IPL 2019, KXIP vs SRH, Highlights: वॉर्नर (70) पर भारी पड़ा राहुल का अर्धशतक (71), पंजाब ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
IPL 2019, KXIP vs SRH, Highlights: वॉर्नर (70) पर भारी पड़ा राहुल का अर्धशतक (71), पंजाब ने 6 विकेट से जीता मुकाबला
भारत की विश्व कप टीम में चयन की दावेदारी पेश कर रहे लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेलने के अलावा अग्रवाल (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की जिससे 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की। अग्रवाल ने 43 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके मारे। हैदराबाद की ओर से राशिद खान (20 रन पर एक विकेट), कप्तान भुवनेश्वर कुमार (बिना विकेट के 25 रन) और संदीप शर्मा (21 रन पर दो विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हैदराबाद की टीम ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 70) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत धीमी शुरुआत से उबरते हुए चार विकेट पर 150 रन बनाए। वार्नर ने 62 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा।
IPL 2019, KXIP vs SRH, Highlights:
HYDERABAD 151/4 (20.0)
PUNJAB 151/4 (19.5)*
23:40 PM पांचवी गेंद पर दो रन लेकर राहुल ने पंजाब को जिताया मुकाबला, केएल राहुल ने बनाए नाबाद 71 रन। पंजाब ने 6 विकेट से अपने नाम किया मुकाबला।
23:38 PM चौका! चौथी गेंद पर राहुल ने लगाया चौका। अब पंजाब को दो गेंदों पर दो रन की जरूरत।
23:37 PM तीसरी गेंद पर आया एक रन। अब क्रीज पर आए राहुल और पंजाब को 3 गेंदों पर 6 रन की जरूरत।
23:36 PM दूसरी गेंद पर भी आए 2 रन। अब 4 गेंदों पर 7 रन की जरूरत।
23:35 PM पहली गेंद पर करन ने लिए दो रन। अब पंजाब को 5 गेंदों पर 9 रन की जरूरत।
23:35 PM सैम करन आए बल्लेबाजी करने, नबी डालेंगे आखिरी ओवर।
23:33 PM आउट! ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए मंदीप सिंह, पंजाब को आखिरी ओवर में अब 11 रनों की जरूरत। मैच में रोमांच अभी भी बचा है मेरे दोस्त।
23:31 PM अच्छी गेंदबाजी करते हुए कौल पहली चार गेंदों पर दिए मात्र 4 रन। अब दबाव पंजाब पर आ चुका है।
23:28 PM 19वां ओवर लेकर आए सिद्धार्थ कौल।
23:27 PM ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए डेविड मिलर हुए आउट, संदीप को मिली दूसरी सफलता। 12 गेंदों पर पंजाब को अब 16 रनों की जरूरत।
23:21 PM 18वां ओवर लेकर आए संदीप शर्मा को पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए मयंक अग्रवाल विजय शंकर ने पकड़ा अच्छा कैच। मयंक ने आउट होने से पहले बनाए 55 रन। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए किलर मिलर।
23:19 PM कौल के ओवर से आए 13 रन अब पंजाब को 18 गेंदों पर 19 रनों की जरूरत।
23:18 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर एक बार फिर सामने की तरफ मयंक अग्रवाल ने लगाया शॉट, मनीष पांडे ने गेंद रोकी लेकिन वो चौका रोकने से नहीं रोक पाए। मयंक अब 54 के निजी स्कोर पर पहुंचे।
23:16 PM अगली ही गेंद पर एक रन लेकर मयंक अग्रवाल ने इस सीजन में जड़ा अपना दूसरा अर्धशतक।
23:15 PM छक्का! पारी का 17वां ओवर लेकर आए सिद्धार्थ कौल और मयंक अग्रवाल ने सामने की तरफ छक्का लगाकर किया उनका स्वागत। यह मयंक की पारी का तीसरा छक्का है।
23:11 PM ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ पूरी की शतकीय साझेदारी। क्या लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं ये दोनों बल्लेबाज। राहुल अब 59 और मयंक 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
23:09 PM ओवर की चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में गेंद हवा में उछाली और युसूफ पठान ने छोड़ा कैच। यहां से पठान ने कैच नहीं शायद मैच ही छोड़ दिया है।
23:07 PM कप्तान भुवनेश्वर कुमार आए अटैक पर। पंजाब को अब 30 गेंदों पर 40 रनों की जरूरत।
23:06 PM संदीप शर्मा ने अपने ओवर से दिए मात्र 6 रन। राहुल 54 और मयंक अग्रवाल 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
23:02 PM संदीप शर्मा लेकर आए पारी का 15वां ओवर।
