगलोर के पांच विकेट पर 205 रन के बड़े स्कोर को भी बौना बना दिया। केकेआर को आखिरी तीन ओवर में 53 रन चाहिए थे और तब रसेल ने जिम्मेदारी संभाली। वेस्टइंडीज के इस आलराउंडर ने मोहम्मद सिराज की बीमर पर छक्का लगाया। अंपायर ने सिराज को इसके बाद गेंदबाजी की अनुमति नहीं दी। उनका ओवर करने के लिये आये मार्कस स्टोइनिस पर रसेल ने लगातार दो छक्के जमाये। टिम साउथी के अगले ओवर में उन्होंने चार छक्कों और एक चौके की मदद से 29 रन जुटाये जिससे केकेआर ने 19.1 ओवर में ही पांच विकेट पर 206 रन बना दिये।  

लाइव क्रिकेट स्कोर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2019 RCB vs KKR 

BANGALORE 205/3 (20.0)  

KOLKATA 206/5 (19.1)  

11:45 PM आंद्रे रसल 13 गेंदों में 7 छक्कों और एक चौके की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे। टिम साउदी के 19वें ओवर से 29 रन बटोरे आंद्रे रसल ने।

11:42 PM आंद्रे रसल (13 गेंदों में 48*) की विस्फोटक पारी, केकेआर ने आरसीबी को 5 विकेट से रौंदा 

11:40 PM चौका! तीन छक्कों के बाद चौथी गेंद पर चौका। 

11:39 PM छक्का! बैक टू बैक तीन छक्के। दो बार छक्कों की हैट्रिक लगा चुके हैं रसल। टिम साउदी की तीन गेंदों से 18 रन। 

11:38 PM छक्का! बैक टू बैक छक्के। हर गेंद को मसल रहे हैं। मैच आरसीबी के हाथ से जाता हुआ।

11:37 PM छक्का! एक और छक्का। रसल आज केवल छक्कों से ही डील कर रहे हैं। सीधे स्टैंड में लंबा छक्का।

11:35 PM 18वें ओवर से केकेआर के लिए आए 23 रन। केकेआर को 12 गेंदों में 30 रन चाहिए। 

11:33 PM छक्का! एक और छक्का। आंद्रे रसल ने छक्कों की लगा दी है हैट्रिक। तीन छक्के लगातार।

11:32 PM छक्का! आंद्रे रसल ने फ्री हिट पर स्टोयनिस को छक्का जड़ा। सामने स्टैंड में छक्का। 

11:30 PM छक्का! मोहम्मद सिराज दिशा से भटके और एक बीमर बॉल को रसल ने 6 रनों के लिए भेजा। सिराज को गेंदबाजी रोकनी पड़ेगी क्योंकि ये उनकी दूसरी बाउंसर थी। अब ओवर पूरा कराएंगे मार्कस स्टोयनिस।

11:26 PM 153 के स्कोर पर आधी केकेआर की टीम पवेलियन लौटी, दिनेश कार्तिक 19 रन बनाकर आउट। दो बाउंड्री लगाने के बाद तीसरी गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलना चाहते थे कार्तिक लेकिन सैनी की गेंद पर चहल ने इस बार बाउंड्री पर लपका कैच। 

11:25 PM छक्का! दिनेश कार्तिक ने चौके के बाद छक्का जड़ा। 

11:25 PM चौका! दिनेश कार्तिक ने लॉन्ग ऑन पर चार रन बटोरे। हालांकि विराट कोहली ने के हाथ से लगकर गई गेंद। कोहली से कैच छूटा।

11:19 PM अब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आ चुके हैं आंद्रे रसल। केकेआर को जीत के लिए 25 गेंदों में 67 रन चाहिए।

11:17 PM 139 के स्कोर पर केकेआर का चौथा विकेट गिरा, चहल ने नितीश राना को भेजा पवेलियन। इससे पहली गेंद पर सिराज ने एक आसान सा कैच छोड़ा था। लेकिन इस बार हेनरिक क्लासेन ने कोई गलती नहीं की।

11:12 PM छक्का! नितीश राना विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए। पवन नेगी के 15वें ओवर में 14 रन बटोरे। 

11:01 PM 13वें ओवर में नवदीप सैनी ने केवल 3 रन दिए। केकेआर का स्कोर 13 ओवर के बाद 114/3, दिनेश कार्तिक और नितीश राना क्रीज पर

10:53 PM 108 के स्कोर पर पवन नेगी ने आरसीबी को दिलाई तीसरी सफलता, क्रिस लिन 31 गेंदों में 43 रन बनाकर बोल्ड। आरसीबी के लिए ये बड़ा टर्निंग मूमेंट हो सकता है। 

10:49 PM आरसीबी के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। एक छोर से क्रिस लिन धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आरसीबी मौके गंवा रही है। मोहम्मद सिराज ने क्रिस लिन एक आसान सा कैच छोड़ दिया। 

10:42 PM 93 के स्कोर पर केकेआर को लगा दूसरा झटका, रॉबी उथप्पा 33 रन बनाकर आउट। पवन नेगी ने आरसीबी को दिलाई बड़ी सफलता। 

