CRICKET SCORE, इंडिया vs श्रीलंका, लाइव क्रिकेट स्कोर: 40 ओवर के बाद भारत 186/4
लासित मलिंगा और फ़र्नांडो ने एक-एक विकेट झटककर टीम इंडिया को ढकेला बैकफ़ुट पर. पहले मलिंगा ने धवन को बोल्ड किया फिर फ़र्नांडो ने कोहली को अपना शिकार बनाया.
पल्लेकेले: लासित मलिंगा और फ़र्नांडो ने एक-एक विकेट झटककर टीम इंडिया को ढकेला बैकफ़ुट पर. पहले मलिंगा ने धवन को बोल्ड किया फिर फ़र्नांडो ने कोहली को अपना शिकार बनाया. इसके पहले श्रीलंका ने वनडे सिरीज़ के तीसरे मैच में भारत के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा मेज़बान ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 217 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से थिरिमाने ने सबसे अधिक 80 रन बनाए जबकि टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बूमरा ने पांच विकेट लिए। इसके पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन 28 के स्कोर तक आते आते उसके दो विकेट गिर गए। इसके बाद ओपनर चांदीमल और थिरिमाने ने स्कोर को 100 तक पहुंचाया लेकिन तभी चांदी मल आउट हो गए। थिरिमन भी सेंचुरी बनाने से चीक गए और 80 पर आउट हो गए।
बारिश की वजह से भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच रुर गया है। बारिश आने के पहले श्रीलंका ने 47 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन बना लिए थे। इसके पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन 28 के स्कोर तक आते आते उसके दो विकेट गिर गए। इसके बाद ओपनर चांदीमल और थिरिमाने ने स्कोर को 100 तक पहुंचाया लेकिन तभी चांदी मल आउट हो गए। थिरिमन भी सेंचुरी बनाने से चूक गए और 80 पर आउट हो गए।
भारतीय टीम की नज़रें 5 मैचों की सिरीज़ अपने नाम करने पर है जबकि मेजबान टीम प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से खेल रही है। भारत ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। श्रीलंका को 2019 विश्व कप में जगह बनाने के लिए कम से कम दो मैच जीतने हैं वर्ना उसे विश्व कप के क्वालिफ़ाई करने के लिए बाक़ी चार टीमों से भिड़ना पड़ेगा। विराट कोहली ऐंड कंपनी ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। यह मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी मैदान पर दूसरा मैच खेला गया था जिसमें भारत ने नाटकीय ढंग से जीत हासिल की थी। अकिला धनंजय के 6 विकटों की बदौलत श्रीलंका ने एक समय भारत का स्कोर 131 रनों पर 7 विकेट कर दिया था, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 100 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर भारत ने श्रीलंका के मुंह से जीत छीन ली थी।
टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या।
श्रीलंका: चमारा कापुगेदरा (कप्तान), दिनेश चंडीमल, लाहिरू थिरिमाने, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), मिलिंगा श्रीवर्दना, दुशमंथा चामीरा, विश्वा फर्नाडो, अकिला धनंजय, कुशल मेंडिस।
क्रिकेट समाचार: लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:
- 40 ओवर के बाद भारत 186/4। रोहित 114, धोनी 45 रन बनाकर नॉटआउट।
- रोहित शर्मा ने जड़ी सेंचुरी। भारत 35 ओवर में 160/4। रोहित 100 धोनी 33 पर नाबाद।
- धनंजय ने लिया एक और विकेट। केदार जाधव 0 पर आउट।
- केदार जाधव हैं नये बल्लेबाज़.
- स्पिनर धनंजय ने अपने पहले ही ओवर में लिया विकेट, राहुल आउट, भारत 61/3
- अकिला धनंजय को लगाया गया है बॉलिंग पर जिन्होंने दूसरे मैच में छह विकेट लिए थे.
- भारत 10 ओवर के बाद 35/2, रोहित 21, लोकेश 4
- बॉलिंग में एर और परिवर्तन, मैथ्यूज़ को सौंपी बॉल.