23:01 PM राशिद खान का शानदार स्पेल समाप्त, 4 ओवर में 20 रन देकर लिये गेल का अनमोल विकेट।
22:59 PM पारी का 14वां ओवर लेकर आए राशिद खान।
22:58 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर ऑन साइट पर चौका लगाकर केएल राहुल ने पूरा किया अपना अर्धशतक। यह इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक है।
22:55 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर नजाकत भरा शॉट खेलते हुए केएल राहुल ने थर्ड मैन की दिशा में लगाया शानदार चौका। यह उनकी पारी का 5वां चौका है और अब वह 45 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
22:54 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर वापस आए मोहम्मद नबी।
22:53 PM राशिदा खान का एक और किफाती ओवर, इस बार दिए मात्र 4 रन। यहां से अगर हैदराबाद को मैच बनाना है तो एक विकेट जल्द ही निकालना होगा।
22:50 PM पारी का 12वां ओवर डालने आए राशिद खान।
22:50 PM सिद्धार्थ कौल के ओवर से आए 17 रन। इस मैच का ही यह अभी तक सबसे महंगा ओवर है।
22:48 PM चौका! ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर इस बार केएल राहुल ने खोले अपने हाथ। चौथी गेंद पर पुल शॉट की मदद से चौका लगाया तो पांचवी गेंद पर लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ा छक्का। राहुल अब 36 के निजी स्कोर पर पहुचं गए हैं।
22:46 PM चौका! 11वां ओवर लेकर आए सिद्धार्थ कौल का मयंक अग्रवाल ने चौके के साथ किया स्वागत। मिड ऑफ और कवर के बीच में से शॉट लगाकर बटोरे चार रन।
22:44 PM ओवर की पांचवी गेंद पर राहुल ने लिया एक रन, इसी रन के साथ मयंक अग्रवाल और राहुल के बीच 50 रन की साझेदारी भी हुई पूरी।
22:42 PM ब्रेक के बाद खेल शुरु, अटैक पर वापस आए राशिद खान। पहले ओवर में लिया था क्रिस गेल का विकेट।
22:38 PM कौल के ओवर से आए 7 रन। समय अब टाइम आउट का।
22:35 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर राहुल ने बटोरे चार रन। राहुल अब 20 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
22:34 PM नबी के ओवर से आए 12 रन। पारी का 9वां ओवर लेकर आए सिद्धार्थ कौल।
22:32 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर डीप मिड विकेट की दिशा में इस बार मयंक अग्रवाल ने लगाया छक्का। गेंद विजय शंकर के हाथों पर लगकर बाउंड्री के पार गिरी। टी20 के इस स्तर पर ये कैच करना जरूरी है। इसी छक्के के साथ पंजाब के 50 रन भी हुए पूरे।
22:31 PM चौका! आठवां ओवर लेकर आए मोहम्मद नबी की पहली गेंद पर केएल राहुल ने डीप एक्सट्राकवर की दिशा में जड़ा चौका। यह उनकी पारी का दूसरा चौका है।
22:30 PM अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए संदीप शर्मा, ओवर से दिए मात्र 5 रन। राहुल 11 और मयंक 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
22:26 PM गेंदबाजी में बदलाव, संदीप शर्मा आए अटैक पर।
22:25 PM नबी के ओवर से आए 8 रन, पावरप्ले में पंजाब का स्कोर 38/1
22:24 PM छक्का! ओवर की पांचवी गेंद पर मात्र टाइमिंग की मदद से मयंक अग्रवाल ने सामने की तरफ लगाया छक्का। क्या शॉट है ये मजा आ गया। इस छक्के के साथ मयंक अग्रवाल 13 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
22:22 PM पावरप्ले का आखिरी ओवर लेकर आए मोहम्मद नबी।
22:21 PM हैदराबाद की सदी हुई शुरुआत चौथे ओवर की पहली गेंद पर राशिद खान ने क्रिस गेल को बनाया अपना शिकार। गेल ने बनाए 16 रन। क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए आए मयंक अग्रवाल।
21:43 PM छक्का! आखिरी गेंद पर दीपक हुड्डा ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में जड़ा छक्का। 3 गेंदों पर हुड्डा ने बनाए 14 रन। हैदराबाद ने पंजाब के सामने रखा 151 रनों का लक्ष्य।
21:41 PM चौका! बैक टू बैक बाउंड्री पांचवी गेंद पर सामने की तरफ शॉट लगाकर दीपक हुड्डा ने जड़ा एक और चौका। अभी तक हुड्डा ने दो गेंदे खेली है और दोनों पर चौका जड़ा है।
21:41 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को मिला चौका। गेंद बल्ले के अंदरुनी किनारा लगकर पहुंची फाइन लेग की बाउंड्री के पार।