10:38 PM चौका! इस बार उथप्पा ने थर्डमैन पर चार रन बटोरे। 9वें ओवर से 19 रन आए। केकेआर का स्कोर 92/1

10:36 PM चौका! सिराज का ओवर खासा महंगा साबित हुआ। छक्के के बाद लिन ने चौका जड़ा। ये बेहतरीन शॉट था।

10:34 PM छक्का! क्रिस लिन विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए। बहुत लंबा छक्का था। नो बॉल थी सिराज की ये।

10:22 PM छक्का! क्रिस लिन का धमाकेदार शॉट। गेंद स्टेडियम के बाहर। 

10:18 PM चौका! टिम साउदी का 5वां ओवर काफी महंगा रहा। क्रिस लिन ने तीन चौकों के साथ 13 रन बटोरे।

10:16 PM चौका! बैक टू बैच चौका। क्रिस लिन आज खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

10:16 PM चौका! क्रिस लिन ने मिड ऑन के ऊपर से साउदी को चौका जड़ा। 

10:08 PM सुनील नरायण 10 रन बनाकर आउट। विकेट! नवदीप सैनी ने लिया विकेट। 

10:00 PM लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर, क्रिस लिन और सुनील नरायण क्रीज पर।

09:33 PM कोहली (84), डिविलियर्स (63) की धमाकेदार पारी, आरसीबी ने केकेआर को जीत के लिए दिया 206 रनों का लक्ष्य

09:31 PM छक्का! चौके के बाद स्टोयनिस ने जड़ा एक लंबा छक्का। आरसीबी का स्कोर 199/3

09:30 PM चौका! फुलटॉस गेंद और मार्कस स्टोयनिस ने चौका बटोरा। प्रसिद्ध कृष्णा करा रहे हैं आखिरी ओवर।

09:27 PM 185 के स्कोर पर आरसीबी को लगा तीसरा झटका, एबी डिविलियर्स 32 गेंदों में 63 रन बनाकर सुनील नरायण का शिकार बने। बड़ा शॉट मारना चाहते थे डिविलियर्स लेकिन गेंद सीधे बाउंड्री पर खड़े शुभमन गिल के हाथों में गई। अब बल्लेबाजी के लिए मोईन अली आए हैं। 

09:19 PM चौका! अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मार्कस स्टोयनिस। बल्ले का बाहरी किनारा और थर्डमैन पर चार रन बटोरे। 

09:17 PM विकेट! 172 के स्कोर पर आरसीबी को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली 49 गेंदों में 84 रन बनाकर आउट। कुलदीप ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली को कॉट एंड बोल्ड किया। 

09:16 PM छक्का! 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर डिविलियर्स के बल्ले से निकला छक्का। इस ओवर से 19 रन आए।

09:15 PM विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के बीच 53 गेंदों में शतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों के बीच ये 9वीं शतकीय साझेदारी है।

09:12 PM चौका! छक्के के बाद चौका। कोहली आज विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।

09:12 PM छक्का! किंग कोहली के बल्ले से निकला छक्का। लॉन्ग ऑन पर धमाकेदार शॉट।

09:11 PM विराट कोहली के बाद एबी डिविलियर्स ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, 28 गेंदों में जड़ी फिफ्टी। डिविलियर्स ने चौके साथ अपनी फिफ्टी पपूरी की। प्रसिद्ध कृष्णा के 16वें ओवर की आखिरी दो गेंदों में डिविलियर्स ने दो चौके जड़े। इस ओवर से 11 रन आए। 

09:05 PM छक्का! कोहली के बाद डिविलियर्स ने भी बदला गियर। बैकफुट पर खड़े-खड़े डिविलियर्स ने राना को लंबा छक्का जड़ा। इस ओवर से 18 रन आए। 

09:03 PM छक्का! नितीश राना को कोहली ने एक फ्लैट छक्का जड़ा। सामने स्टैंड में कोहली के बल्ले से निकला छक्का।

09:03 PM चौका! विराट कोहली ने नितीश राना को पहली ही गेंद पर चौका जड़ा। 

09:01 PM छक्का! एबी डिविलियर्स ने आंद्रे रसल के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर भी एक लंबा छक्का जड़ दिया। इस ओवर से 16 रन आए। आरसीबी का स्कोर 124/1

09:00 PM छक्का! एबी डिविलियर्स ने जड़ा आरसीबी की पारी का पहला छक्का।

08:57 PM 14वां ओवर लेकर आए हैं आंद्रे रसल। 

08:55 PM चौका! 13वें ओवर में डिविलियर्स ने दो चौके बटोरे जिससे इस ओवर में आरसीबी को 12 रन मिले। इसी के साथ आरसीबी का स्कोर 100 के पार हो गया है। आरसीबी का स्कोर 108/1 

08:52 PM चौका! एबी डिविलियर्स ने क्या खूबसूरत प्लेसमेंट किया और चार रन बटोरे। 

08:51 PM एबी डिविलियर्स को जीवनदान मिला। कुलदीप की गुगली पर शॉट मिस कर गए डिविलियर्स और गेंद काफी हाई चली गई लेकिन फर्ग्यूसन ने हाई कैच ड्रॉप कर दिया। 

08:47 PM विराट कोहली ने चौके के साथ जड़ा 35वां आईपीएल अर्धशतक, कोहली ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि सात पारी के बाद कोहली के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली है।  

08:45 PM चौका! एबी डिविलियर्स की पारी का पहला चौका। कवर्स के ऊपर से चौका हासिल किया। बेहतरीन शॉट।

08:41 PM चौका! 10वां ओवर लेकर आए कुलदीप की पहली ही गेंद पर कोहली को चौका जरूर मिला लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा था। 

08:38 PM 9 ओवर का खेल हो गया है। आरसीबी का स्कोर 69/1, क्रीज पर कोहली और डिविलियर्स हैं। हालांकि जिस तरह से आरसीबी ने पावर प्ले में शुरुआत की थी उसके बाद से धीमी रफ्तार में रन बन रहे हैं। 

08:34 PM अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं एबी डिविलियर्स। 

08:32 PM नितीश राना ने केकेआर को दिलाई पहली सफलता, पार्थिव पटेल 25 रन बनाकर आउट। 64 के स्कोर पर आरसीबी को लगा पहला झटका। 

08:31 PM 8वां ओवर लेकर आए हैं नितीश राना। पहली ही गेंद पर कोहली को जीवनदान मिला। याद होगा कि राना ने पिछले सीजन कोहली और डिविलियर्स को लगातार दो गेंदों पर आउट किया था।

08:25 PM आरसीबी ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट खोए 53 रन बना लिए। कोहली (29) और पार्थिव पटेल (24) नाबाद क्रीज पर हैं।

08:21 PM 5वें ओवर में चावला ने केवल 8 रन दिए। आरसीबी का स्कोर 49/0

08:19 PM चौका! पांचवां ओवर करा रहे हैं पियूष चावला और पार्थिव ने एक बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौका जड़ा।

08:16 PM चौका! फर्ग्यूसन के ओवर में कोहली के बल्ले से निकला तीसरा चौका। लॉन्ग ऑन की दिशा में बेहतरीन शॉट।

08:15 PM चौका! कोहली के बल्ले से एक और चौका। सक्वायर थर्डमैन पर बेहतरीन शॉट।

08:14 PM चौका! चौथा ओवर लेकर आए हैं लोकी फर्ग्यूसन। लेकिन विराट कोहली आज अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक शानदार फ्लिक और चौका बटोरा।

08:10 PM चौका! तीसरा ओवर लेकर आए हैं सुनील नरायण पार्थिव ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा।

08:05 PM दूसरा ओवर लेकर आए हैं पीयूष चावला।

08:04 PM चौका! बैक टू बैच, विराट कोहली का एक्शन रीप्ले। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ते ही आरसीबी ने 13 रन बटोर लिए।

08:03 PM चौका! कोहली ने पहली ही गेंद का सामना किया और क्या बेहतरीन कवर ड्राइव लगाई। शानदार चौका।

08:01 PM चौका! पहला ओवर करा रहे हैं प्रसिद्ध कृष्णा और दूसरी ही गेंद पर पार्थिव पटेल ने फाइन लेग पर चौका जड़ा।

08:00 PM बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी, विराट कोहली और पार्थिव पटेल क्रीज पर

07:45 PM कोलकाता (प्लेइंग इलेवन): दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा और सुनिल नरेन।

07:40 PM बेंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और टिम साउदी।

07:34 PM कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाडी का फैसला किया है। केकेआर की टीम में केवल एक बदलाव हुआ है। निखिल नायक की जगह सुनील नरायण की वापसी हुई है। वहीं आरसीबी में दो बदलाव हुए हैं। उमेश यादव की जगह पवन नेगी और शिमरन हेटमायर की जगह टिम साउदी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

07:32 PM कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, सुनील नरायण की वापसी

लाइव क्रिकेट स्कोरकार्ड

 

07:23 PM केकेआर फैंस के लिए अच्छी खबर है। सुनील नारायण पूरी तरह फिट हैं। पिछला मैच चोट के कारण मिस कर गए थे। 

07:10 PM पिच रिपोर्ट! आकाश चोपड़ा के मुताबिक पिच सपाट है। बल्लेबाज बहुत सारे रन बनाने की कोशिश करेंगे। पिच पर हल्की घास है। रिस्ट स्पिनर्स को मदद मिलेगी। आज भी हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। यहां स्कोर डिफेंड करना मुश्किल होगा। 

07:00 PM नमस्कार! अब से आधे घंटे बाद टॉस होगा। आज मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर के बीच है। केकेआर जहां जबरदस्त फॉर्म में है तो वहीं आरसीबी अपने पहले चार मैच हार चुकी है। कुल मिलाकर आरसीबी के लिए आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है। 

Latest Cricket News