इंडिया vs श्रीलंका, T20: भारत ने 7 विकेट से जीता एकलौता टी 20
भारत ने श्रीलंका को एकलौते टी20 मैच में 7 विकेट से हराते हुए श्रीलंका में अपना स्कोर 9-0 कर लिया।
कोलंबो: भारत ने श्रीलंका को एकलौते टी20 मैच में 7 विकेट से हराते हुए श्रीलंका में अपना स्कोर 9-0 कर लिया। इससे पहले भारत 3 टेस्ट और 5 वनडे अपने नाम कर चुका है। एकलौते टी 20 मैच में कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 54 गेंद पर 82 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। कोहली के अलावा मनीष पांडे ने भी 51 रन की शानदार पारी खेली।
इससे पहले श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 171 रन का लक्ष्य रखा था। मेज़बान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। श्रीलंका के लिए मुनावीरा ने 53 और प्रियांजन ने 40 (नाबाद) रन बनाए जबकि भारत के लिए चहल ने तीन और यादव ने दो विकेट लिए।
इसके पहले बारिश की वजह से मैच देरी से शुरु हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फ़ैसला किया। वनडे सिरीज़ में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें एकलौते टी-20 मैच में भी अपनी बादशाहत बरकरार रखने पर होंगी। इस मैच में टीम इंडिया का टारगेट दौरे का अंत 9-0 के साथ करने का होगा। टीम इंडिया ने टेस्ट में श्रीलंका पर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद 5 वनडे मैचों की सिरीज़ 5-0 से अपने नाम की। श्रीलंका दौरे पर भारतीय बल्लेबाज शानदार लय में नजर आ रहे हैं। खुद कप्तान विराट कोहली टीम को फ्रंट से लीड कर रहे हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या ने भी अहम मौकों पर अपनी उपयोगिता साबित की है। वहीं टी 20 में अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल भी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
मेजबान टीम की कोशिश भारत के खिलाफ इस दौर पर पहली जीत हासिल करने की होगी। टी-20 में श्रीलंका पहली बार अपने नए कप्तान उपुल थरंगा की कप्तानी में उतरेगी। जुलाई में एंजेलो मैथ्यूज के कप्तानी से हटने के बाद थरंगा को वनडे और टी-20 में टीम की कमान सौंपी गई है। थंरगा के अलावा टीम की बल्लेबाजी में मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, सीकुगे प्रसन्ना और दिलशान मुनावीरा पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं टीम में लेग स्पिनर जैफ्री वेनडरसे, तेज गेंदबाज इसुरु उदाना, विकुम संजया और सुरंगा लकमल को टीम में जगह मिली है। इन सभी पर भारत की मजबूत बैटिंग लाइन अप को जल्द से जल्द धवस्त करने की चुनौती होगी।
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनी, पांडे, केदार जाधव, धोनी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बूमराह, यज़ुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।
श्रीलंका : उपुल थंरगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, दासुन शनका, अकिला धनंजय, इसुरु उदाना, सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, अशान प्रियांजन।
लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स:- मनीष पांडे ने जड़ा अर्धशतक, 36 गेंदों में बनाए 51 रन
- भारत ने जीता इकलौता टी20 मैच, श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
- नए बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी
- बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन टाइम नहीं कर पाए. लॉग ऑन की दिशा में कैच आउट हुए, विराट ने 54 गेंद में 82 रन बनाए
- टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, कोहली हुए आउट
- टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मैकलम के 1006 रन को पीछे छोड़ा
- मैच टीम इंडिया की मुट्ठी में, जीत के लिए चाहिए 29 रन
- भारत को जीत के लिए 38 गेंदों में 46 रन चाहिए
- विराट कोहली ने जड़ा टी 20 करियर का 16वां अर्धशतक
- विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे किए
- विराट और मनीष की शानदार बल्लेबाजी जारी, दबाव में श्रीलंका
- टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, राहुल आउट हुए, शनाका ने शानदार कैच लिया, प्रसन्ना को मिला विकेट
- विराट कोहली नए बल्लेबाज, कोहली का 50वां टी 20 मैच
- मलिंगा ने रोहित शर्मा को आउट किया. मलिंगा ने थोड़ी शॉर्ट गेंद की रोहित ने पुल की कोशिश की लेकिन टाइम नहीं कर पाए, तिसारा परेरा ने आसान कैच लिया
- भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 9 रन बनाकर हुए आउट
- मैथ्यूज का पहला ओवर महंगा साबित हुआ. ओवर में 12 रन बने
- लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे
- उडाना ने 19 वें ओवर में बूमराह की बॉल पर दो चौके लगाकर बहुमूल्य रन जोड़े. श्रीलंका ने पार किया 150 का आंकड़ा.