21:37 PM मोहम्मद शमी डालेंगे इस पारी का आखिरी ओवर और पहली ही गेंद पर मनीष पांडे को बनाया अपना शिकार। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए दीपक हुड्डा।
21:36 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाकर वॉर्नर इस ओवर को बनाया बड़ा। 19वें ओवर से आए 11 रन। वॉर्नर अब 69 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
21:33 PM 19वां ओवर लेकर आए सैम करन का चौका लगाकर किया मनीष पांडे ने किया उनका स्वागत। अपर कट शॉट लगाकर मनीष ने बटोरे चार रन। मनीष अब 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
21:31 PM अंकित राजपूत का बेहतरीन स्पेल समाप्त, इस ओवर के 8 रन मिलाकर पूरे स्पेल में उन्होंने दिए मात्र 21 रन। क्या लाजवाब गेंदबाजी की है इस गेंदबाज ने।
21:27 PM गेंदबाजी में बदलाव,अटैक पर आए अंकित राजपूत अभी तक 3 ओवर में दिए हैं मात्र 13 रन।
21:26 PM शमी के ओवर से आए 12 रन। वॉर्नर 58 और मनीष पांडे 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। अब 18 गेंदें बची है और हैदराबाद के पास पठान और राशिद खान जैसे स्ट्राइकर भी बचे हैं।
21:24 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद इस बार वॉर्नर ने खोले हाथ और बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में जड़ दिया चौका। पहली तीन गेंदों पर 9 रन आ चुके हैं।
21:22 PM चौका! ओवर की पहला गेंद पर कवर की दिशा में शॉट लगाकर मनीष पांडे ने किया शमी का स्वागत। अब इस ओवर को उन्हें 15-17 रन का ओवर बनाना होगा।
21:22 PM पारी का 17वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी। क्या इस ओवर को बड़ा ओवर बनाएंगे वॉर्नर?
21:19 PM ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर वॉर्नर ने पूरा किया अपना अर्धशतक 16 ओवर के बाद हैदराबाद 104/3। समय टाइम आउट का।
21:15 PM छक्का! पारी का 16वां ओवर लेकर आए मुजीब और डेविड वॉर्नर ने छक्के से किया उनका स्वागत ये हैदराबाद की पारी का पहला छक्का है। वॉर्नर अब 47 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
21:14 PM करन का एक और शानदार ओवर समाप्त, इस बार दिए मात्र 4 रन। अभी तक ने करन ने 3 ओवर डाले हैं जिसमें उन्होंने 19 रन ही दिए हैं।
21:10 PM सैम करन लेकर आए पारी का 15वां ओवर।
21:09 PM अश्विन का सफल ओवर समाप्त, इस बार दिए मात्र 9 रन। वॉर्नर अब 40 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
21:08 PM चौका! अगली ही गेंद पर वॉर्नर ने फाइन लेगी की दिशा में लगाया चौका। यह उनकी पारी का चौथा चौका है।
21:07 PM आउट! ओवर की दूसरी गेंद वॉर्नर ने सामने की तरफ मारी और अश्विन ने लाजवाब फील्डिंग करते हुए नॉन स्ट्राइकर पर खड़े मोहम्मद नबी को किया रन आउट। 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे नबी।
21:05 PM अपने स्पेल का आखिरी ओवर लेकर आए अश्विन, अभी तक 3 ओवर में 21 रन देकर लिया है एक विकेट।
21:04 PM मुजीब के ओवर से आए 10 रन, हैदराबाद के लिए इस मैच में यह सबसे बड़ा ओवर रहा है। अब यहां से 42 गेंदों पर उन्हों कम से कम 70 से 80 रन बनाने होंगे।
21:01 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर रिवर्स स्वीप की मदद से डेविड वॉर्नर ने लगाया चौका। हैदराबाद को कुछ इसी तरह से रन बनाने की जरूरत है, नहीं तो वो लड़ने लायक स्कोर भी नहीं बना पाएंगे।
20:59 PM सैम कुन के ओवर से आए 8 रन और अब अटैक पर वापस आए मुजीब उर रहमान।
20:55 PM सैम करने लेकर आए पारी का 12वां ओवर।
20:54 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने खोले हाथ और बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में शॉट लगाकर बटोरे चार रन। वॉर्नर अब 32 गेंदों पर 25 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
20:53 PM बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए मोहम्मद नबी।
20:52 PM ओवर की चौथी गेंद पर कट शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए विजय शंकर, विकेट की पीछे केएल राहुल ने पकड़ा शानदार कैच। अश्विन के खाते में गया विकेट। आउट होने से पहले शंकर ने बनाए 26 रन।
