LIVE CRICKET SCORE, इंडिया vs श्रीलंका, लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया
थिरिमाने और एंजलो मैथ्यूज़ की हाफ़ सेंचुरी की मदद से श्रीलंका ने आज यहां वनडे सिरीज़ के पांचवे और अंतिम मैच में भारत के सामने 239 का लक्ष्य रखा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.4 ओवर सभी विकेट गवां दिए।
कोलंबो: थिरिमाने और एंजलो मैथ्यूज़ की हाफ़ सेंचुरी की मदद से श्रीलंका ने आज यहां वनडे सिरीज़ के पांचवे और अंतिम मैच में भारत के सामने 239 का लक्ष्य रखा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.4 ओवर सभी विकेट गवां दिए। भुवनेश्वर ने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट लिए। एक समय श्रीलंका का अच्छा स्कोर था और लग रहा था वह 280-90 का स्कोर खड़ी करेगी लेकिन उसने अंतिम 6 विकेट 54 रन पर खो दिए। थिरिमाने और एंजलो के अलावा कप्तान थरंगा (48) ने भी अच्छी बैटिंग की।
दूसरी तरफ धोनी वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग (100) करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए।
श्रीलंका ने आज यहां भारत के खिलाफ वनडे सिरीज़ के पांचवे और आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। भारत सिरीज में 4-0 की बढ़त ले चुकी है। भारतीय टीम आज होने वाले सीरीज के आखिरी मैच में इतिहास रचने के मुहाने पर खड़ी है। अगर भारत यह सीरीज जीत जाता है तो वह श्रीलंका में 5-0 से पहली बार सीरीज जीतने का रिकार्ड अपने नाम दर्ज करेगा। इस मैच से पहले हालांकि भारत के लिए एक बुरी खबर है। उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी बीमार मां को देखने के लिए स्वेदश लौटेंगे। वह आज टीम के साथ नहीं होंगे।
दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए भारत की जीत लगभग तय लग रही है क्योंकि श्रीलंका इस पूरी सीरीज में उसके आगे कहीं भी नजर नहीं आई। इससे पहले खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारत ने मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया था। भारत ने इससे पहले अपने घर में 2014-15 में श्रीलंका को 5-0 से हराया था। इसके साथ ही भारत दूसरी बार विदेशी जमीं पर 5-0 से जीत हासिल करने का रिकार्ड भी अपने नाम कर सकता है। इससे पहले भारत ने विराट कोहली की ही कप्तानी में जिम्बाब्वे को 2013 में 5-0 से हराया था।
कोहली इस मैच में एक और शतक लगाते हैं तो वह पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे। आखिरी मैच में कोहली टीम में बदलाव कर सकते हैं और बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। धवन के न होने से टीम में एक बदलाव तो संभव है। ऐसे में कोहली , धवन की जगह रोहित के साथ अजिंक्य रहाणे से पारी की शुरुआत करा सकते हैं।
संभावित टीमें:
भारत :भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बूमरा, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका : उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, लाहिरू थिरिमाने, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), मिलिंदा श्रीवर्दने, विश्वा फर्नाडो, दिलशान मुनावीरा, मालिंदा पुष्पाकुमारा, अकिला धनंजय, वानिडु हासारंगा।
क्रिकेट समाचार: लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:
- जाधव ने लगाई शानदार फिफ्टी। भारत 211/3।
- 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 209/3। कोहली 95, जाधव 49 पर नाबाद।
- 39वें ओवर में 200 के पार हुआ भारत।
- 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 185/3। कोहली 89, जाधव 33 पर नॉटआउट।
- 32 ओवर के बाद भारत 162/3। कोहली 74, जाधव 25 पर नाबाद।
- 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 147/3। कोहली 70, जाधव 14 पर नाबाद।
- 27 ओवर के बाद भारत 139/3। कोहली 67, जाधव 9 पर नॉटआउट।
- भारत का तीसरा विकेट गिरा। मनीष पांडेय 36 रन बनाकर आउट। भारत 128/3।
- 23वें ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने चौका लगाकर पूरा किया वनडे में अपना 45वां अर्धशतक।
- 20वें ओवर में भारत के 100 रन पूरे। कोहली 46, पांडेय 27 पर नाबाद। भारत 100/2।
- 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/2। कोहली 34, पांडेय 21 पर नॉटआउट।
- 15 ओवर के बाद भारत 74/2। विराट कोहली 31 और मनीष पांडेय 16 पर नाबाद।
- भारत का दूसरा विकेट गिरा। रोहित शर्मा 16 रन बनाकर आउट। भारत 29/2
- रहाणे आउट, मलिंगा की बॉल पर टॉप ऐज निकला, थर्डमैन पर कैच हुए, भारत 17/1
- दूसरे छोर से फ़र्नांडो बॉलिंग कर रहे हैं. मलिंगा के ओवर में अजंक्य रहाणे के ख़िलाफ़ lbw के लिए DRS लिया गया लेकिन फ़ैसला भारत के पक्ष मे श्रीलंका के DRS ख़त्म.
- मलिंगा की पहली बॉल ऑफ स्टंप के बाहर, रोहित ने पंच किया, 2 रन.
- भारतीय पारी की शुरुआत, रोहित शर्मा और अजिंक्या रहाणे क्रीज़ पर. बॉल मलिंगा के हाथ में.
- श्रीलंका ऑलआउट 238 (49.4 ओवर) फ़र्नांडो नाबाद 7
- श्रीवर्दने आउट, भुवनेश्वर का चौथा विकेट
- पुष्पाकुमारा आउट, बूमरा ने किया बोल्ड, श्रीलंका 228/8 (46.5 ओवर)
- धनंजय आउट, चहल की बॉलिंग पर धोनी ने किया स्टंप. श्रीलंका 212/7 (45 ओवर)
- हासारंगा रन आउट आउट, श्रीलंका 205/6
- मैथ्यूज़ आउट, कुलदीप को मिली पहली सफलता, श्रीलंका 194/5
- थिरिमाने आउट, भुवनेश्वर की बॉल पर हुए बोल्ड, थर्डमैन पर खेलने की कोशिश में विकेट पर खेल गए, श्रीलंका 185/4, भुवनेश्वर का तीसरा विकेट, मैथ्यूज़ नॉट आउट 53
- भुवलेश्वर भी वापस आक्रमण पर, अब तक दो विकेट ले चुके हैं.
- बूमरा वापस आक्रमण पर
- श्रीलंका 35 ओवर के बाद 168/3
- चहल की बॉल पर मैथ्यूज़ के खिलाफ़ lbw की अपील अंपायर ने की ख़ारिज, कोहली ने लिया DRS. नॉट आउट
- चहल कसी हुई गेंदबाज़ी कर रहे हैं, पांच ओवर में सिर्फ़ 17 रन दिए हैं.
- श्रीलंका 15 ओवर के बाद 88/3, थिरिमाने 15, मैथ्यूज़ 12
- कुलदीप यादव का एक और कसा हुआ ओवर, सिर्फ दो रन दिए.
- बूमरा का शानदार ओवर, सिर्फ एक रन दिया, थिरिमाने को परेशान किया.
- कुलदीप का अच्छा पहला ओवर, लाइन और लैंथ अच्छी रही, 4 सिंगल्स दिए.
- थरंगा के आउट होने के बाद अनुभवी एंजलो मैत्यूज़ आए हैं क्रीज़ पर.
- कुलदीप यादव को लगाया गया है आक्रमण पर.
- थरंगा आउट, बूमरा ने आते ही विकेट के पीछे कैच करवाया, थरंगा दो रन से अर्दशतक बनाने से चूके, श्रीलंका 63/3
- बॉलिंग में परिवर्तन, बूमरा को लगाया अटैक पर
- शार्दुल ने अपने 4 ओवर में 38 रन दिए हैं।
- शार्दुल का मंहगा ओवर, 8वें ओवर में दिए 17 रन. थरंगा ने जमाए तीन चौके.
- थिरिमाने हैं नये बल्लेबाज़
- मुनावीरा आउट, भुवनेश्वर को मिली दूसरी सफलता, कोहली ने मिड विकेट पर पकड़ा शानदार कैच, श्रीलंका 40/2
- थरंगा बेहतरीन फॉार्म में नज़र आ रहे हैं। अपने 29 के स्कोर में अब तक पांच चौके लगा चुके हैं। ख़ासकर शार्दुल के खिलाफ़ आक्रामक हैं।
- शार्दुल ठाकुर 10 नंबर की जर्सी पहने हुए हैं। आपको बता दें कि इस नंबर की जर्सी सचिन तेंदुलकर पहना करते थे। इसे लेकर शार्दुल को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया गया था।
- दिलशान मुनावीरा हैं नये बल्लेबाज़
- डिकवेला आउट, भुवनेश्वर की स्लो बॉल से चकमा का गए, भुवी को ही कैच थमा बैठे, भुवनेश्वर का सिरीज़ का पहला विकेट, श्रीलंका 14/1
- शार्दुल ठाकुर दूसरे छोर से बॉलिंग कर रहे हैं, थरंगा ने उनका भी स्वागत चौके के साथ किया.
- थरंगा ने चौका लगाकर अपना खाता खोला
- दोनों टीमें मैदान पर, डिकवेला फेस करेंगे भुवनेश्वर को. डिकवेला के साथ कप्तान उपल थरंगा हैं.
- एक बुरी ख़बर ये है कि आज बारिश रुक रुककर होगी.
- बारिश की वजह से मैच देरी से शुरु होगा. ख़बरों के अनुसार बारिश अब रुक गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं. ढाई बजे हो सकता है टॉस.
-