भारत बनाम वेस्ट इंडीज, 1st Test Day 2 Highlights: बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया कमाल, दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज 94/6
भारत बनाम वेस्टइंडीज, Live Cricket Score, 1st Test Day 2: राजकोट में खेला जा रहा है पहला टेस्ट, लाइव अपडेट्स इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
अपने बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी। भारत ने इस पारी में कुल नौ विकेट गंवाए और 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया। रवींद्र जडेजा (100) और मोहम्मद शमी (2) नाबाद रहे। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच में भारत के इस विशाल स्कोर को खड़ा करने में जडेजा के अलावा, पृथ्वी शॉ (134) और कप्तान विराट कोहली (139) की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा भी शतक के करीब पहुंचे। पंत ने 92 और पुजारा ने 86 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में देवेंद्र बिशू ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। शेरमन लेविस को 2 सफलताएं मिली। शेनन गेब्रिएल, रोस्टन चेस और क्रेग ब्राथवैट को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद भारतीय गेंदबाजो ने भी कमाल दिखाया, शमी ने वेस्टइंडीज को को ब्रेथवेट और पॉवल के रूप में शुरुआती झटके दिए, इसके बाद अश्विन ने शाही होप का चलता किया। दबाव में खेल रही वेस्टइंडीज को चौथा झटका हेटमेयर के रूप में लगा, वे जडेजा के हाथो रन आउट हुए। फील्डिंग में लाजवाब प्रदर्शन करने के बाज जडेजा ने पहले ही गेंद पर सुनील एम्ब्रीस को आउट किया। 49 के स्कोर पर वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। दिन का खेल खत्म होने से पहले कुलदीप ने डाउरिच को अपना शिकार बनाया। क्रीज पर अब रोस्टन चेज 27 और कीमो पोल 13 रन बनाकर मौजूद है।
16:41 IST दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज 94/6, क्रीज पर रोस्टन चेज 27 और कीमो पोल 13 रन बनाकर मौजूद।
16:30 IST चौका! कीमो पॉल ने कुलदीप को अगली ही गेंद पर जड़ा चौका।
16:30 IST छक्का! कीमो पॉल ने कुलदीप को चड़ा चौका।
16:29 IST चौका! लाजवाब टाइमिंग के साथ चेज ने शमी को जड़ा चौका।
16:25 IST बॉलिंग अटैक पर वापस लौटे शमी
16:22 IST बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए किमो पॉल।
16:19 IST बोल्ड! फ्लाइटिड गेंद पर कुलदीप यादव ने किया डावरिच को आउट
16:13 IST चौका! मिड विकेट पर चेज ने जड़ा चौका।
16:09 IST कुलदीप यादव ने निकाला मेडन ओवर।
16:06 IST बॉलिंग अटैक में बदलाव, अश्विन की जगह गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव
16:06 IST जडेजा ने डाला मेडन ओवर
16:02 IST चौका! अश्विन की दूसरी ही गेंद पर चेज ने जड़ा चौका।
16:01 IST चौका! डाउरिच ने जडेजा की आखिरी गेंद पर जड़ा चौका।
15:54 IST बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए शेन डॉवरिच
15:52 IST आउट! पहली ही गेंद पर जडेजा ने लिया विकेट, एम्ब्रिस को किया चलता।
15:51 IST बॉलिंग में बदलाव, उमेश यादव की जगह गेंदबाजी करने आए जडेजा
15:48 IST अश्विन के पांचवे ओवर से आए नौ रन।
15:48 IST चौका! अश्विन के खिलाफ डिफेंस करना मुश्किल, इसलिए आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं वेस्टइंडीज के खिलाड़ी।
15:47 IST उमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाजी, 15वें ओवर में दिया मात्र एक रन।
15:39 IST ड्रिंक्स ब्रेक का समय! भारतीय गेंदबाजी के आगे दबाव में दिख रही है वेस्टइंडीज
15:37 IST उमेश यादव का एक और बेहतरीन ओवर दिया एक रन
15:32 IST बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए रोस्टन चेज।
15:30 IST रन आउट! जडेजा ने डेटमेयर को किया रन आउट, वेस्टइंडीज को लगा चौथा झटका।
15:26 IST उमेश यादव का मेडन ओवर!
