A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs Sri Lanka (लाइव क्रिकेट स्कोर): बारिश की भेंट चढ़ा खेल का दूसरा दिन, कल 9:15 पर शुरु होगा मैच

India vs Sri Lanka (लाइव क्रिकेट स्कोर): बारिश की भेंट चढ़ा खेल का दूसरा दिन, कल 9:15 पर शुरु होगा मैच

बारिश के कारण भारत और श्रीलंका के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का भी खेल प्रभावित हुआ. भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 17 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा.

Eden Gardens, Kolkata- India TV Hindi Eden Gardens, Kolkata

कोलकता: लगातार हो रही बारिश की वजह से मैच के दूसरे दिन का खत्म रद्द कर दिया गया है. भारत का स्कोर 5 विकेट पर 74 रन है. पुजारा 47 और साहा 6 रन बनाकर नाबाद है.दूसरे दिन भारत के दो विकेट गिरे. अब तक कुल 21 ओवर का खेल ही हो पाया है. कल सुबह सवा नौ बजे तीसरे दिन का खेल शुरु होगा. आज भारत ने कल के स्कोर 17/3 के आगे खेलना शुरु किया लेकिन सबसे पहले रहाणे (4) और फिर अश्विन (4) सस्ते में आउट हो गए. इन दोनों के विकेट शनका ने लिए. कल लकमल ने तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया था. अब सारा दारोमदार पुजारा और साहा पर है.

दूसरे दिन भारत ने पारी शुरू की लेकिन भोजनकाल से पहले ही बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ गया। इसके बाद समय से पहले ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। दूसरे सत्र में बारिश रुक-रुककर आती रही और खेल न होने की स्थिति को देखते हुए दिन अंपायरों ने दिन का खेल समाप्ति की घोषणा कर दी। 

 

क्रिकेट लाइव अपडेट्स

  • ईडन गार्डन्स पर बारिश शुरू हो चुकी है. खेल रुक गया है. खिलाड़ी वापस लौट रहे हैं कवर्स मैदान पर आ चुके हैंभारत 74/5, पुजारा 47, साहा 6
  • करुणारत्ने ने 6 गेंदों में दिए 12 रन भारत का स्कोर 73/5
  • साहा ने खोला खाता, करुणारत्ने की बॉल पर मारा चौका.
  • भारत का स्कोर 31वें ओवर में 66/5
  • करुणारत्ने   की बॉल पर पुजारा ने फिर मारा चौका
  • गमगे की बॉल पर साहा ने कोई रन नहीं बनाया.
  • 29 ओवर के बाद भारत 61/5
  • करुणारत्ने की बॉल पर पुजारा ने मारा चौका.
  • 28 ओवर के बाद भारत 55/5
  • भारत 27 ओवर के बाद 54/5
  • लकमल की जगह गमगे को फिर लगाया गया

​अश्विन आउट...शनका को मिली दूसरी सफलता...ऑफ स्टंप से काफी दूर गेंद पर अश्विन ने शॉट खेला और पॉइंट की पोजिशन पर फील्डर ने आसान सा कैच पकड़ लिया. चार रन पर अश्विन आउट हुए. भारत के पांच विकेट गिरे.

  • ​चौका...पुजारा ने शनका की बॉल पर फिर लगाया चौका, बॉल ऊपर थी और पुजारा ने स्ट्रेट ड्राइव किया

रहाणे आउट...शनका की ऑफ़ स्टंप की बॉल से की छेड़छाड़, बाहरी किनारा और विकेट के पीछे कैच, 4 रन बनाए, भारत 30/4

  • भारत 16 ओवर के बाद 30/3, पुजारा 17, रहाणे 4
  • चंडीमल शनका से ही बॉलिंग करवा रहे हैं हालंकि पिछले ओवर में उन्होंने दो चौके दिए थे और बल्लेबाज़ को परेशान भी नहीं किया.

​चौका...आख़िरकार लकमल की गेंद पर पहली बार रन मिले, चौके के साथ रहाणे ने भी खाता खोला

​फिर चौका...वही गेंद और पुजारा का वही शॉट

​चौका....शनका की सामने पड़ी गेंद को पुजारा ने ड्राइव किया, लॉंगऑफ़ पर चार रन

  • गमगे की जगह शनका को लगाया गया है
  • लकमल बॉलिंग कर रहे हैं, सामने हैं रहाणे
  • खिलाड़ी मैदान पर. गमगे अपना कल का ओवर ख़त्म करेंगे. कल उन्होंने पांच गेंदे की थी जब खराब रौशनी की वजह से खेल रोकना पड़ा. उनके सामने पुजारा है.

  • आज सारा दारोमदार कल के नाबाद बल्लेबाज़ पुजारा और रहाणे पर होगा. अगर उन्होंने पहला सेशन बिना विकेट खोए निकाल लिया तो शायद भारत मैच में वापसी कर ले.
  • आज 98 ओवर फेंकने की कोशिश की जाएगी.
  • बारिश की वजह से कल महज 11.5 ओवर हो पाए थे. आज भी बारिश का पूर्वानुमान तो है लेकिन सबुह से बारिश हुई नहीं है. उम्मीद है कि आज 9 बजकर 15 मिनट पर दूसरे दिन का खेल शुरू हो जाएगा.

Latest Cricket News