20:51 PM आर अश्विन लेकर आए पारी का 11वां ओवर और विजय शंकर ने चिप शॉट की मदद से चौका लगाकर किया उनका स्वागत।
20:50 PM सैम करन के ओवर से भी आए 7 रन। 10 ओवर में हैदराबाद ने बनाए 50 रन। काफी धीमी बल्लेबाजी करते हुए दोनों ही बल्लेबाज।
20:46 PM ब्रेक के बाद खेल शुरु अटैक पर आए सैम करन।
20:42 PM अश्विन के ओवर से आए 6 रन, वॉर्नर और शंकर 17-17 रन बनकर क्रीज पर मौजूद। समय टाइम आउट का। यहां से दोनों बल्लेबाजों का आक्रामक रुख अपनाना होगा।
20:39 PM कप्तान आर अश्विन लेकर आए पारी का 9वां ओवर।
20:38 PM मुजीब के ओवर से आए 6 रन, क्रीज पर वॉर्नर 16 और विजय शंकर 12 रन बनाकर मौजूद।
20:35 PM पारी का 8वां और अपना दूसरा ओवर लेकर आए मुजीब उर रहमान, पहले ओवर में बेयरस्टो को बनाया था अपना शिकार।
20:34 PM अश्विन भी शानदार गेंदबाजी करते हुए, ओवर से दिए मात्र 4 रन। अगर पंजाब को यहां से हैदराबाद पर और दबाव बढ़ाना है तो एक विकेट उन्हें और निकालना होगा।
20:33 PM आर अश्विन लेकर आए पारी का 7वां ओवर।
20:33 PM शमी ने दिए मात्र 2 रन, पावरप्ले में हैदराबाद ने बनाए मात्र 27 रन। यह आईपीएल 2019 में हैदराबाद का पावरप्ले में सबसे न्यूनतम स्कोर है।
20:27 PM मोहम्मद शमी लेकर आए पावरप्ले का आखिरी ओवर।
20:25 PM चौका! पहली पांच गेंदें अच्छी लेंथ पर डालने के बाद अंकित राजपूत लेथ से भटके और वॉर्नर के पैर पर गेंद डाल बैठे। वॉर्नर ने इसका फायदा उठाते हुए लेग साइड में जड़ दिया चौका। यह वॉर्नर की पारी का पहला चौका है। वॉर्नर और शंकर अब 8-8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
20:22 PM लगातार अपना तीसरा ओवर डालते हुए अंकित राजपूत।
20:20 PM पहली गेंद पर एक रन देने के बाद शमी ने डेविड वॉर्नर से अगली पांच गेंदें डॉट करवाई। डेविड वॉर्नर को ऐसे शांत रखना बहुत बड़ी बात है।
20:18 PM पारी का चौथा ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी, और पहली तीन गेंदों पर उन्हें अच्छा खासा स्विंग मिला है।
20:16 PM अंकित राजपूत का एक और शानदार ओवर इस बार दिए मात्र 6 रन। अभी तक पंजाब के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है।
20:12 PM अंकित राजपूत लेकर आए पारी का दूसरा ओवर।
20:10 PM चौका! ओवर की आखिरी फुल लेथ डिलिवरी पर विजय शंकर ने कवर ड्राइव लगाकर बटौरे चार रन। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का यह पहला चौका है। इस सीजन में पहली बार हैदराबाद की इतनी धमी शुरुआत रही है।
20:09 PM ओवर की चौथी गेंद पर मुजीब को मिली सफलता, बेयरस्टो ने पकड़ा अश्विन को कैच, एक रन बनाकर लौटे पवेलियन।
20:06 PM मुजीब उर रहमान लेकर आए पारी का दूसरा ओवर।
20:05 PM अंकित राजपूत की शानदार गेंदबाजी, पहले ओवर से दिए मात्र 3 रन। ऐसी शुरुआत चाहती थी पंजाब की टीम।
20:03 PM अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए अंकित राजपूत, अभी तक उन्होंने 4 गेंदों पर मात्र 3 ही रन दिए हैं।
19:00 PM वाइड बॉल से की अंकित राजपूत ने गेंदबाजी की शुरुआत।
19:57 PM पंजाब की टीम के साथ मैदान पर उतरे सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो। अंकित राजपूत करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।
19:57 PM मोहाली के मैदान पर किंग्स इलेवन ने अपने पिछले 6 मुकाबले जीते हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनका रिकॉर्ड खराब रहा है। इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ 5 में से 4 मैच में जीत हासिल की है।
19:44 PM ये है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन।
19:32 PM किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का निर्णय, टीम में मुजीब और अंकित राजपूत की हुई एंट्री
19:23 PM मैदान पर पिच देखते हुए डेविड वॉर्नर।
19:21 PM भांगड़ा करते हुए मैदान पर पहुंचे क्रिस गेल।
पंजाब को पिछले मैच में चेन्नई ने जहां 22 रनों से मात दी थी वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने 40 रनों से हराया था। पिछले मैच की गलतियों से दोनों टीमों को काफी कुछ सीखना होगा और आज एक दूसरे को कड़ी टक्कर देनी होगी। मैच रात 8 बजे शुरु होगा और टॉस 7:30 बजे होगा।