आईपीएल 2019, आरसीबी बनाम सीएसके Highlights: एमएस धोनी (84*) की विस्फोटक पारी बेकार, आरसीबी ने चेन्नई को 1 रन से हराया
IPL 2019, RCB vs CSK लाइव क्रिकेट मैच स्कोर: Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings Live Match RCB Score CSK Score
एमएस धोनी की नाबाद 84* रनों की पारी भी चेन्नई सुपरकिंग्स के काम नहीं आई और आरसीबी ने आखिरी ओवर में सांसें रोक देने वाले मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। आरसीबी से मिले 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई। इससे पहले ओपनर पार्थिव पटेल (53) के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सात विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया था। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई की टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हुई है। उनके अलावा, ड्वायन ब्रावो भी इस मैच में मेहमान टीम का हिस्सा हैं। सैम बिलिंग्स और कर्ण शर्मा बाहर बैठेंगे। मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं। हेनरिक क्लासेन और मोहम्मद सिराज की जगह अब्राहम डिविलियर्स और उमेश यादव को टीम में जगह दी गई है। बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और डेल स्टेन। चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, फॉफ डु प्लेसिस, ड्वायन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।
लाइव क्रिकेट मैच स्कोर आरसीब बनाम सीएसके:
BANGALORE 161/7 (20.0) CHENNAI 160/8 (20.0)11:52 PM एमएस धोनी (84*) की विस्फोटक पारी बेकार, आरसीबी ने चेन्नई को 1 रन से हराया
11:49 PM छक्का! एमएस धोनी ने 5वीं गेंद पर भी जड़ा छक्का। चेन्नई को 1 गेंद में दो रन चाहिए।
11:46 PM छक्का! एक के बाद धोनी के बल्ले से निकला दूसरा छक्का। चेन्नई को तीन गेंदों में चाहिए 10 रन
11:46 PM छक्का! एमएस धोनी ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। गेंद स्टेडियम के बाहर। अब चेन्नई को 4 गेंदों में 16 रन चाहिए।
11:45 PM चौका! 20वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने चौका जड़ा।
11:44 PM विकेट! 136 के स्कोर पर चेन्नई का सातवां विकेट गिरा, ब्रावो 5 रन बनाकर आउट, चेन्नई को जीत के लिए चाहिए 6 गेंदों में 26 रन
11:40 PM छक्का! एमएस धोनी के बल्ले से निकला एक शानदार छक्का। चेन्नई को चाहिए 10 गेंदों में 29 रन।
11:38 PM चेन्नई को दो ओवरों में 36 रन चाहिए।
11:36 PM छक्के के साथ एमएस धोनी ने जड़ी धमाकेदार फिफ्टी, रोमांचक मोड़ में पहुंचा मैच
11:30 PM विकेट! 108 के स्कोर पर चेन्नई का छठा विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर रन आउट
11:15 PM 14 ओवर का खेल हो चुका है। चेन्नई का स्कोर 86/5, चेन्नई को जीत के लिए 36 गेंदों में 76 रन चाहिए। क्रीज पर एमएस धोनी (27) और जडेजा (2) नाबाद क्रीज पर हैं।
11:11 PM विकेट! युजवेंद्र चहल ने आरसीबी को दिलाई बड़ी सफलता, अंबाती रायडू 29 रन बनाकर बोल्ड। 83 के स्कोर पर चेन्नई को एक बड़ा झटका लगा। धोनी और रायडू पारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन चहल ने एक बड़ा विकेट अपने नाम किया। चेन्नई का स्कोर 83/5
11:08 PM 13वें ओवर में उमेश ने 13 रन दिए।
11:07 PM चौका! रायडू ने उमेश को पहले छक्का और फिर उसी ओवर से एक करारा शॉट मारा और चौका बटोरा।
11:05 PM छक्का! इस बार अंबाती रायडू के बल्ले से निकला एक शानदार छक्का। लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ा।
11:03 PM चहल ने दो ओवरों में केवल 8 रन दिए हैं।
10:55 PM छक्का! एमएस धोनी के बल्ले से निकला एक बेहद ही शानदार छक्का। धोनी का ताकतवर शॉट था। गेंद बल्ले के निचले हिस्से में लगी थी।
10:53 PM 10वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए युजवेंद्र चहल ने केवल 4 रन दिए।
10:47 PM 9 ओवर का खेल हो चुका है। चेन्नई का स्कोर 53/4 है। जीत के लिए चेन्नई को 66 गेंदों में 109 रन चाहिए। क्रीज पर धोनी और अंबाती रायडू मौजूद हैं।
