A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs Australia 2nd ODI : कंगारुओं को 50 रन से हराकर वनडे का बादशाह बनी टीम इंडिया

India vs Australia 2nd ODI : कंगारुओं को 50 रन से हराकर वनडे का बादशाह बनी टीम इंडिया

India vs Australia 2nd ODI Live Match:कुलदीप यादव की टमत्कारिक हैट्रिक की बदोलत टीम इंडिया ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 50 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वनडे रैंकिंग के शिखर पर पहुंच गई है।

Ind vs Aus, 2nd odi- India TV Hindi Ind vs Aus, 2nd odi

कोलकता: कुलदीप यादव की टमत्कारिक हैट्रिक की बदोलत टीम इंडिया ने आज यहां ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 50 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वनडे रैंकिंग के शिखर पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 253 रन बनाने थे लेकिन उसके सारे बल्लेबाज़ 43.1 ओवर में 202 पर आउट हो गए. कुलदीप के अलावा भुवनेश्वर ने भी तीन विकेट लिए जबकि पंड्या और चहल के खाते में दो-दो विकेट गए. ऑस्टेरेलिया की तरफ से स्टोइनिस ने नाबाद 62 रन बनाए। कप्तान स्मिथ ने भी 59 रन की पारी खेली. भारत पांच मैचों की सिरीज़ में 2-0 से आगे हो गया है.

क्रिकेट समाचार: लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:
  • रिचर्डसन आउट....भारत ने दूसरा वनडे 50 रन से जीता. इसी के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे.​