- काफी देर की ख़ामोशी के बाद लगा छक्का, उठाना ने भुवी की बॉल पर मिड विकेट पर लगाया छक्का
- टी20 मैच बले ही तेज़ रन बनाने का खेल हो लेकिन यहां भी हाथ में विकेट होना ज़रुरी होता है.
- प्रसन्ना आउट, यादव की बॉल पर कैच हुए, श्रीलंका 134/7 (16.4 ओवर)
- श्रीलंका 15 ओवर के बाद 118/6, प्रियंजन 18, प्रसन्ना 3
- शनाका आउट, चहल की बॉल पर हुए lbw, खाता भी नहीं कोल पाए.
- थिसारा परेरा आउट, चहल ने किया बोल्ड, 11 रन बनाए, श्रीलंका 113/5
- थिसारा परेरा का चहल पर गगनचुंबी चक्का.
- थिसारा परेरा हैं नये बल्लेबाज़.
- मुनावीरा आउट, कुलदीप की बॉल पर हुए बोल्ड. शार्ट बॉल पर पुल लगाने की कोशिश लेकिन बैट हाथ से छूट गया और बोल्ड हो गया. 29 बॉल पर 53 रन बनाए, श्रीलंका 99/4
- अक्षर पटेल ने अपने दूसरे ओवर में 8 रन दिए.
- श्रीलंका 10 ओवर के बाद 90/3.
- प्रयांजन ने यादव की चार बॉलों के बाद आख़िरकार छक्का लगा ही दिया.
- मुनावीरा के साथ प्रियांजन हैं जो अभी स्टंप होते बाल बाल बचे.
- मुनावीरा का एक और छक्का, लग रहा है मानो उन्हें सिर्फ एक शॉट खेलना आता हो...छक्का. अब तक पांच चौके ऐर चार छक्के लगा चुके हैं.
- इस बीच मुनावीरा का आक्रमण जारी, चहल पर फिर जड़ दिया एक छक्का
- कुलदीप का अच्छा पहला ओवर, सिर्फ दो रन दिए. श्रीलंका हालंकि अच्छी रफ़्तार से रन बना रही है लेकिन विकेट भी गिर रहे हैं.
- मैथ्यूज़ आउट, धोनी की बिजली की रफ़्तार की स्टंपिंग का नतीजा, थर्ड अंपायर ने दिया आउट, श्रीलंका 6.3 ोवर के बाद 62/3
- डिकवेला आउट, बूमराह की बॉल पर innovative शॉट खेलने की खोशिश में बोल्ड हो गए. श्रीलंका 47/2
- मुनावीरा 9 बॉल पर 21 रन बना चुके हैं.
- बॉलिंग में परिवर्तन, चहल को दी बॉल लेकिन पहली ही बॉल पर मुनावीरा ने पहेल लॉंग ऑफ पर फिर ब़लर के सिर के ऊपर सेर छक्का लगाया.
- नये बल्लेबाज़ मुनावीरा ने आते ही दो चौके जड़ दिए, इरादे साफ रन बनाते रहे भले ही विकेट गिरें
- थरंगा आउट, भुवी की पहली बॉल पर चौका लगाकर अगली ही बॉल पर बोल्ड हो गए. 5 रन बनाए. श्रीलंका 23/1
- पांचवी बॉल पर भी वही शॉट रिपीट किया और नतीजा भी वही चौका. बूमराह का मंहगा ओवर, 15 रन दिए.
- बूमरहा की तीसरी बॉल पर डिकवेला ने फ़्लिक कर चौका लगाया, चौथी बॉल को को रिवर्स शॉट से स्लिप के ऊपर से सीमा पार पहुंचाया.
- दूसरे छोर से बूमराह को बॉल थमाई गई है.
- भुवी का पहला कसा हुआ ओवर, सिर्फ़ चार रन दिए.
- दोनों टीमें मैदान पर. डिकवेला और कप्तान थरंगा पारी की शुरुआत कर रहे हैं. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं पहला ओवर.
- पिच का अंपायर ने निरीक्षण किया और अब मैच 7:40 पर शुरु होगा। बारिश के बावजूद मैच 20-20 ओवर के ही होने सी संभावना है।
- 7 बजे पिच और मैदान का निरीक्षण होगा