15:22 IST आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एम्ब्रीस, अश्विन को जड़ा एक और चौका।
15:21 IST चौका! कदमों का इस्तेमाल करते हुए एम्ब्रीस ने लगाया अश्विन को चौका, शानदार तरीके से किया पारी का आगाज।
15:19 IST बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए सुनील एम्ब्रीस, अभ्यास मैच में लगाया था अर्धशतक
15:18 IST बोल्ड, अश्विन ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता। शाही होप को किया आउट।
15:16 IST लक्षमण की भविष्यवाणी दिन का खेल खत्म होने तक भारत लेगा एक और विकेट।
15:14 IST छोर बदलकर गेंदबाजी करने लौटे उमेश यादव।
15:13 IST अश्विन के पहले ओवर से आए तीन रन।
15:10 IST भारतीय बॉलिंग में बदलाव, उमेश की जगह बॉलिंग करने आए अश्विन
14:57 IST शमी ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, पॉवेल लौटे वापस
14:52 IST बिल्कुल बल्ले के बीचोंबीच लगी गेंद चौका जड़ा होप ने उमेश की गेंद पर
14:47 IST शाई होप आए हैं नए बल्लेबाज
14:44 IST शमी ने दिलाई भारत को पहली सफलता, शमी की लेंथ ले बीट हुए कप्तान ब्रेथवेट
14:42 IST ये बड़ी सीरीज है उमेश यादव के लिए
14:38 IST पहला ओवर में सिर्फ 1 रन दिया मोहम्मद शमी ने
14:12 IST भारत ने 649/9 पर की पारी घोषित, पृथ्वी, विराट और जडेजा के शतक
14:09 IST जडेजा ने जड़ दिया अपना पहला टेस्ट शतक
14:02 IST जडेजा ने छक्का जड़ दिया, तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं, शतक से 3 रन दूर
14:01 IST टेस्ट क्रिकेट में ये जडेजा का पहला शतक होगा सिर्फ 9 रन दूर हैं
13:59 IST जडेजा ने चौका जड़ दिया और शतक से सिर्फ 10 रन दूर
13:56 IST जडेजा ने हाथ खोले और ये जड़ा शानदार छक्का
13:54 IST मोहम्मद शमी आए हैं
13:52 IST उमेश यादव कैच आउट हुए 22 रन बनाए 24 गेंदों में, भारत को लगा 9वां झटका, ब्रेथवेट ने लिया विकेट
13:51 IST हाथ में गेंद गई और छूट गई हालांकि कैच मुश्किल था, रविंद्र जडेजा को मिला जीवनदान
13:40 IST रोस्टन चेज की गेंद पर जडेजा और उमेश ने जड़े छक्के, दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हो गई है
13:34 IST 50 रन पूरे करते ही जडेजा ने छक्का जड़ दिया
13:30 IST जडेजा ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ तलवारबाजी कर जश्न मनाया
13:28 IST बिशू को मिला कुलदीप के रूप में चौथा विकेट, LBW हुए कुलदीप
13:24 IST कुलदीप यादव ने भी चौका जड़ दिया
13:15 IST जडेजा अर्धशतक से 8 रन दूर
13:08 IST132वां ओवर मेडन रहा और ड्रिंक्स का इशारा करते हुए अंपायर
13:00 IST बाहरी किनारा लगा मौका था कीपर के पास लेकिन हाथ से गेंद निकल गई 4 रन के लिए, ये 4 रन गए जडेजा के खाते में
12:59 IST भारत के 550 रन पूरे, जडेजा और कुलदीप क्रीज पर
12:55 IST नए बैट्समैन कुलदीप यादव क्रीज पर
12:54 IST बाहरी किनारा और गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में, बिशू ने अश्विन को भेजा वापस
12:48 IST 127वें ओवर से आया सिर्फ 1 रन
12:43 IST बाहरी किनारा लगा गेंद गली से निकले हुए 4 रन के लिए गई, ये 4 रन आए अश्विन के खाते में
12:35 IST नए बल्लेबाज आए हैं आर अश्विन
12:34 IST भारत को लगा छठा झटका, विराट 139 रन बनाकर आउट
12:32 IST बाहरी किनारा लगा और 4 रन मिलेंगे रविंद्र जडेजा को
12:30 IST अगली ही गेंद पर विराट ने एक और चौका जड़ दिया है
12:30 IST कोई फील्डर मौजूद नहीं, 4 रन मिलेंगे विराट कोहली को, विराट की पारी का नौवां चौका
12:20 IST 2016 से 2018 तक लगातार 3 साल टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं
12:14 IST लंच के बाद का खेल शुरू, कोहली-जडेजा क्रीज पर
11:30 IST लंच तक भारत- 506/5, विराट (120), जडेजा (19) रन बनाकर क्रीज पर
11:28 IST ऐसा लग रहा है वेस्टइंडीज को कमी खल रही है जेस होल्डर की