  • स्टाइनिस ने चहल पर जड़ा छक्का लेकिन कंगारु लड़ाई लगभग हार चुकेे हैं.
  • पाड्या की गेंदपर कूल्टर-नाइल ने उन्ही को कैच थमाया और 8 रन बनाकर आउट हुए. 
  • स्टाइनिस 41 रन बनाकर अकेले संघर्ष कर रहे हैं. उनके साथ नायल हैं जो 8 रन बनाकर खेल रहे है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 64 बॉल पर 72 रन बनाने हैं लेकिन उसेक सिर्फ़ दो बल्लेबाज़ बाकी हैं.
  • टीम इंडिया आज अगर जीतती है तो कोहली की कप्तानी में यह उसकी लगातार 10 वीं जीत होगी और कोहली सबसे ज्यादा लगातार जीत हासिल करने वाले कप्तान बन जाएंगे. इससे पहले  यह रिकॉर्ड धोनी के नाम है जिनकी कप्तानी में भारत ने 9 जीत हासिल की थीं.
  • कुलदीप यादव की हैट्रिक, कमिंस का कैच धोनी ने पकड़ा.
  • एश्टन एगर आउट, कुलदीप को मिला लगातार दूसरा विकेट, गेंद एशटन एगार के पैड से टकराई अपील हुई और अंपायर ने आउट दिया. 
  • मैथ्यू वेड आउट, कुलदीप की बॉल पर बोल्ड हो गए, ऑस्ट्रेलिया 148/6
  • मैथ्यू वेड हैं नए बल्लेबाज़.
  • स्मिथ आउट, पंड्या की ऑफ स्टंप के बार के बाउंसर को हुक करने की कोशिश में डीप स्क्वैयर लेग पर पकड़े गए.
  • कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर के 100 वें मैच में 18वां अर्ध शतक लगाया है.
  • स्टाइनिस ने यादव की बॉल पर लगाया खूबसूरत चौका. कुलदीप लेग पर ज़्यादा बॉल डाल रहे है.
  • स्टोइनिस का चौका, लेग स्टंप पर थी बॉल, फ़्लिक किया और बॉल सीमा रेखा के पार.
  • हार्दिक पंड्या को फिर आक्रमण पर लगाया गया है.
  • भारत को चौथी सफलता मिली, ग्लेन मैक्सवेल को वापस भेजा है चहल और धोनी की जोड़ी ने, कमाल की गेंद थी चहल की, लेकिन उससे भी बेहतरीन विकेटकीपिंग धोनी की, चहल की गेंद पर चकमा खा गए मैक्सवेल, धोनी ने फुर्ती से स्टंप गिरा दिए, मैक्सवेल 14 रन बनाकर आउट
  • कप्ताव स्टीव स्मिथ अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं, अगर वो टिके रहते हैं तो टीम इंडिया के लिए मुसीबत हो सकती है।
  • विस्फोटक बल्लेबाज हैं मैक्सवेल, अपने बेखौफ अंदाज के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनके साथ समस्या शॉट सलेक्शन की है। बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं लेकिन हर दो तीन गेंद बाद बड़े शॉट लगाने की आदत है।
  • गेंदबाजी में परिवर्तन, एक छोर से बुमराह को लगाया है
  • 20वें ओवर में कुलदीप की लगातार दो गेंदों में मैक्सवेल ने जड़े दो छक्के
  • नए बल्लेबाज आए हैं ग्लेन मैक्सवेल
  • भारत को मिली तीसरी सफलता, चहल ने लिया ट्रेविस हेड का विकेट, हेड ने 39 गेंदों में बनाए 39 रन, चहल की फुलटॉस गेंद को सीधे मनीष पांडे के हाथों कैच दे बैठे
  • चहल और कुलदीप ने बनाया स्मिथ और हेड पर दबाव
  • कुलदीप यादव की गेंदों को पढ़ नहीं पा रहे हैं ट्रेविस हेड
  • कोहली ने दूसरे एंड से भी लगाया स्पिनर, युजवेन्द्र चहल कर रहे हैं गेंदबाज
  • भुवी और बूमराह की तरह पंड्या कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं, तीन ओवर में 24 रन दे चुके हैं.
  • कोहली ने लगाया स्पिन आक्रमण, चहल को सौंपी बॉल.
  • ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 38 ओवर में 192 रन बनाने हैं.
  • हार्क पंड्या की बॉल पर स्मिथ की शानदार ऑफ़ ड्राइव, चार रन. इसके बाद लॉंग ऑन पर एक और चौका.
  • ऑस्ट्रेलिया 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 47 रन बना चुकी है. पिछले पांच ओवरों में एक विकेट ज़रूर गिरा है लेकिन 37 रन भी बने हैं यानी कंगारू जरूरी रन गति को ध्यान में रख कर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
  • कप्तान कोहली एक और विकेट की उम्मीद में भुवनेश्वर से अभी भी ओवर करवा रहे हैं.
