धर्मशाला: श्रीलंका को टेस्ट सिरीज़ में 1-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया रविवार को यहां तीन मैचों की वनडे सिरीज़ के पहले मैच में एक बार फिर श्रीलंका के सामने होगी. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है इसलिए उनकी जगह कप्तानी की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दो महीने के दौरे की तैयारी के लिये इस सिरीज़ को पूरी संजीदगी से ले रही है। पांच जनवरी से शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं।
टीम मैनेजमेंट के मुताबिक, दोनों टीमों के खिलाड़ी शुक्रवार और शनिवार को दो सेशन में प्रैक्टिस करेंगे। यह डे-नाइट मैच था लेकिन ओस पड़ने के कारण मैच का समय बदल दिया गया है. मैच सुबह 11.30 बजे शुरू होगा हालांकि, ओस पड़ने के समय तक 80 प्रतिशत मैच खेला जा चुका होता है इसलिए ओस का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ), शिखर धवन, जसप्रीत बूमराह, यज़ुवेंद्र चहल, धोनी, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, सिद्दार्थ कौल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अश्रर पटेल, हार्दिक पंड्या, अजंक्य रहाणे, मनीष पांडे.
श्रीलंका : उपुल थरंगा (कप्तान), दुशमंथा चमीरा, अकीला धनंजय, विश्व फ़र्नांडो, वानिंदु हसारंगा, निरोशन डिकवेला, दनुष्का गुनाथिलाका, लासिथ मलिंगा, कुशाल मेंडिस, दिलशान मुनावीरा, थिसारा परेरा, मलिंडा पुष्पकुमारा, लक्क्षन संदाकन, एंजलो मैथ्यूज़, कुशाल परेरा, मिलिंडा सिरीवर्दना, लाहिरु थिरिमाने
मैच शुरु होने का समय
सिरीज़ का पहला वनडे मैच सुबह 11.30 बजे शुरु होगा। ये मैच धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेला जाएगा.
इस चैनल पर होगा मैच का लाइव टेलीकास्ट
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports1/HD और Doordarshan पर होगा
लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग
सभा मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी
हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए यहां लॉगिन करें
हिंदी में लाइव स्कोर, अपडेट और विश्लेषण के लिए आप www.khabarindiatv.com पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आप लाइव स्कोर और मैच के अपडेट्स देख सकते हैं।
Latest Cricket News