- बॉलिंग में परिवर्तन, मलिंगा की जगह चमीरा को लगाया.
- लोकेश राहुल साथ देने आए रोहित का जो 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- कोहली आउट, फ़र्नाडो की बॉल पर चामीरा ने पकड़ा शानदार कैच, 3 रन बनाए, भारत 19/2
- धवन ने शरीर के पास कट करने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट का भीतरी किनारा लेकर स्टंप पर लग गई.
- धवन आउट, मलिंगा ने किया बोल्ड, भारत 9/1. मलिंगा के वनडे में 299 विकेट. कोहली हैं नये बल्लेबाज़.
- दूसरे छोर से धवन ने फ़्रनाडो की पहली ही बॉल पर चौका लगाकर अपना खाता खोला.
- भारतीय पारी शुरु, मलिंगा के सामने रोहित शर्मा.
- चमीरा रन आउट, श्रीलंका 210/9
- सिरिवर्दना आउट, बूमरा ने लिया पांचवा विकेट, श्रीलंका 201/8, सिरिवर्दना ने बनाए 29 रन.
- धनंजय आउट, बूमरा ने लिया अपना चौथा विकेट, श्रीलंका 191/7 (45.5 ओवर)
- कापुगेदेरा आउट, अक्षर की बॉल पर हुए बोल्ड, श्रीलंका 181/6
- थिरिमाने आउट, बूमरा की बॉस पर मिड विकेट पर कैच दे बैठे, बूमरा को मिली तीसरी सफलता, 80 रन बनाए. श्रीलंका 159/5
- मैथ्यूज़ आउट, जाधव ने किया lbw, 11 रन बनाए. श्रीलंका 138/4, थिरिमाने 67, कापुगेदेरा 1
- श्रीलंका 32 ओवर के बाद 125/3
- श्रीलंका 30 ओवर के बाद 113/3
- चांदीमल आउट, पंड्या ने करवाया कैच, 36 रन बनाए, श्रीलंका 100/3 (25.4)
- अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में 3 रन दिए। चांदीमल और थिरिमाने अब काफ़ी बेहतर खेल रहे हैं.
- चांदीमल, थिरिमाने के बीच 50 रन की साझेदारी, श्रीलंका 78/2 (20), चांदीमल 28, थिरिमाने 29
- चांदीमल के दाएं अंगूठे में चोट लग गई है लेकिन मरहम पट्टी के बाद खेलने को तैयार.
- श्रीलंका 15 ओवर के बाद 54/2, थिरिमाने 10, चांदीमल 23
- बॉलिंग में दो परिवर्तन, चहल और हार्दिक पंड्या आक्रमण पर
- बूमरा के ख़िलाफ़ थिरिमाने हर तरह की मुश्किलों में, कई बार बीट हुए.
- थिरिमाने हैं नये बल्लेबाज़.
- मेंडिस आउट, दूसरी स्लिप पर रोहित ने पकड़ा शानदार कैच, बूमरा को मिली दूसरी सफलता, श्रीलंका 28/2
- कुशल मेंडिस हैं नये बल्लेबाज़. बूमरा का विकेट मैडन ओवर.
- डिकवेला आउट, श्रीलंका 18/1
- डिकवेला के ख़िलाफ़ lbw की ्अपील, अंपायर ने नकारी, इंडिया ने DRS लिया.
- डिकवेला के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने आउट दिया लेकिन DRS में नॉटआउट, बॉल लेग स्टंप से बाहर थी.
- श्रीलंका 3 ओवर के बाद 18/0, डिकवेला 13, चांदीमल 3.
- दूसरे छोर से जसप्रीत बूमरा बॉलिंग कर रहे हैं। भुवनेश्वर ने अपने पहले ओवर में 6 रन दिए.
- रोशन डिकवेला के साथ नये ओपनर पार्टनर चांदीमल हैं। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार बॉलिंग की शुरुआत कर रहे हैं.