  • बॉलिंग में परिवर्तन, हार्दिक पंड्या को मोर्चे पर लगाया गया. ट्रेविस हेड और कप्तान स्मिथ 16 -16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
  • जीवनदान मिलने के बाद स्मिथ का पहले मिड विकेट पर फिर ऑफ़ साइड पर चौका
  • भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर ट्रेविस हेड के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप में गई लेकिन रोहित शर्मा ने आसान सा कैच छोड़ दिया.​
  • नए बल्लेबाज आए हैं ट्रैविस हेड
  • वार्नर आउट, भुवी की बाहर जाती बॉल को खेलने की कोशिश में स्लिप में रहाणे को कैच थमा बैठे, सिर्फ़ 1 रन बनाए. भुवी का दूसरा विकेट. ऑस्ट्रेलिया 9/1
  • भुवनेश्वर और बूमराह दोनों ही बॉल स्विंग करा रहे हैं.
  • स्मित को चार रन, बॉल बैट का किनारा लेकर स्लिप से सीमा पार चली गई.
  • क्रीज़ पर हैं कप्तान स्टीव स्मिथ, अपना 100वां वनडे खेल रहे हैं.
  • कार्टराइट आउट, भुवनेश्वर ने किया बोल्ड, 1 रन बनाया, ऑस्ट्रेलिया 2/1
  • बूमराह ने अपने पहले ओवर में कार्टराइट को काफ़ी परेशान किया. दो-तीन बार स्विंग से बीट किया.
  • दूसरे छोर से जसप्रीत बूमराह बॉलिंग कर रहे हैं. पहली ही बॉल पर कार्टराइट को बीट किया. पहले वनडे में कार्टराइट को बोल्ड किया था.
  • भुवनेश्वर का अच्छा पहला ओवर, सिर्फ़ एक रन दिया. भुवी को पिच से स्विंग भी मिल रही है.
  • ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरु. कार्टराइट को भुवनेश्वर बॉलिंग कर रहे हैं.
  • भारत ने निर्धारित 50 ओवर में दस विकेट खोकर 252 रन बनाए.
  • बूमराह ने लगाया चौका, भारत के 250 रन पूरे
  • पंड्या आउट, बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉंग ऑन पर कैच आउट, 20 रन बनाए, भारत 246/9
  • बूमराह का आड़ा तेड़ा शॉट लेकिन विकेट के पीछे चार रन
  • कुलदीप आउट, मैथ्यूज़ ने कमाल का कैच पकड़ा, बिना खाता खोले आउट, भारत  239/8
  • कुलदीप यादव हैं नए बल्लेबाज़
  • भुवनेश्वर का ऊंचा शॉट लेकिन स्मिथ ने कैच छोड़ दिया लेकिन दूसरी बार भुवी कैच आउट हो गए.
  • बारिश रुक गई है और कवर्स हटाए जा चुके हैं, ग्राउंड को सुखाने की कवायद चल रही है.
  • भारत का रन रेट 4.99 प्रति ओवर है. 
  • स्टीव स्मिथ ने फुलटॉस गेंद पर पांड्या का कैच पकड़ा था लेकिन कमर के ऊपर गेंद थी लिहाजा इसलिए नो बॉल करार दी गई. इस बीच स्मिथ ने रन आउट
    भी करने की कोशिश की थी लेकिन अंपायर का मानना है कि कैच पकड़ने के बाद यह डेड गेंद हो गई थी लिहाजा हार्दिक पांड्या क्रीज पर सुरक्षित हैं और अब उन्हें एक फ्री हिट भी मिलेगा.
  • हार्दिक पंड्या का कैच पकड़ा लेकिन ्ंपायर ने लो बॉल क़रार दी और इस बीच बारिश भी शुरु हो गई, खेल रुका.
  • भारत 47 ओवर के बाद 233/6, भुवी 17, पंड्या 19
  • भुवनेश्वर का शॉट सीधे नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर हार्दिक पांड्या को लगा. टीम फिजियो मैदान पर आ चुके हैं.
  • अब भारतीय पारी के पांच ओवर बाक़ी हैं. हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार क्रीज़ पर हैं. क्या हार्दिक पंड्या की तिशी पारी देखने को मिलेगी? भारत का स्कोर हैं छह विकेट पर 223 रन.
  • एश्टन एगर मैदान से बाहर, गर्मी नहीं झेल पाए.
  • वनडे और टी 20 में हार्दिक पांड्या स्पिनर्स के खिलाफ हर 6.4 बॉल पर छक्का जड़ते हैं। अपने 19 छक्कों में 14 छक्के हार्दिक ने सीधे लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ के आर्क के बीचों बीच लगाए हैं।
  • पंड्या का कमिंस की बॉल पर करारा चौका, ज़रा पीछे हटे और ऑफ़ की तरफ लगाया शॉट
  • क्रीज़ पर हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार है.

