पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रन से हराया
पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने चौथे दिन ही भारत को 72 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही भारत के लगातार टेस्ट मैच जीतने का सिलसिला भी टूट गया। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दोनों ओपनरों ने सधी हुई शुरुआत दी। धवन और विजय ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। हालांकि इस दौरान दोनों दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने असहज दिख रहे थे। आखिरकार दोनों की जोड़ी को तोड़ा फिलैंडर ने। फिलैंडर ने धवन (16) को आउट कर भारत को पहला झटका दे दिया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने विजय के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया ही था कि विजय (13) भी दूसरे विकेट के रूप में चलते बने। टीम के स्कोर में अभी 9 रन और जुड़े थे कि पुजारा (4) भी पवेलनयन लौट गए। 39 रनों पर 3 विकेट गिर जाने के बाद कोहली और रोहित ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने स्कोर को 60 के पार पहुंचा दिया। जब लगने लगा कि कोहली आज बड़ी पारी खेलेंगे तभी उन्हें फिलैंडर (28) रन बनाकर आउट हो गए।कोहली जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 71/4 था।
इसके बाद तो विकेटों की झड़ी ही लग गई और टीम का स्कोर 82/7 हो गया। इस दौरान टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (10), हार्दिक पंड्या (1), रिद्धिमान साहा (8) के विकेट खोए। आखिर में भारत का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं सका और पूरी टीम सिर्फ 135 रनों पर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में फिलैंडर ने 6 विकेट लिए।
लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट
- दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से धोया
- जीत से 1 विकेट दूर दक्षिण अफ्रीका
- टीम इंडिया को लगा 8वां झटका, अश्विन 37 रन बनाकर आउट
- अश्विन और भुवनेश्वर ने दिखाया दम, दोनों के बीच 8वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी
-
टीम इंडिया पर मंडराया हार का खतरा, टी तक 7 विकेट गिरे
-
टीम इंडिया को लगा 7वां झटका, साहा 8 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया का स्कोर 82/6
भारत का 6 वां विकेट गिरा,हार्दिक भी आउट हुए टीम का स्कोर 76/6
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी आउट हुए, भारत का 5 वां विकेट गिरा, टीम इंडिया 76/5
रोहित शर्मा को मिला बड़ा जीवनदान, कैच छूटा
दक्षिण अफ्रीका को बड़ी कामयाबी मिली, कप्तान विराट कोहली 28 रन बनाकर आउट हुए
कप्तान विराट कोहली आउट करार दिए गए, रिव्यू लेने के बाद भी अंपायर ने नहीं बदला फैसला। इस तरह से भारत को कप्तान विराट कोहली के रूप में चौथा झटका लगा है।
भारत को जीत के लिए 208 रन बनाने हैं और टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए है। कप्तान विराट कोहली 28 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं रोहित शर्मा।
कप्तान विराट कोहली का शानदार चौका, टीम इंडिया का स्कोर 70/3
कप्तान विराट कोहली 22 और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं,टीम इंडिया 65/3
विराट कोहली ने शानदार तरीके से 4 और रन बनाए इस तरह से टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 58 रन हो गया है। विराट कोहली 20 गेंदो पर 20 रन बना चुके हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक दौर में पहुंच गया है,टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 3 प्रमुख विकेट खो चुकी है और कप्तान विराट कोहली 15 और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को इस मैच को जीतने के लिए 208 रनों का टारगेट मिला है ऐसे में इस जोड़ी पर बहुत कुछ निर्भर करता है कि दोनों मैच को किस तरफ ले जाते हैं। अगर इन दोनों बल्लेबॉजों ने थोड़ा संयम दिखाते हुए अच्छी बल्लेबॉजी करते हुए एक अच्छी साझेदारी कर दी तो मैच पर भारत की झोली में जा सकता है।
-
टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, चेतेश्वर पुजारा 4 रन बनाकर आउट
-
-
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, विजय 13 रन बनाकर आउट
-
DRS ने एक बार फिर मुरली विजय को बचाया. इस बार फ़िलैंडर की बॉल पर कॉट बिहाइंड की अपील हुई, अंपायर ने आउट दिया लेकिन DRS ने बचाया.
-
धवन आउट....मॉर्कल की अछाल वाली बॉल पर स्लिप परर कैच...16 रन बनाए. इंडिया 30/1
-
अगर इंडिया आज का दिन बग़ैर ज़्यादा विकेट खोए निकाल देता है तो उसके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी.
-
चौका...फिलैंडर की बॉल पर धवन के बैट का मोटा बाहरी किनारा, स्लिप से चार रन
-
इंडिया के लिए एक-एक न महत्वपूर्ण है. शिखर धवन और मुरली विजय 30-40 रन बना लेते हैं तो दबाव साउथ अफ्रीका पर आ जाएगा.
-
चौका....मुरली ने मॉर्कल की बॉल पर कवर्स पर लगाया शानदार चौका. इससे उनके आत्ममविश्वास को काफ़ी मिलेगी
-
फ़िलैंडर की बॉल पर विजय lbw हो गए थे लेकिन DRS में बच गए. बॉल स्टंप के ऊपर से जा रही थी.
-
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया, विजय और धवन क्रीज पर
-
-
दक्षिण अफ्रीका 130 रन पर ऑल आउट
-
भारत को जीत के लिए चाहिए 208 रन
-
-
टीम इंडिया को मिली नौवीं सफलता, भुवनेश्वर ने लिया मोर्ने मोर्कल का विकेट
-
-
टीम इंडिया को मिली 8वीं सफलता, भुवनेश्वर ने लिया केशव महाराज का विकेट
-
-
टीम इंडिया की मैच में पकड़ मजबूत, भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
-
भारत को मिली 7वीं सफलता, शमी ने लिया फिलेंडर का विकेट
-
-
मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, सचिन और भज्जी ने बढ़ाया हौसला
-
-
भारत को मिली छठी सफलता, क्वांटन डी कॉक को बुमराह ने भेजा पवेलियन
-
-
-
-
टीम इंडिया को मिली 5वीं सफलता, बुमराह ने लिया डु प्लेसिस का विकेट
-
शुरुआती झटकों से बैकफुट पर दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया मजबूत स्थिति में
-
-
भारत को मिली चौथी सफलता, शमी ने रबाडा को भेजा वापस
-
-
-
भारत को मिली तीसरी सफलता, शमी ने अमला को भेजा पवेलियन
-
चौथे दिन खेल शुरु, अमला और रबाडा क्रीज पर
-
अब से कुछ ही देर बाद चौथे दिन का खेल शुरु होने वाला है। भारतीय टीम चाहेगी दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके देकर बैकफुट पर धकेले।