10:39 PM चौका! एमएस धोनी ने पवन नेगी को फाइन लेग पर चौका जड़ा।
10:34 PM चौका! अंबाती रायडू ने सैनी को लगाया चौका। थर्डमैन पर चौका हासिल किया।
10:31 PM चौका! बल्लेबाजी के लिए आए हैं एमएस धोनी और उमेश यादव को चौका जड़कर अपना खाता खोला। पावर प्ले में चेन्नई ने 4 बड़े विकेट गंवाकर 32 रन बनाए। क्रीज पर रायडू और धोनी हैं।
10:30 PM विकेट! 28 के स्कोर पर चेन्नई का चौथा विकेट गिरा, केदार जाधव 9 रन बनाकर आउट। उमेश यादव के खाते में दूसरा विकेट।
10:28 PM चौका! केदार जाधव ने उमेश यादव की एक खराब गेंद को चौके के लिए भेज दिया। उमेश अब तक अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
10:25 PM चौका! केदार जाधव के बल्ले के बाहरी किनारा लगकर गेंद फाइन लेग पर चार रनों के लिए चली गई। काफी लकी रहे जाधव।
10:19 PM विकेट! 17 के स्कोर पर चेन्नई सुपरकिंग्स का तीसरा विकेट गिरा, फाफ डुप्लेसिस 5 रन बनाकर आउट। उमेश यादव की बेहद शानदार गेंद पर एबी डिविलियर्स ने लपका एक हाई कैच। चेन्नई का स्कोर 17/3
10:15 PM तीन ओवर के खेल में आरसीबी की टीम ने बेहद शानदार शुरुआत की है। पहले ही ओवर में डेल स्टेन ने शेन वॉटसन (5) और सुरेश रैना (0) को पवेलियन भेज दिया। अभी क्रीज पर फाफ डुप्लेसिस और अंबाती रायडू हैं।
09:42 PM पार्थिव पटेल (53) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने चेन्नई को दिया 162 रनों का लक्ष्य, चहर, जडेजा और ब्रावो ने झटके दो-दो विकेट
09:40 PM विकेट! 160 के स्कोर पर आरसीबी का सातवां विकेट गिरा, 16 गेंदों में 26 रन बनाकर मोईन अली आउट, ब्रावो ने लिया विकेट
09:39 PM चौका! मोईन अली के बल्ले से निकला एक और चौका। प्वाइंट की दिशा में अच्छी यॉर्कर को भेजा बाउंड्री के बाहर।
09:37 PM चौका! मोईन अली के बल्ले से निकला एक खूबसूरत शॉट और ब्रावो को चार रन जड़ दिए।
09:35 PM विकेट! 150 के स्कोर पर आरसीबी का छठा विकेट गिरा, पवन नेगी 5 रन बनाकर आउट। दीपक चहर के खाते में दूसरा विकेट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे नेगी लेकिन रायडू ने लपका एक आसान सा कैच।
09:32 PM चौका! मोईन अली को थर्डमैन पर चौका मिला। चहर की ये अच्छी गेंद थी।
09:27 PM चौका! मोईन अली के बल्ले से निकला एक बेहतरीन चौका। मोईन शानदार फॉर्म में हैं।
09:24 PM विकेट! 126 के स्कोर पर आधी आरसीबी की टीम पवेलियन लौटी, मार्कस स्टोयनिस 14 रन बनाकर आउट। ये बहुत ही शानदार एफर्ट था डुप्लेसिस का। स्टोयनिस ने डाउन द ग्राउंड छक्का मारना चाहा लेकिन बाउंड्री पर खड़े डुप्लेसिस ने गेंद को लपक लिया और अपना बैलेंस बिगड़ता देख गेंद ध्रुव शोरे की तरफ फेंक दी और आरसीबी को 5वां झटका दे दिया।
09:18 PM विकेट! अर्धशतक बनाकर आउट हुए पार्थिव पटेल, 124 के स्कोर पर आरसीबी का चौथा विकेट गिरा। ब्रावो ने लिया विकेट। पार्थिव ने 37 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली। अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं मोईन अली।
09:16 PM चौका! इसी चौके के साथ पार्थिव पटेल ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक लगा दिया। मात्र 36 गेंदों में उन्होंने ये अर्धशतक पूरा किया है।
09:10 PM छक्का! स्टोयनिस के बल्ले से निकला एक बेहतरीन छक्का। बल्ले के बीच में लगी गेंद और सीधे स्टैंड में जा गिरी।
09:06 PM चौका! पार्थिव पटेल के बल्ले से निकला एक शानदार चौका। काफी देर बाद आरसीबी के लिए बाउंड्री आई। दूसरे छोर से मार्कस स्टोयनिस बल्लेबाजी कर रहे हैं। आरसीबी ने मोईन अली की जगह स्टोयनिस को भेजा है।
08:59 PM विकेट! 99 के स्कोर पर आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा, अक्षदीप नाथ 24 रन बनाकर आउट। रविंद्र जडेजा को बड़ा शॉट मारना चाहते थे नाथ लेकिन डुप्लेसिस ने एक शानदार हाई कैच लपका।
08:53 PM छक्का! इस बार पार्थिव पटेल के बल्ले से निकला एक धमाकेदार छक्का। मिड विकेट के ऊपर से लगाया शानदार छक्का।
08:49 PM छक्का! अक्षदीप नाथ के बल्ले से निकला पहला छक्का। कलाइयों का उपयोग करते हुए एक शानदार छक्का जड़ा।
08:48 PM ताहिर ने 10वें ओवर में केवल 4 रन दिए। आरसीबी का स्कोर 10 ओवर के बाद 74/2 है। पार्थिव पटेल और अक्षदीप नाथ क्रीज पर हैं।
08:46 PM 10वां ओवर लेकर आए हैं इमरान ताहिर। ताहिर शानदार फॉर्म में हैं और जमकर विकेट ले रहे हैं।
08:37 PM चौका! पारी का आठवां ओवर लेकर आए डीजे ब्रावो की पहली चार गेंदों पर चार सिंगल लेकर आक्षदीप नाथ ने पांचवी गेंद पर शानदार ड्राइव लगाकर बटोरे चार रन। अब इन दोनों को ही आरसीबी की गाड़ी को आगे बढ़ाना होगा।
08:34 PM ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हुए एबी डी विलियर्स। आरसीबी को लगा दूसरा बड़ा झटका। 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे डी विलियर्स।
08:30 PM पारी का सात्वां ओवर लेकर आए जडेजा की दूसरी गेंद पर पार्थिव पटेल ने जड़ा एक और छक्का। पार्थिव अब छक्कों में डील कर रहे हैं।
08:28 PM चौका! ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर इस बार डी विलियर्स ने खोले हाथ और जड़ दिए लगातार दो चौके। डी विलियर्स पहुंचे 23 के निजी स्कोर पर।
08:26 PM छक्का! पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर की तीसरी गेंद पर एक बार फिर पार्थिव पटेल ने स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ा छक्का। यह उनकी पारी का दूसरा छक्का है।
08:24 PM छक्का लगने के बाद भी दीपक चहर के ओवर से आए 7 रन। क्रीज पर डी विलियर्स 14 और पार्थिव 9 रन बनाकर मौजूद।
08:23 PM छक्का! पारी का 5वां ओवर लेकर आए दीपर चहर की चौथी गेंद पर डी विलियर्स ने डीप मिड विकेट की दिशा में जड़ा शानदार छक्का।
08:20 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर इस बार पार्थिव पटेल ने खोले हाथा और बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में जड़ दिया छक्का। ठाकुर के ओवर से आए 14 रन।
08:17 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर डी विलियर्स ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से लगाया शानदार चौका।
08:16 PM चहर का सफल ओवर समाप्त, दिए मात्र चार रन। पारी का चौथा ओवर लेकर आए शर्दुल ठाकुर।
08:14 PM पारी का तीसरा ओवर लेकर आए चहर की दूसरी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगकर थर्ड मैन पर चौका गया था और कोहली को भाग्य का साथ मिला था, लेकिन अगली गेंद पर कोहली विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच आउट हुए।
08:10 PM शर्दुल की शानदार गेंदबाजी ओवर से दिए मात्र 2 रन।
08:05 PM पारी का दूसरा ओवर डालेंगे शर्दुल ठाकुर।
08:04 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कोहली ने खोला अपना खाता। पहली पांच गेंदें चाहर ने काफी अच्छी डाली थी, लेकिन आखिरी गेंद वो कोहली के पैर पर डाल बैठे।
08:00 PM मैदान पर चेन्नई की टीम के साथ उतरे आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और पार्थिव पटेल। दीपक चहर करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।
07:45 PM दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
07:28 PM टॉस के लिए मैदान पर उतरे दोनों कप्तान। चेन्नई ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय
07:26 PM नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज दिन वाले मैच में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ केकेआर को 9 विकेट से मात दी। दिन का दूसरा मैच कोहली और धोनी की टीम के बीच खेला जाना है।
हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में ही इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया है और टीम को उम्मीद है कि कप्तान अपने इस फॉर्म को चेन्नई के खिलाफ भी जारी रखेंगे। जहां एक तरफ महेंद्र सिह धोनी की टीम नौ मैचों में सात जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर चल रही है तो वहीं बेंगलोर नौ मैचों में दो ही जीत के साथ सबसे नीचे आठवें नंबर पर है।