  • नायल अभी तक तीन विकेट ले चुके हैं. पहले मैच में तीन विकेट लिए थे.
  • धोनी आउट, रिचर्डसन की बॉल पर कैच आउट हो गए, भारत के लिए बड़ा झटका, सिर्फ 5 रन बना पाए, भारत 204/6
  • कोहली आउट, नायल ने किया बोल्ड, कट करने की कोशिश में बोल्ड हो गए. अपने 31वें शतक से 8 रन से चूक गए. भारत 197/5
  • धोनी हैं नए बल्लेबाज़
  • जाधव आउट, नाइल की बॉल पर कैच आउट हो गए, नाइल का दूसरा विकेट, 24 रन बनाए, भारत 186/4 (35.3 ओवर)
  • स्टोइनिस की गेंद पर केदार जाधव का पॉइंट के ऊपर से छक्का. भारतीय पारी का पहला छक्का. जाधव-कोहली के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी हुई.
  • जाधव का जवाबी हमला, एगर की दो बॉल पर दो चौके
  • एश्टन एगर के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं भारतीय बल्लेबाज, उनके खिलाफ अभी तक कदमों का इस्तेमाल करके शाट्स नहीं लगाए
  • 31 ओवर में भारत का स्कोर 150 रन के पार
  • 6 रन प्रति ओवर बनते रहे तो 270 तक जाएगा भारत का स्कोर
  • केदार जाधव आए हैं कप्तान कोहली का साथ देने जो 64 रन बनाकर खेल रहे हैं.
  • केन रिचर्डसन वापस आक्रमण पर. कोहली पहली बॉल पर लगा दिया फ़्लिक करके चौका.
  • मनीष पांडे आउट, एगर की बॉल पर बोल्ड हो गए, सिर्फ 3 रन बनाए, भारत 131/3
  • कुल्टर-नाइल को वापस आक्रमण पर लगाया गया. 25 ओवर के बाद भारत दो विकेट पर 124 रन.​
  • मनीष पांडे हैं नए बल्लेबाज़
  • रहाणे रन आउट...थर्ड अंपायर ने दिया फ़ैसला, दूसरा रन लेने में देरी की और विकेटकीपर ने रन आउट कर दिया, 55 रन बनाए, भारत  121/2
  • रहाणे का भी अर्धशतक, 62 बॉलों पर 6 चौकों की मदद से पूरा किया अर्धशतक
  • विराट कोहली का अर्धशतक। 68 गेंदों पर कोहली ने अपने वनडे करियर का 45 अर्धशतक पूरा किया.​
  • 19 वें ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर कोहली ने बेहतरीन चौका जड़कर स्कोर को आगे बढ़ाया. 35 रन पर पहुंच चुके हैं कप्तान कोहली. 
  • रहाणे और कोहली के बीच 51 रन की साझेदारी हो चुकी है.
  • कप्तान स्मिथ ने मोर्चे पर लगाया एश्टन एगर को लगाया, स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं.
  • भारत 13 ओवर के बाद 64/1. रहाणे 31, कोहली 23
  • ईडन गार्डन्स में पिछले पांच मैचों में औसत स्कोर 311 रहा है.
  • यहां गर्मी बहुत पड़ रही है. मैथ्यू वेड कुछ दिक़्कत में दिख रहे हैं.
  • स्टोइनिस की बॉल पर कोहली के बैट ने बाहरी किनारा लिया लेकिन कोई नुकसान नही. कोहली कभी क्रीज़ के अंदर तो कभी बाहर खेल रहे हैं. इसका मक़सद गेंदबाज़ की लय बिगाड़ना है.
  • बॉलिंग में एक और परिवर्तन, स्टोिनिस को लगाया गया है. पिछले मैच में दो विकेट लिए थे.
  • कोहली ने रिचर्डसन के पहले ोवर में दो चौके लगाए. भारत 9 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 43 रन.
  • कोहली का चौका, किसी फ़ील्डर के पास रोकने का कोई मौक़ा नही, बॉल गोली की तरह सीमा रेखा के पार.
  • बॉलिंग में परिवर्तन, केन रिचर्डसन को लगाया गया है. रिचर्डसन को फ़ॉकनर की जगह टीम में रखा गया है. ज़्यादा अनुभव नही है.
  • रहाणे का एक और चौका, ऑफ़ स्टंप के कुछ बाहर थी बॉल, रहाणे ने बल्ले का मुंह खोला और बस बॉल को दिशा दे दी. आठ ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 34 रन.​
  • पैट कमिंस का मेडन ओवर. कोहली को लगातार ऑफ़ स्टंप के बाहर ललचा रहे थे लेकिन कोहली झांसे में नही आए.
  • छह ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर है एक विकेट के नुकसान पर 26 रन. आउट होने वाले बल्लेबाज़ हैं रोहित शर्मा.
  • कोलकता में पिछले IPL सीज़न में तेज़ गेंदबाज़ों ने 16.4 के स्ट्राइक रेट से 61 विकेट लिए थे जबकि स्पिनर्स ने 23 के स्ट्राइक रेट से 24 विकेट लिए थे.
  • कमिंस भी कोहली को ऑफ़ स्टंप के बाहर खिला रहे हैं.
  • लेकिन इस बार नायल के ओवर के अंतिम बॉल पर रहाणे ने कवर्स पर शानदार चौका लगाया.
  • नाइल रहाणे को ऑफ़ स्टंप के बाहर लगातार परेशान कर रहे हैं, एक दो बार खुशकिस्मत रहे कि बैट ने बाहरी किनारा नहीं लिया.
  • रोहित शर्मा आउट, नायल के ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शार्मा उन्ही को कैच थमा बैठे. सात रन बनाए. भारत 19/1 
  • इसी मैदान पर रोहित ने वनडे क्रिकेट की सबसे  बड़ी यानी 264 रन की पारी खेली है.
  • रहाणे ने भी  जड़ा चौका, सिर्फ़ टाइमिंग से बॉल पहुंचाई सीमा रेखा के पार.
  • रोहित शर्मा ने ईढन गार्डन्स पर पिछले 9 मैचों में खेल के सभी फड़र्मेट्स (फ़र्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20) में 113.42 की औसत और 99.87 के स्ट्राइक रेट से 794 रन बनाए हैं।
  • रोहित शर्मा का शानदार कवर ड्राइव, 4 रन
  • कमिंस अपने दूसरे ओवर के साथ तैयार, पहले ओवर में काफ़ी रफ़्तार निकाली थी.
  • नायल का अच्छा ओवर, सिर्फ़ दो रन दिए. ज़्यादातर ऑफ़ स्टंप पर खिलाई गेंद.
  • कूल्टर नायल दूसरा ओवर कर रहे हैं। पहले मैच में तीन विकेट लिए थे। रहाणे हैं सामने.
  • भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे मैदान पर।
  • वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि इस विकेट पर तेज़ गेंदबाज़ी करने में मज़ा आएगा। 280 का स्कोर अच्छा रहेगा। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करनी चाहिए।
  • पिछले 10 वनडे मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 1 मैच में जीत दर्ज की है वो भी 2016 में आयरलैंड के खिलाफ। अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास में कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत का दर 10% नहीं रहा।
  • ​दोनों टीमों का नेशनल एंथम हुआ।
  • 2010 के बाद से ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 में 6 मैच जीते।
  • पहला ओवर में भारत का स्कोर 3/0

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर, हार्दिक पंड्या, भुवनेर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा। 

आस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, मैथ्यू वेड विकेटकीपर, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस,  ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोईनिस, एश्टन एगर। 

Latest Cricket News