11:25 IST भारत के 500 रन पूरे, जडेजा और विराट क्रीज पर
11:22 IST पहले सेशन में भारत 4.57 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रहा है
11:17 IST भारत 500 रन के करीब
11:14 IST आसानी से स्ट्राइक रोटेट करते हैं रविंद्र जडेजा
11:03 IST नए बल्लेबाज आए हैं रविंद्र जडेजा
11:02 IST भारत को लगा 5वां झटका, शतक से चूके ऋषभ पंत
10:58 IST ऋषभ पंत शतक से 8 रन दूर, अगर यहां शतक लगाने में कामयाब रहते हैं तो ये उनका दूसरा टेस्ट शतक होगा
10:54 IST विराट ने जड़ा 24वां टेस्ट शतक, भारत का स्कोर 460 रन के पार
10:49 IST कोहली शतक से 4 रन दूर, ऋषभ 84 रन बनाकर खेल रहे हैं
10:44 IST दोनों फील्डर्स के बीच में गैप ढूंढा और चार रन के लिए पहुंचा दिया
10:40 IST ऋषभ पंत ने फिर जड़ा छक्का, इसी के साथ 5वें विकेट के लिए दोनों के बीच 100 रन पार्टनरशिप हुई और ऋषभ पहुंच गए हैं 74 पर
10:40 IST अबतक भारत की पारी में 51 चौके और 3 छक्के लग चुके हैं
10:38 IST टॉप एज लगा और ऋषभ ने 4 रन बटोरे, 114 गेंदों में 96 रन की साझेदारी हो चुकी है विराट और पंत के बीच
10:34 IST स्टेप आउट किया और गेंद को पहुंचा दिया बाउंड्री पार ऋषभ पंत ने, अगली ही गेंद पर फिर बल्ला घुमाया और इस बार लगा छक्का
10:31 IST पॉल के 101वें ओवर में 11 रन आए
10:25 IST ऋषभ पंत ने छक्का लगाकर अपना अर्धशथक पूरा किया
10:22 IST 100 ओवर बाद भारत-403/4
10:21 IST ऋषभ और कोहली के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है, ऋषभ भी अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं
10:18 IST बॉल बैट पर अच्छी तरह से आ रही है, रन बनाना आसान है बल्लेबाजों के लिए
10:14 IST 97वें ओवर में सिर्फ 1 रन आया
10:08 IST भारत के 400 रन पूरे
10:06 IST विराट और पंत के बीच 62 रन की साझेदारी हो चुकी है 70 गेंदों पर
10:04 IST विराट अपने 24वें शतक से 12 रन दूर
10:00 IST 10 रन आ चुके हैं 96वें ओवर में, विराट और पंत ने जड़ा 1-1 चौका
09:55 IST शॉर्ट पिच गेंद को पंत ने पहुंचाया बाउंड्री पार
09:49 IST विराट का 50 को 100 में तब्दील करने का कन्वर्जन रेट बेहतरीन है, इस मामले में वो डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर हैं
09:45 IST विराट ने गैब्रियल की गेंद पर जबरदस्त कवर ड्राइव जड़ा सीधे चार रनों के लिए गई गेंद, इसी के साथ भारत में टेस्ट में विराट के 3000 रन पूरे हो गए हैं
09:41 IST भारत में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली का टेस्ट में औसत 65.15 का है
09:36 IST अगर आपको विकेट नहीं मिल रहा तो आपको रन रोकने होंगे क्योंकि आप आसानी ने बल्लेबाजों को सिंगल रोटेट करने दे रहे हैं
09:29 IST ऋषभ पंत ने चौके के साथ की शुरुआत, खराब गेंद थी लुइस की... पहले ही ओवर में आए 7 रन
09:28 IST विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर
09:27 IST आखिरी बार वेस्टइंडीज ने भारत को 1994 में हराया था
09:20 IST पहले दो सेशन खेलेंगे और जब अच्छा टोटल हो जाए तब पारी घोषित करेंगे
09:13 IST ऋषभ पंत 17 रन बनाकर खेल रहे हैं, कल एकमात्र छक्का उन्हीं के बल्ले से आया
09:09 IST अगर वेस्टइंडीज को आज वापसी करनी है तो उन्हें विराट कोहली को रोकना होगा
09:08 IST भारत आज टी के बाद पारी घोषित करने की सोच रहा होगा
09:07 IST विराट कोहली शतक के करीब हैं, जितना समय ये विकेट पर बिताएंगे भारत उतनी मजबूत स्थिति में पहुंचेगा
09:05 IST विकेट की दरारें खुल गई हैं जिसकी वजह से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए इस विकेट में कुछ नहीं है, बल्लेबाजी के लिए माकूल विकेट है आज विराट के पास मौका है दोहरा शतक बनाने का क्योंकि विकेट आपके साथ है
09:04 IST 2016 के बाद से सबसे ज्यादा 11 बार भारत ने 500 का आंकड़ा पार किया है