IND vs SA 1st ODI Live : बारिश के कारण रद्द हुआ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला वनडे मैच
न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत के लिए मैदान पर उतरेगी।
नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। मुकाबले से पहले बारिश ने मैदान पर खलल डाली है जिस वजह से टॉस में देरी हो गई है। न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है। साउथ अफ्रीका की 2019 विश्व कप के बाद से सभी प्रारूपों में सात सीरीज के बाद यह पहली सीरीज जीत थी। मेजबान भारत को इस सीरीज में अपने स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। रोहित अभी भी काल्फ इंजुरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं। रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। रोहित के न होने से कप्तान विराट कोहली पर बल्लेबाजी में अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी, जो न्यूजीलैंड दौरे पर विफल रहे थे और कोहली की विफलता के कारण ही भारत को वनडे और टेस्ट में कीवी टीम के हाथों मात खानी पड़ी थी। लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में थे। अब उनके पास इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका होगा।
Live updates : Live Cricket Score India vs South Africa 1st ODI Ball By Ball Updates
- March 12, 2020 5:30 PM (IST) Posted by Shubham Pandey
रद्द हुआ मैच
बारिश और फिर मैदान में पानी भरने के चलते भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच रद्द कर दिया गया है। पिछले दिन भी यहाँ भारी वर्षा हुई थी जिसके चलते मैदान में पानी भरा हुआ था। इतना ही नहीं पिछले साल सितम्बर में खेले जाने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच भी इसी मैदान पर बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। जिसके चलते दूसरी बार साउथ अफ्रीका की टीम धर्मशाला के मैदान में खेलने से वंचित रही। अगला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को खेला जाएगा।
- March 12, 2020 4:41 PM (IST) Posted by Vanson Soral
ग्राउंड पर अभी भी कवर मौजूद
धर्मशाला में बूंदाबांदी जारी है। मैदान अभी भी पूरी तरह कवर से ढका हुआ है।
- March 12, 2020 2:49 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
कट ऑफ टाइम 6:30 बजे का है उससे पहले 20-20 ओवर का मैच हो सकता है।
- March 12, 2020 2:38 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
इंस्पेक्शन हो चुका है, टॉस कुछ ही देरी में होगा।
- March 12, 2020 2:26 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
मैदान से धीरे-धीरे कवर्स हटाए जा रहे हैं, लेकिन पिच पर अभी भी कवर्स है। देखते हैं अंपायर्स अब कब इंस्पेक्शन के लिए मैदान पर उतरते हैं।
- March 12, 2020 1:55 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
बारिश रुक चुकी है लेकिन पूरे मैदान पर कवर्स बिछे हुए हैं। कवर्स हटने के बाद मैदान को सुखाया जाएगा और फिर इंस्पेक्शन के बाद अंपायर मैच पर फैसला लेंगे।
- March 12, 2020 1:46 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
बारिश रुकी!
बारिश रुक चुकी है, लेकिम मैदान पर अभी भी काले बादल मंडरा रहे हैं।
- March 12, 2020 1:24 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
- March 12, 2020 1:18 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
- March 12, 2020 12:58 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
- March 12, 2020 12:58 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
- March 12, 2020 12:54 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
मैदान गीला होने की वजह से टॉस में देरी, इंस्पेक्शन 1:15 पर होगा।
- March 12, 2020 12:09 PM (IST) Posted by Lokesh Khera
नमस्कार! भारत और साउथ अफ्रीका के बीच धर्मशाला में पहला वनडे मैच खेला जाना है और वहां बारिश के बादल मंडरा रहा है। टॉस 1 बजे होना है, लेकिन हो सकता है इसमें देरी हो।