A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs South Africa, 3rd T20I: फाइनल मुकाबले को 7 रन से जीतकर भारत ने सीरीज जीती

India vs South Africa, 3rd T20I: फाइनल मुकाबले को 7 रन से जीतकर भारत ने सीरीज जीती

भारत ने 3 मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाया।

विराट कोहली- India TV Hindi विराट कोहली

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे और फाइनल मैच में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला। टीम इंडिया ने मुकाबले को 7 रनों से जीतकर सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। दक्षिण अफ्रीका में भारत की ये लगातार दूसरी सीरीज जीत है। इससे पहले टीम ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाया था। 173 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवरों में 165/6 का स्कोर ही बना सकी।

Latest Cricket News

Live updates : Live Crciket Score, India Vs South Africa, 3rd T20

  • 12:58 AM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका 20 ओवरों में 165/6 का स्कोर ही बना सकी।

  • 12:58 AM (IST)

    भारत ने इसके साथ ही सीरीज पर किया कब्जा

  • 12:57 AM (IST)

    टीम इंडिया ने मुकाबले को 7 रनों से जीता

  • 12:45 AM (IST)

    मेजबान टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत

  • 12:42 AM (IST)

    रोमांचक मैच में पहुंचा फाइनल मैच

  • 12:31 AM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट गिरे, मॉरिस आउट

  • 12:27 AM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट गिरे, डुमिनी आउट

  • 12:25 AM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका के 100 रन पूरे

  • 12:21 AM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बढ़ता जा रहा है

  • 12:11 AM (IST)

    भारत को मिली तीसरी सफलता, क्लासेन आउट

  • 12:04 AM (IST)

    जे पी डुमिनी ने 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़े

  • 11:57 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 50 के पार पहुंचा

  • 11:55 PM (IST)

    सुरेश रैना ने डेविड मिलर को आउट किया

  • 11:55 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रका का दूसरा विकेट गिरा

  • 11:46 PM (IST)

    भारतीय गेंदबाज बेहतरन गेंदबाजी कर रहे हैं

  • 11:46 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पा रहे हैं

  • 11:37 PM (IST)

    भारतीय गेंदबाज बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं

  • 11:33 PM (IST)

    भारतीय गेंदबाज और फील्डर मेजबान टीम पर दबाव डाल रहे हैं

  • 11:29 PM (IST)

    भुवनेश्वर कुमार ने हैंड्रिक्स को धवन के हाथों कैच कराया

  • 11:28 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रका का पहला विकेट गिरा, हैंड्रिक्स आउट

  • 11:24 PM (IST)

    भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई शुरुआत

  • 11:19 PM (IST)

    रीजा हैंड्रिक्स और डेविड मिलर ओपनिंग करते हुए

  • 11:18 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका की पारी का आगाज

  • 11:09 PM (IST)

    भारत की तरफ से शिखर धवन ने (46), सुरेश रैना ने (43) रनों की पारी खेली।

  • 11:09 PM (IST)

    भारत ने 20 ओवरों में 7 खोकर 172 रन बनाए। 

  • 11:04 PM (IST)

    भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 173 का लक्ष्य

  • 11:02 PM (IST)

    दिनेश कार्तिक भी सातवें विकेट के रूप में आउट हुए

  • 10:58 PM (IST)

    भारत का छठा विकेट गिरा, पंड्या आउट

  • 10:55 PM (IST)

    कार्तिक ने दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए

  • 10:54 PM (IST)

    दिनेश कार्तिक ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा

  • 10:52 PM (IST)

    भारत का पांचवां विकेट गिरा, धोनी आउट

  • 10:51 PM (IST)

    धोनी ने चौका लगाकर भारत का स्कोर 150 के पार पहुंचाया

  • 10:50 PM (IST)

    आखिरी दो ओवर का खेल बाकी है

  • 10:46 PM (IST)

    आखिरी 3 ओवर का खेल बाकी है और भारत को तेजी से रन बनाने होंगे

  • 10:41 PM (IST)

    धोनी और पंड्या की विस्फोटक जोड़ी क्रीज पर है

  • 10:38 PM (IST)

    भारत को लगा चौथा झटका, धवन भी अर्धशतक से चूके

  • 10:36 PM (IST)

    शिखर धवन अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं

  • 10:26 PM (IST)

    मनीष पांडे को जूनियर डाला ने कैच आउट कराया

  • 10:26 PM (IST)

    भारत का तीसरा विकेट गिरा, मनीष पांडे आउट

  • 10:22 PM (IST)

    भारत के 100 रन पूरे

  • 10:18 PM (IST)

    मनीष पांडे और शिखर धवन भारत के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए

  • 10:12 PM (IST)

    सुरेश रैना 43 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए

  • 10:11 PM (IST)

    रैना अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं

  • 9:58 PM (IST)

    भारत का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है

  • 9:57 PM (IST)

    सुरेश रैना, शिखर धवन ने पारी संभाली

  • 9:44 PM (IST)

    सुरेश रैना ने क्रीज पर आते ही बेहतरीन शॉट लगाए

  • 9:38 PM (IST)

    जूनियर डाला ने रोहित शर्मा को आउट किया

  • 9:38 PM (IST)

    भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित आउट

  • 9:22 PM (IST)

    रोहित शर्मा का बयान: टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हम दौरे का अंत जीत के साथ करना चाहते हैं। पिच पर थोड़ी घास दिखाई दे रही है और इसी कारण हमने 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की सोची है। विराट कोहली की पीठ में तकलीफ है और उन्हें आराम की जरूरत थी इसलिए वो आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।'

  • 9:11 PM (IST)

    दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला है

  • 9:10 PM (IST)

    भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

  • 9:05 PM (IST)

    विराट कोहली फाइनल मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं

  • 9:03 PM (IST)

    दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

  • 9:02 PM (IST)

    फाइनल मुकाबले में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं

  • 9:01 PM (IST)

    आज का मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का है

  • 8:58 PM (IST)

    विराट कोहली की कप्तानी में भारत अब तक एक भी सीमित ओवरों की सीरीज नहीं हारा है

  • 8:58 PM (IST)

    सीरीज का पहला मैच भारत जबकि दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता था

  • 8:57 PM (IST)

    दोनों टीमों का इरादा जीत से कम कुछ भी नहीं होगा

  • 8:57 PM (IST)

    थोड़ी देर में टॉस होने वाला है

  • 6:16 PM (IST)

    सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज रात 9.30 बजे से शुरु होगा। अबतक दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं।